400 करोड़ रुपए में बिका Dev Anand का आलीशान जुहू बंगला, उसकी जगह बनेगी 22 मंजिला इमारत

दिग्गज दिवंगत अभिनेता देव आनंद का मुंबई के पॉश इलाके जुहू में स्थित शानदार बंगला भारी कीमत पर बिका और उसकी जगह एक बहुमंजिला इमारत बनने जा रही है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

400 करोड़ रुपए में बिका Dev Anand का आलीशान जुहू बंगला, उसकी जगह बनेगी 22 मंजिला इमारत

देव आनंद (Dev Anand) भारतीय सिनेमा के उन रत्नों में से एक थे, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को एक युग परिवर्तन दिया। अभिनेता को उनके चार्मिंग लुक्स और शानदार अभिनय के लिए जाना जाता था। उनकी कुछ क्लासिक फिल्मों में 'गाइड', 'जॉनी मेरा नाम', 'ज्वेल थीफ', 'गैम्बलर' और 'हीरा पन्ना' समेत कई अन्य फिल्में शामिल हैं। अभिनेता के निजी जीवन के बारे में बात करें, तो देव आनंद ने 1954 में अभिनेत्री कल्पना कार्तिक से शादी की थी। कपल को एक बेटा सुनील और बेटी देविना हैं। साल 2011 में देव आनंद का 88 साल की उम्र में निधन हो गया था।

भारी कीमत पर बिका देव आनंद का जुहू बंगला

'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में जुहू के पॉश इलाके में स्थित देव आनंद का आइकॉनिक बंगला बेच दिया गया है। यह वह घर था, जहां अभिनेता ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने जीवन के लगभग 40 साल बिताए थे, खासकर अपने निजी जीवन के सुनहरे दौर के दौरान।

dev anand

बंगला एक रियल एस्टेट कंपनी को बेच दिया गया है, जिसके साथ सौदा हो चुका है और केवल मामूली कागजी कार्रवाई बाकी है। शहर के प्रमुख स्थानों में से एक में स्थित होने के कारण बंगले ने स्पष्ट रूप से 350- 400 करोड़ रुपए का भारी बिक्री मूल्य प्राप्त किया है। इसके अलावा, रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बंगले के ध्वस्त होने के बाद इसकी जगह एक नया 22 मंजिला टावर बनाया जाएगा। 

रिपोर्ट में कहा गया है, ''देव आनंद का जुहू बंगला एक रियल एस्टेट कंपनी को बेच दिया गया है। डील भी हो चुकी है और कागजी कार्रवाई चल रही है। इसे लगभग 350-400 करोड़ रुपए में बेचा गया है, क्योंकि यह इलाके के टॉप इंडस्ट्रियलिस्ट के लिए एक प्राइम लोकेशन पर है। इसकी जगह अब 22 मंजिल लंबा टावर बनाया जाएगा।''

Dev Anand

देखरेख की कमी के कारण बेचा गया देव आनंद का बंगला

'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट में दिवंगत अभिनेता के परिवार के एक करीबी सूत्र ने इतनी बड़ी संपत्ति बेचे जाने के पीछे का कारण भी बताया है। यह निर्णय दिवंगत अभिनेता की पत्नी और उनके बच्चों द्वारा जानबूझकर लिया गया, क्योंकि इसकी देखभाल करने और रखरखाव करने वाला कोई नहीं था। इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि दिवंगत अभिनेता की कुछ अन्य संपत्तियां, जिनमें उनका एक स्टूडियो भी शामिल है, पहले ही बेची जा चुकी हैं और इन सभी बिक्री से प्राप्त धन को देव आनंद की पत्नी कल्पना कार्तिक और बच्चे सुनील व देविना दोनों के बीच समान रूप से वितरित किया गया है। 

Dev Anand

रिपोर्ट में कहा गया है, ''उनके बेटे सुनील अमेरिका में रहते हैं, जबकि बेटी देविना मां कल्पना कार्तिक के साथ ऊटी में रहती हैं। मुंबई में संपत्ति की देखभाल करने वाला कोई नहीं है और इसलिए उन्होंने बंगला बेचने का फैसला लिया है। वास्तव में उन्होंने इसी कारण से महाराष्ट्र के पनवेल में भी कुछ संपत्ति बेची थी, इसमें एक सुनील को, दूसरी देविना को और तीसरी उनकी पत्नी कल्पना को दी गई थी। तो जुहू की संपत्ति के लिए भी सभी को हिस्सा मिलेगा।''

जब देव आनंद ने जुहू में अपने बंगले के निर्माण के बारे में की थी बात

उन दिनों देव आनंद ने अपनी एक मीडिया बातचीत के दौरान जुहू जैसे इलाके में एक घर बनाने के अपने फैसले पर बात की थी और कहा था जंगल से भरे क्षेत्र के शांत वातावरण ने उन्हें अपना घर बनाने के लिए आकर्षित किया था। खुद को अकेला बताते हुए देव आनंद ने कहा था कि उन्हें शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर रहना पसंद है और वह कहीं शांति से रहना चाहते हैं।

dev anand

सुरैया के साथ देव आनंद की मोहब्बत रह गई थी अधूरी, ये बात बनी थी रिश्ता खत्म होने की वजह। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, देव आनंद के जुहू बंगले के बिकने के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.