Met Gala 2024: Isha Ambani के हैंड एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी गाउन को बनाने में लगे 10000 घंटे, जानें खासियत

बिजनेसवुमेन ईशा अंबानी ने इंटरनेशनल इवेंट 'मेट गाला 2024' में सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ अदजानिया और कॉट्यूरियर राहुल मिश्रा द्वारा डिजाइन किया गया साड़ी गाउन पहना। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Met Gala 2024: Isha Ambani के हैंड एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी गाउन को बनाने में लगे 10000 घंटे, जानें खासियत

ईशा अंबानी (Isha Ambani) एक माइंडेड बिजनेसवुमेन, प्यारी बेटी, लविंग वाइफ व केयरिंग मॉम होने के साथ ही एक फैशनिस्टा भी हैं, जो अक्सर अपने लुक से सभी को सरप्राइज करने को कोई मौका नहीं छोड़तीं। हाल ही में, उन्होंने 'मेट गाला 2024' इवेंट में अपना जलवा बिखेरा। वह फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा द्वारा डिजाइन की गई एक टाइमलेस बेस्पोक साड़ी गाउन में बेहद खूबसूरत दिखीं।

ईशा अंबानी ने 'मेट गाला 2024' में बिखेरा जलवा

मशहूर सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ अदजानिया और राहुल मिश्रा द्वारा डिजाइन किया गया हैंड एम्ब्रॉयडर्ड आउटफिट 'मेट गाला 2024' का ड्रेस कोड 'द गार्डन ऑफ टाइम' पर बेस्ड है। 'मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट' में 'स्लीपिंग ब्यूटीज: रीअवेकिंग फैशन इन न्यूयॉर्क 2024' नामक कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट एग्जीबिशन में भाग लेने से पहले ईशा के नेचर इंस्पायर्ड एलिगेंट लुक की कुछ तस्वीरें अनीता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। बता दें कि अनीता ने इससे पहले मेट गाला के लिए आलिया भट्ट और नताशा पूनावाला जैसी मशहूर हस्तियों को भी स्टाइल किया है। 

isha ambani

ईशा अंबानी के साड़ी गाउन को डिजाइन करने में लगा 10,000 घंटे से ज्यादा का समय

आउटफिट के बारे में विस्तार से बताते हुए अनीता ने कैप्शन में लिखा, “ऑवर गार्डन ऑफ टाइम। ईशा ने भारतीय डिजाइनर राहुल मिश्रा की हाथ से कढ़ाई की हुई साड़ी पहनी है। इस साल के मेट गाला थीम ‘द गार्डन ऑफ टाइम’ के लिए राहुल और मैंने ईशा के लिए इस कस्टम लुक में प्रकृति के शानदार और भरपूर जीवनचक्र को दर्शाने का काम किया, जिसे पूरा करने में 10,000 घंटे से ज़्यादा का समय लगा।”

isha ambani

अनीता ने आगे लिखा, “यह लुक राहुल के पिछले कलेक्शन के एलिमेंट्स को शामिल करके स्थिरता को अपनाता है। फूलों, तितलियों और ड्रैगनफलीज के नाजुक नमूनों को फरीशा, जरदोजी, नक्शी और डबका जैसी स्पेशल एप्लिक और एम्ब्रॉयडरी तकनीकों के साथ-साथ फ्रेंच नॉट का इस्तेमाल किया है। साथ में ये सभी एलिमेंट ग्रह की स्थिति के बारे में एक शक्तिशाली कहानी प्रस्तुत करते हैं और आशा व पुनर्जन्म का संदेश देते हैं। इस शानदार लुक को भारत के कई गांवों में राहुल मिश्रा की कार्यशालाओं में बारीकी से हाथ से कढ़ाई करके तैयार किया गया है, जिसमें सैकड़ों स्थानीय शिल्पकारों और बुनकरों ने सहयोग किया है।”

isha ambani

Met Gala 2023 में Isha Ambani ने पहना था प्रबल गुरुंग का साड़ी-गाउन, 24 लाख के बैग ने खींचा ध्यान। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ईशा अंबानी के यूनिक जेड क्लच बैग की खासियत

ईशा ने अपने गाउन को अपने ब्रांड 'स्वदेश' द्वारा तैयार किए गए क्लच के साथ पूरा किया था, जिसमें नक्काशी और मिनिएचर पेंटिंग के प्राचीन भारतीय आर्ट फॉर्म्स का उपयोग किया गया है। इस बेहतरीन जेड क्लच बैग में जयपुर के कारीगर हरि नारायण मारोतिया द्वारा बनाई गई एक भारतीय मिनिएचर पेंटिंग है, जो एक पारंपरिक कला है जिसका अभ्यास भारत में सदियों से किया जाता रहा है। अपने छोटे साइज के बावजूद, पेंटिंग अधिक विस्तृत और अभिव्यंजक है, जिसमें भारत के राष्ट्रीय पक्षी 'द मयूर' को दर्शाया गया है।

isha

जानें मेट गाला के बारे में

मेट गाला एक चैरिटी कार्यक्रम है और 'द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट' के 'कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट' के लिए इसके जरिए धनराशि एकत्र की जाती है। ये हर साल वार्षिक कार्यक्रम के तौर पर मनाया जाता है। अब तक 8 बार इसका आयोजन हो चुका है। ​कार्यक्रम में एंट्री के लिए सितारों को फीस भी देनी पड़ती है, जो कि बेहद महंगी है। इस बार की फीस के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, आपको मेट गाला 2024 में ईशा अंबानी का लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.