बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने जब से 'आम आदमी पार्टी' के नेता राघव चड्ढा संग सगाई की है, तब से वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। 13 मई 2023 को दिल्ली के 'कपूरथला हाउस' में रिंग एक्सचेंज करने के बाद से परिणीति लगातार अपनी सगाई की मनमोहक झलकियां फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। इस बीच, हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह सिंपल और एलिगेंट लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
अपने एयरपोर्ट लुक के लिए, परिणीति ने ब्रांड 'अनाविला' से 28,000 रुपए का कुर्ता सेट पहना था। उन्होंने अपने कुर्ता सेट के साथ 'गुच्ची' की 'प्रिंसटाउन चप्पल' को पेयर किया था, जिसकी कीमत 860 डॉलर यानी 71,150 रुपए है। अपने लुक को सिग्नेचर ब्लैक सनग्लासेस के साथ स्टाइल करते हुए मिनिमल मेकअप में न्यूली इंगेज्ड परी बेहद क्लासी लग रही थीं।
परिणीति ने एयरपोर्ट पर एक शानदार आर्म कैंडी बैग कैरी किया था, जिसने हमारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल, उन्होंने 'बरबरी' ब्रांड का एक व्हाइट कलर का लार्ज सॉफ्ट कॉटन कैनवास बेल्ट बैग कैरी किया था। हालांकि, उनके इस टोट बैग की कीमत काफी चौंकाने वाली है। जी हां, हमने बैग के बारे में थोड़ी रिसर्च की, तो पाया कि परिणीति के इस शानदार बैग की कीमत 1,830 डॉलर यानी 1,51,093 रुपए है।
परिणीति चोपड़ा एक खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी हैं, जो कभी भी अपने लुक से फैंस का ध्यान खींचने में फेल नहीं होती हैं। उनके रेड कार्पेट लुक से लेकर कैजुअल एयरपोर्ट लुक्स तक, सब बेहद शानदार होते हैं। कुछ दिन पहले, परिणीति को अपने तब के होने वाले मंगेतर राघव चड्ढा संग सगाई के लिए दिल्ली जाते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। तब वह लाल रंग के कुर्ता-पायजामा सेट में बेहद प्यारी लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को स्टड-डायमंड इयररिंग्स, व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक सनग्लास के साथ पेयर किया था।
तब वह एक ब्लैक कलर का ग्लॉसी टोट बैग कैरी किए हुए नजर आई थीं। कुछ रिसर्च करने के बाद, हमें बैग का ब्रांड नेम और उसकी कीमत के बारे में पता चला था। जानकारी के मुताबिक, उनका वह बैग 'फेंडी' ब्रांड का था, जिसकी कीमत काफी ज्यादा थी। 'वोग' की एक रिपोर्ट के अनुसार, परी के इस 'फेंडी' बैग की कीमत 1,33,293 लाख रुपए थी।
Parineeti-Raghav की सगाई का वीडियो आया सामने, रोमांटिक डांस से इमोशनल पलों तक की दिखी झलक, देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, आपको परिणीति का लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।