Nidarshana Gowani ने 'कान्स 2024' में बिखेरा जलवा, 118 साल पुराने मीना जड़ाऊ हार से खींचा ध्यान

बिजनेसवुमेन निदर्शन गोवानी ने 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024' में रॉयल एंट्री की और 118 साल पुराने मीना जड़ाऊ नवरत्न हार से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। आइए दिखाते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

Nidarshana Gowani ने 'कान्स 2024' में बिखेरा जलवा, 118 साल पुराने मीना जड़ाऊ हार से खींचा ध्यान

निदर्शन गोवानी (Nidarshana Gowani) एक सोशल वर्कर और रियल एस्टेट एंटरप्रेन्योर हैं, जो भारत में कई समुदायों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करती हैं। बिजनेसवुमेन ने 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024' के रेड कार्पेट को फैशनेबल अंदाज में सजाया और उन्होंने निश्चित रूप से एक शानदार साड़ी और ज्वेलरी में अपनी छाप छोड़ी, जिसे भारतीय कारीगरों द्वारा तैयार किया गया था।

निदर्शन गोवानी ने पहना 118 साल पुराना 'मीना जड़ाऊ' खूबसूरत हार 

'कान्स फिल्म फेस्टिवल' दुनिया में सबसे फेमस इवेंट्स में से एक है और हर साल की तरह कई भारतीयों ने इस साल भी अपने फैशनेबल आउटफिट से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस बार इस लिस्ट में निदर्शन गोवानी भी शामिल थीं। इवेंट के लिए उन्होंने जरदोजी साड़ी पहनी थी, जिसके पूरे हिस्से पर हैवी कढ़ाई की गई थी। यह पीस 100 से अधिक ग्रामीण बुनकरों द्वारा बनाया गया था और 'गेविन मिगुएल' लेबल द्वारा हैंडमेड था। साड़ी जटिल सिल्वर एम्ब्रॉयडरी के साथ पीच टोन में थी।

Nidarshana Gowani

निदर्शन ने अपनी खूबसूरत साड़ी को पोल्का डायमंड से जड़ित मीना जड़ाऊ हार के साथ जोड़कर अपने लुक को कई गुना बढ़ा दिया था। इसे बनाने में 200 कारीगर और 1800 घंटे लगे। इस स्पेशल पीस में दुनिया के कुछ दुर्लभ रत्न शामिल हैं। निदर्शन की टीम ने खुलासा किया कि हार 118 साल पुराना है और इसे 'Ghanasingh To Be True' द्वारा तैयार किया गया है।

Nidarshana Gowani

'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में निदर्शन गोवानी का जलवा

निदर्शन ने साबित कर दिया कि वह भारतीय विरासत व शिल्प कौशल की सच्ची राजदूत हैं और उन्होंने बेस्ट तरीके से 'मेड इन इंडिया' का सपोर्ट किया। उन्होंने अपने मेकअप को डेवी बेस और वेल डिफाइन्ड आइब्रो के साथ न्यूट्रल रखा था। 

Nidarshana Gowani

फिलहाल, निदर्शन गोवानी के 'कान्स 2024' लुक पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.