कभी मनोरंजन जगत में अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने 20 नवंबर 2020 को सूरत के बिजनेसमैन मौलाना मुफ्ती अनस सैयद (Maulana Anas Saiyad) संग अचानक निकाह करके सभी को हैरान कर दिया था। निकाह के कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को गुड बाय बोल दिया था। हालांकि, वो अभी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और यहां वो अपनी लाइफ से जुड़े स्पेशल मोमेंट को अपने फैंस के साथ शेयर करना नही भूलती हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने लविंग हसबैंड मुफ्ती अनस के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। आइए आपको दिखाते हैं।
पहले आइए सना खान और उनके पति अनस की लव स्टोरी पर एक नजर डाल लेते हैं। पिछले दिनों, 'ईटाइम्स' के साथ एक इंटरव्यू के दौरान सना खान ने अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बातचीत की थी। इस दौरान जब उनसे पूछा गया था कि, आपका एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला पूरी तरह अप्रत्याशित था, लेकिन इससे भी ज्यादा आकस्मिक आपकी शादी थी। आप और अनस पहली बार कहां मिले थे? इस सवाल पर सना ने बताया था कि, 'हम पहली बार साल 2017 में मक्का में मिले थे। ये जिस दिन मैं भारत लौट रही थी, उस दिन की एक ब्रीफ मीटिंग थी। अनस का परिचय मुझसे एक इस्लामिक विद्वान के रूप में कराया गया था। मैं क्लैरिफाई करना चाहूंगी कि वो मुफ़्ती नहीं बल्कि अलीम हैं। मैंने उन्हें साल 2018 के आखिरी में कांटेक्ट किया, क्योंकि मेरे पास धर्म को लेकर कुछ सवाल थे। उसके एक साल बाद हम 2020 में फिर से मिले। मेरा हमेशा से इस्लाम के बारे में और ज्यादा सीखने की तरफ झुकाव था।' (ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस निया शर्मा ने डेटिंग की अफवाहों पर की बातचीत, कहा- 'हमें फोटो शेयर करना नहीं पसंद')
सना ने बताया था कि, 'अनस के साथ शादी करना सिर्फ एक रात का फैसला नहीं था। मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा इंसान पाने के लिए सालों से प्रार्थना की थी। मुझे उनके बारे में सबसे अच्छी चीज ये लगती है कि वो शरीफ हैं और उनमें हया है। वो जजमेंटल नहीं हैं।' वहीं, शादी के बारे में मौलाना अनस सैयद ने कहा था कि, “मैंने भगवान से प्रार्थना की थी कि मुझे सना से शादी करनी है और उन्होंने मेरी दुआ सुन ली। मुझे लगता है कि शायद मैं इतना खुश नहीं होता अगर मैं किसी और से शादी करता।”
अब आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट फोटो। दरअसल, सना खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर 18 और 19 मार्च 2021 को दो अलग-अलग फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में सना ने अपने शौहर अनस के साथ मिरर सेल्फी ली है। इस फोटो में जहां सना ब्लू ड्रेस और ब्लैक हिजाब में छोटी सी हैंड पर्स लिए बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सना ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। वहीं, अनस भी सफेद कुर्ते और पायजामे में जैकेट पहने काफी हैंडसम लग रहे हैं।
इसके अलावा, 20 मार्च को शेयर की गई मिरर सेल्फी में सना गोल्डन कलर के ड्रेस में हैं, तो अनस व्हाईट कुर्ते पायजामे के साथ छीटदार जैकेट पहने हुए हैं। इस फोटो में दोनों ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। इस फोटो में सना ने अपने शौहर अनस को भी टैग किया है और साथ में एक रेड हॉर्ट की एक इमोजी भी बनाई है। अनस सैय्यद ने भी इस फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाते हुए सना के लिए दिल की इमोजी बनाई है। (ये भी पढ़ें: अंकिता भार्गव ने बच्चों संग 'मोबाइल फ्री' टाइम स्पेंड करने पर किया पोस्ट, लोगों से की ये अपील)
सना खान ने अपने निकाह को एक महीना पूरा होने पर एक वीडियो शेयर किया था, इस वीडियो में वो निकाहनामे पर दस्तखत कर रही हैं। वीडियो में सिंपल लुक में सना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'पिछले महीने इसी दिन मैंने कहा था क़ुबूल है, 'आज एक महीना हो गया, अल्हम्दुलिल्लाह। बस ऐसे ही हंसते-हंसते जिंदगी निकल जाए। जब मैंने अपने जीवन का सबसे अच्छा फैसला लिया था। मेरी सासू मां ने मेरे लिए यह दुपट्टा बनवाया था।'
'ईटाइम्स' को ही दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछा गया था कि, 'तो क्या आप अपनी फैमिली बढ़ाने के बारे में प्लानिंग कर रही हैं?' इस सवाल पर सना ने हंसते हुए कहा था कि, 'मेरे हसबैंड चाहते हैं कि मैं थोड़ा समय लूं, लेकिन मैं एक मां जल्द ही बनना चाहूंगी।' (ये भी पढ़ें: मां की दुआओं की वजह से निक जोनस से मिली हैं प्रियंका चोपड़ा, लेटेस्ट इंटरव्यू में कही ये बात)
फिलहाल, सना और अनस एक-दूसरे के साथ अपनी लाइफ को एंजाॅय कर रहे हैं। तो आपको सना द्वारा शेयर की गई फोटोज कैसी लगीं? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।