साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) के लुक को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है। ऐसे में वो अक्सर अपने खास पलों की तस्वीरों व वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस दिल खोलकर प्यार देते हैं। लेकिन सामंथा द्वारा राणा डग्गुबती की शादी में कैरी किया हुआ लुक फैंस को पसंद नहीं आया। चलिए आपको बताते हैं इस बारे में।
दरअसल, भारतीय सिनेमा की सुपर-डुपर हिट फिल्म 'बाहुबली' में 'भल्लालदेव' का किरदार निभाने वाले साउथ एक्टर राणा डग्गुबती 8 अगस्त को इंटीरियर डिजाइनर और अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज के साथ शादी के बंधन में बंधे । इस शादी में सामंथा अक्किनेनी और उनके पति नागा चैतन्य भी पहुंचे हुए थे। जहां सामंथा ने हल्के वजन की रेशम की साड़ी पहनी थी, जिस पर फूलों का प्रिंट चढ़ा हुआ था। उन्होंने इसे राउंड नेक कंट्रास्ट स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था। साथ ही उन्होंने खूबसूरत चोकर और मैचिंग इयररिंग्स भी पहने थे। वैसे तो इस लुक में सामंथा बेहद प्यारी लग रही थी, लेकिन उनके कई फैंस को उनका ये लुक पसंद नहीं आया और उन्होंने उन पर कई अभद्र कमेंट्स कर डाले। सामंथा के स्टाइलिस्ट प्रीतम जुक्कलर ने इस पर खुलासा करते हुए कहा कि एक्ट्रेस के फैंस उन्हें इस लुक में देखकर काफी निराश हुए थे, जिसके चलते सामंथा को फैंस की अभद्र टिप्पणी और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
इस पर बात करते हुए पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में सामंथा के स्टाइलिस्ट प्रीतम जुक्कलर ने कहा, 'मैं सभी को बताना चाहता था कि ये आपकी शैली और व्यक्तित्व के बारे में है। आज आप वास्तव में बहुत हल्के कपड़े पहनना चाहते हैं और क्यों नहीं? ये आपका विचार है और आप जो चाहे कर सकते हैं। बहुत सी महिलाओं ने मुझे ये कहते हुए मैसेज किया कि हम वास्तव में बहुत शानदार चीज की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सामंथा को हल्की साड़ी में देखकर वो पूरी तरह से निराश हैं। आमतौर पर आप शानदार काम करते हैं, लेकिन इस बार आपने हमें निराश किया।' (ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, रोमांटिक अंदाज में नजर आया कपल)
राणा डग्गुबती की शादी समारोह के फंक्शन में सामंथा की एक पीली ड्रेस वाली फोटो फैंस को काफी पसंद आई थी और अपनी स्टाइलिश लुक की वजह से वो चर्चा में बनी हुई थी। एक्ट्रेस ने पीले रंग का शरारा कैरी किया था। इस शरारे में टू लेयर टॉप और प्लाजो शामिल था और ये सामंथा के ऊपर बहुत ही खूबसूरत लग रहा था। वी शेप नेकलाइन का इनर टॉप बिल्कुल साधारण और कम कढ़ाई वाला था। जबकि ऊपर से मैच किए गए जैकेट की फुल स्लीव और हैवी एंब्रायडरी उसे खास बना रही थी। सामंथा का नार्मल मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहा था। (ये भी पढ़ें: मोहिना कुमारी ने पति सुयश संग शेयर की ये रोमांटिक तस्वीर, कपल का दिखा कूल अंदाज)
क्या आप जानते हैं कि नागा और सामंथा को एक-दूसरे की भावनाओं को स्वीकार करने में 8 साल लग गए थे? उसी के बारे में बात करते हुए, सामंथा ने एक बार मीडिया से बातचीत में कहा था कि, 'उनके मामले में समय कभी सही नहीं था। जब वो वास्तव में उन्हें पसंद करती थीं, तो वो सही समय नहीं था और जब उन्होंने पॉजिटिव रूप में जवाब देना शुरू किया, तो कुछ न कुछ हमारे साथ हो जाता था। सामंथा ने कहा था कि एक-दूसरे को समझने और साथ आने में उन्हें 8 साल लग गए थे।'
वहीं, बात अगर सामंथा के वर्कफ्रंट की करें तो, सामंथा 'ये माया चेसवे', 'रंगस्थलम', 'नीथेन एन पोनसांथम' समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, तो वहीं पिछले साल वो अपने पति नागा चैतन्य के साथ 'माजिली' फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। वहीं, नागा ने भी टॉलीवुड को कई सारी हिट फिल्में दी हैं। (ये भी पढ़ें: शाहरुख की बेटी के रंग का उड़ाया गया मजाक, 'काली' बोलने पर सुहाना खान ने लिखा- 'मैं खुश हूं...')
फिलहाल, कोरोना काल होने की वजह से सामंथा अपने पति नागा चैतन्य के साथ घर पर ही ज्यादा से ज्यादा क्वलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।