बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) और क्रिकेटर मंसूर अली खान 'पटौदी' (Mansoor Ali Khan Pataudi) की बेटी सबा अली खान (Saba Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी फैमिली की अनदेखी फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, सबा ने अपने भाई सैफ अली खान और बहन सोहा अली खान के साथ बचपन की एक अनदेखी फोटो शेयर की है। इसमें दोनों बहनें अपने लाडले भाई के साथ दिखाई दे रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं वो तस्वीर।
आपको वो फोटो दिखाएं, उसके पहले ये जान लीजिए कि, गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के तीन बच्चे सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान हैं। सबा अली खान फिल्मी दुनिया से दूर हैं। उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। सबा फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखते हुए भी इस इंडस्ट्री से दूर रहीं और उन्होंने ज्वेलरी डिजाइनिंग में अपना करियर बनाया है। वहीं, सोहा अली खान ने अभिनेता कुणाल खेमू संग शादी रचाई है, उनको एक बेटी है, जिसका नाम इनाया नौमी खेमू है। (ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा को आई पति विराट कोहली संग बिताए गए स्पेशल मोमेंट्स की याद, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो)
बात करें सैफ अली खान की तो, एक्टर ने अपनी लाइफ में दो शादियां कीं। सैफ ने पहली शादी अपनी उम्र से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से की थी, बाद में रिश्ते में दरार आने के बाद सैफ ने उन्हें तलाक देकर करीना कपूर खान से शादी कर ली। जहां अमृता से सैफ को एक बेटा इब्राहिम और बेटी सारा अली खान हैं। तो वहीं, करीना से तैमूर अली खान हैं। करीना ने 21 फरवरी 2021 को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। हालांकि, अभी तक उसका नाम सामने नहीं आया है।
अब आइए आपको दिखाते हैं वो फोटो। दरअसल, सबा अली खान ने 16 अप्रैल 2021 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। ये तस्वीर सबा के बचपन की है। फोटो में एक फ्रेम में सैफ अपनी दोनों बहनों के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सभी खड़े होकर कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। इसे शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा है, ''भाई-बहन #लव, हम एक-दूसरे के सहारे हैं..... हम्म .... ओके .. वो मेरे पीछे है। क्या वे भाग्यशाली नहीं हैं.. जिनके पास एक बहन है, जिसको सबा कहा जाता है ...? !!'' ये प्यारी तस्वीर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी है। लोग इस पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। (ये भी पढ़ें: पूजा बनर्जी ने पति कुणाल वर्मा के साथ सेलिब्रेट की गणगौर, शेयर कीं खूबसूरत फोटोज)
इसके पहले, 5 अप्रैल 2021 को सबा अली खान ने एक फोटो शेयर की थी। ये तस्वीर सैफ अली खान के बचपन की है। इसमें नन्हे सैफ अपने पिता मंसूर अली खान की गोदी में बैठे हुए हैं, वहीं मां शर्मिला टैगोर उन्हें प्यार कर रही हैं। इस दौरान सैफ और उनकी मां की मुस्कुराहट फोटो में चार चांद लगा रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सबा ने लिखा था, ''माता-पिता के साथ भाईजान?'' इस तस्वीर पर भी फैंस ने जमकर अपना प्यार लुटाया था। (ये भी पढ़ें: नव्या नंदा ने मां श्वेता व नानी जया बच्चन का उदाहरण देकर महिलाओं की समस्याओं पर रखी अपनी बात)
वहीं, 5 अप्रैल को ही सबा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बहन सोहा के साथ अपनी एक बचपन की तस्वीर भी शेयर की थी। इसमें सबा अपनी लाडली बहन सोहा अली खान को किस कर रही हैं। फोटो पर लिखा था, ''लव यू सिस्टर।'' यहां देखें वो फोटो...
फिलहाल, सबा अक्सर अपनी फैमिली की अनदेखी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसे देखकर पटौदी फैमिली की यादें ताजा हो जाती हैं। तो आपको सबा द्वारा शेयर की गई ये अनदेखी फोटो कैसी लगी? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।