मलाइका ने समाज के दोहरे मानकों पर की बात, कहा- 'तलाकशुदा औरतों को अच्छी दृष्टि से नहीं देखा जाता'

हाल ही में, एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने समाज के दोहरे मानकों पर बात की है, साथ ही कहा है कि आज भी समाज में तलाकशुदा महिलाओं को अच्छी दृष्टि से नहीं देखा जाता। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

मलाइका ने समाज के दोहरे मानकों पर की बात, कहा- 'तलाकशुदा औरतों को अच्छी दृष्टि से नहीं देखा जाता'

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने ये साबित किया है कि उम्र बस एक नंबर है। 49 साल की उम्र में भी मलाइका का जलवा देखने लायक है और जब भी वह किसी पार्टी में शिरकत करती हैं, तो हर किसी की निगाहें उन पर टिकी रह जाती हैं। इन दिनों वह अपने अपकमिंग शो 'मूविंग विद मलाइका' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में, उन्होंने एक खास बातचीत में सोशल मीडिया पर मिलने वाली निगेटिविटी के बारे में बात की है।

malaika arora

मलाइका अरोड़ा अक्सर अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशन को लेकर भी सभी का ध्यान खींचती हैं। कपल अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री और क्यूट पलों से सभी का दिल जीत लेता है। मलाइका ने पहले एक्टर अरबाज खान से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है। हालांकि, दोनों ने 19 साल की अपनी शादी को साल 2017 में सौहार्दपूर्ण तरीके से खत्म कर दिया था।

malaika arora

(क्या मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर जल्द करेंगे शादी? एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लिखा था- 'मैंने हां कहा', देखें फोटो)

अब 'ETimes' के साथ हालिया बातचीत में मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर मिलने वाली निगेटिविटी के बारे में बात की। उन्होंने समाज के दोहरे मानकों के बारे में भी बात की। उसी के बारे में बात करते हुए मलाइका ने कहा कि आज महिलाओं को अपने लिए खड़ा होना चाहिए और अपने मन की बात कहनी चाहिए। इस बारे में और विस्तार से बताते हुए मलाइका ने कहा कि आज भी तलाकशुदा महिलाओं को अच्छी दृष्टि से नहीं देखा जाता है और इसे बदलने की जरूरत है। उनके शब्दों में, "मुझे लगता है कि आज की महिलाओं को अपने लिए अच्छी चीजों के बारे में मजबूती से खड़े होना चाहिए और अपनी बात को दृढ़ता से कहना चाहिए। यह ठीक है कि मैं अपनी लाइफ को जीऊं। मेरा मतलब है कि आज के दिन और उम्र में, तलाकशुदा महिलाओं, सिंगल माता-पिता, आदि को वास्तव में हीन भावना से देखा जाता है। आप जानते हैं, जब मैं कहती हूं कि गलत दृष्टि से देखा जाता है, तो हमेशा बहुत आलोचना होती है। कोई न कोई किसी किसी भी तरह का कमेंट करता है और मुझे लगता है हमें इसे बदलने की जरूरत है और फिर मैं बदलना चाहती हूं।"

malaika arora

इससे पहले, 'मसाला पत्रिका' के साथ एक साक्षात्कार में मलाइका ने अपने पूर्व पति अरबाज खान से अलग होने के बाद अपने जीवन के बारे में बात की थी। उसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया था कि वह अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुज़री थीं और उन्हें समाज से मिलने वाली प्रतिक्रियाओं के बारे में सोचना था। उन्होंने इस बारे में कहा था, "मैं अपने व्यक्तिगत संघर्षों से गुज़री थी। मैं अलगाव से गुज़री, मैं पारिवारिक दबावों से निपटने के लिए गुज़री, मैं इस बात से गुज़री कि मेरा बच्चा इससे कैसे निपटेगा, मैं इससे कैसे निपटूंगी, इस पर समाज का कैसा रिएक्शन होगा, क्या मैं काम कर पाऊंगी, क्या मैं सिर्फ अपने आप में सक्षम हो पाऊंगी। ये सभी विचार मेरे दिमाग में घूम रहे थे। मुझे लगता है कि शायद मेरे लिए यह मेरे जीवन में सबसे बुरा दौर था, क्योंकि यह मेरे जीवन में इतनी बड़ी उथल-पुथल थी। यह सिर्फ मैं व्यक्तिगत रूप से नहीं सोच रही थी, इसमें परिवार शामिल था, इसमें मेरा बच्चा शामिल था, इसमें कई अन्य पहलू भी शामिल थे।''

malaika arora

(जानें, क्या था अरबाज और मलाइका के तलाक की वजह?)

वैसे, ये तो सभी जानते हैं कि मलाइका और अरबाज ने अपने रिश्ते को एक अच्छे नोट पर सोहार्दपूर्ण तरीके से खत्म किया था। हालांकि, दोनों अलग होने के बाद भी अपने बेटे अरहान की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं। अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, "हमारे पास अब एक बेहतर बॉन्डिंग है। हम कहीं अधिक मेच्योर हैं। हम सिर्फ खुश, शांत लोग हैं। वह (अरबाज) एक अद्भुत व्यक्ति हैं, मैं कामना करती हूं कि उनके जीवन में सब अच्छा हो। कभी-कभी, लोग अद्भुत होते हैं, लेकिन वे एक साथ अच्छे नहीं होते हैं। बस हमारे साथ भी ऐसा ही है।"

malaika arora

फिलहाल, मलाइका के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.