सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के 'सूर्यगढ़ पैलेस' में शादी रचाकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो चुके हैं। सामने आई कपल की वेडिंग फोटोज में दोनों मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। कियारा ने पन्ना और हीरे के ज्वेलरी को चुना था, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया था। इसके अलावा यह कियारा का चूड़ा और कलीरा था, जिस पर फैंस की निगाहें टिक गईं। अब हमें आखिरकार कलीरा डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा द्वारा कस्टमाइज्ड कलीरों की डिटेल्स मिली हैं। आइए आपको बताते हैं।
मृणालिनी चंद्रा ने दुल्हन कियारा आडवाणी के लिए कलीरे को कस्टमाइज किया था और अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स में उन्होंने फैंस को कियारा के कलीरों को करीब से दिखाया है। इसमें कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी के ट्रिंकेट्स और एलिमेंट्स को दिखाया गया है। इतना ही नहीं, इसमें कपल के नाम के पहले अक्षर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के दिवंगत पालतू डॉगी ऑस्कर के लिए भी एक स्मृति शामिल है। कियारा के ब्राइडल कलीरों का क्लोज़-अप साझा करते हुए मृणालिनी चंद्रा ने लिखा, “खूबसूरत @kiaraaliaadvani के लिए हमारा सिग्नेचर लवस्टोरी कलीरा हर तरह से जादुई था! इसमें स्टार्स, मून, कपल के नाम के पहले अक्षर और तितलियों के बीच, एक प्यारे पालतू जानवर के लिए एक विचारशील समर्पण है। एक पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन, थोड़ा प्यार और शरारत है। इस कलीरे में पूरा दिल है। कियारा, आप एक अविश्वसनीय म्यूज हैं और एक दुल्हन के रूप में एक सपने की तरह दिखती हैं! हमें आपका चूड़ा और कलीरा बनाना बहुत पसंद आया और आपके बड़े दिन के लिए कला के हमारे काम में आपको देखने के लिए हम बिल्कुल खुश हैं! हम सभी @kalirasbymrinalichandra की ओर से ढेर सारा प्यार।” ऐसा लगता है कि सिद्धार्थ और कियारा का पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन रोम है, क्योंकि उनमें से एक ट्रिंकेट पर 'रोम' लिखा हुआ है, जिसमें एक लिफाफा लटका हुआ है। नीचे दिया गया वीडियो देखें!
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी 2023 की देर रात अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं। वेडिंग आउटफिट की बात करें, तो कियारा आडवाणी ने अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से एम्प्रेस रोज़ लहंगा चुना था। वह अपने आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही थीं, जिसमें बारीक कढ़ाई की गई थी। कियारा की वेडिंग ड्रेस की कढ़ाई गुंबदों और रोमन वास्तुकला के शहर के लिए उनके विशेष प्रेम से प्रेरित है। इसके अलावा, हम पूरे आउटफिट को स्वारोवस्की क्रिस्टल से एम्बेलिश्ड देख सकते हैं, जिसने दुल्हन की खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए थे। कियारा ने अपने लहंगे को मैचिंग हैवी एम्बेलिश्ड चोली और शाइन दुपट्टे के साथ पेयर किया था।
वहीं, सिद्धार्थ ने अपनी शादी के लिए मैटेलिक गोल्ड कलर की शेरवानी चुनी थी। उन्होंने अपने लुक को पोल्की ज्वेलरी 'रानीवाला 1881' के साथ पूरा किया था, जिसमें बेहद बारीक अनकट डायमंड जड़े हुए थे। अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, "अब हमारी स्थायी बुकिंग हो गई है, हम अपनी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।" कियारा आडवाणी ने इंगेजमेंट रिंग-मंगलसूत्र और सिंदूर किया फ्लॉन्ट, एक्ट्रेस को किस करते दिखे पति सिद्धार्थ। तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, आपको कियारा के वेडिंग कलीरे कैसे लगे? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।