भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की भांजी इशिता सालगांवकर (Isheta Salgaocar) जल्द ही दूसरी शादी करने जा रही हैं। हाल ही में, उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी के फोटोज और वीडियोज सामने आए थे। अब इसी क्रम में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें इशिता ब्राइडल एंट्री लेती हुई दिख रही हैं।
पहले तो ये जान लीजिए कि, इशिता, मुकेश और अनिल अंबानी की बहन दीप्ति सालगांवकर और दत्तराज सालगांवकर की बेटी हैं। वह हार्वर्ड बिजनेस स्कूल की पूर्व छात्रा हैं और 'वीएम सालगांवकर कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड' में कॉर्पोरेट डेवलपमेंट की उपाध्यक्ष हैं, जिसके अध्यक्ष उनके पिता हैं। इशिता 'नेक्सज़ू मोबिलिटी' के संस्थापक अतुल्य मित्तल से दूसरी शादी कर रही हैं। उन्होंने पहली शादी 4 दिसंबर 2016 को हीरा व्यापारी नीरव मोदी के छोटे भाई नीशल मोदी से की थी। हालांकि, जल्द ही वे अलग हो गए थे।
(ये भी पढ़ें- राकेश बापट ने शमिता शेट्टी के साथ ब्रेकअप पर ट्रोल करने वालों को लगाई फटकार, दी नसीहत)
सोशल मीडिया पर उनकी शादी जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो ब्राइडल एंट्री लेती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, इशिता पेस्टल पिंक कलर के लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इसमें वह अपने भाई अनंत अंबानी और ईशा अंबानी के पति व अपने जीजा आनंद पीरामल के साथ मंडप में जाते हुए दिखाई दे रही हैं। उनके प्यारे भाई अनंत भी मैरून रंग के इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। इस वीडियो को मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है। यहां देखें वो वीडियो।
(ये भी पढ़ें- पायल रोहतगी-संग्राम सिंह ने संगीत सेरेमनी में किया रोमांटिक डांस, शरमाते हुए दिखा कपल)
हाल ही में, इशिता सालगांवकर और अतुल्य मित्तल ने लंदन के स्टोक पार्क में प्री-वेडिंग सेरेमनी की थी। इस सेरेमनी से कुछ फोटोज और वीडियोज सामने आए थे, जिनमें दोनों एक-दूसरे में खोए हुए डांस करते नजर आए थे। बॉलरूम-थीम वाली पार्टी के लिए इशिता ने खुले बालों के साथ एक सुंदर सिल्वर कलर का गाउन पहना था। वहीं, उनके होने वाले पति अतुल्य ब्लैक सूट-पैंट सेट में नजर आए थे। यहां देखें उनके प्री-वेडिंग सेरेमनी की झलकियां।
(ये भी पढ़ें- 'इश्कबाज' फेम मृणाल देशराज ने मंगेतर आशिम से की कोर्ट मैरिज, 10 जुलाई को होगा रिसेप्शन)
फिलहाल, हमें इशिता की शादी की अन्य तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है। वैसे, आपको इनकी ब्राइडल एंट्री का यह वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।