बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने 30 जनवरी 2023 को बांद्रा स्थित अपने घर पर एक हाउस पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बी-टाउन के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे। हालांकि, यह रूमर्ड कपल आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) थे, जिन्होंने सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली। दोनों इस हाउस पार्टी में ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए पहुंचे थे।
हाल ही में, एक पैपराजी इंस्टाग्राम पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे को अलग-अलग कारों से करण जौहर के घर से निकलते हुए स्पॉट किया गया। अनन्या ने स्ट्रैप वाली ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। उन्होंने हार्ट चोकर नेकलेस के साथ बालों को बन में बांधे हुए अपने लुक को सिंपल और स्टनिंग रखा था। गाड़ी के अंदर बैठकर उन्होंने अपनी आकर्षक मुस्कान बिखेरी और पैपराजी को पोज दिया। वहीं आदित्य कैजुअल लुक में नजर आए। उन्होंने ब्लैक कैप के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी। उन्होंने फोटोग्राफर्स को थम्स अप दिया।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
जैस ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आया, वैसे ही तमाम नेटिजंस ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने कमेंट किया, “खूबसूरत जोड़ी।” दूसरे व्यक्ति ने कमेंट में लिखा, "एनी सुंदर और प्रतिभाशाली हैं।" एक अन्य ने लिखा, "आदित्य खुद की कार क्यों नहीं लाया?" यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स। अनन्या पांडे के साथ अफेयर के बीच आदित्य रॉय कपूर बोले- 'मैं शादी में यकीन करता हूं', पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि अनन्या और आदित्य के डेटिंग की खबरें तब सामने आई थीं, जब करण जौहर ने अपने टॉक शो 'कॉफी विद करण 7' में अनन्या से पूछा था कि उनके और आदित्य के बीच क्या चल रहा है। किसी बात की ओर इशारा करते हुए करण ने कहा, 'मैंने अपनी पार्टी में देखा', लेकिन अनन्या ने उन्हें यह कहते हुए चुप करा दिया, "नहीं, नहीं, आपने कुछ नहीं देखा।" हालांकि, बाद में आदित्य पर अपने क्रश के बारे में बताते हुए अनन्या ने कहा था, "मुझे आदित्य रॉय कपूर हॉट लगते हैं।"
वर्क फ्रंट की बात करें, तो अनन्या अगली बार 'खो गए हम कहां' में सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ नजर आएंगी, जिसका निर्देशन नवोदित निर्देशक अर्जुन वरेन ने किया है। इसके अलावा, उनके पास आयुष्मान खुराना के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' जून 2023 में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। वहीं, आदित्य के पास सारा अली खान, अनुपम खेर और अली फज़ल के साथ 'मेट्रो इन दिनों' है। यह फिल्म इसी साल 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
वैसे, अनन्या और सिद्धार्थ के डेटिंग रूमर्स में कितनी सच्चाई है, यह तो ये दोनों ही बता पाएंगे। फिलहाल, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।