बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) 12 अगस्त 2023 को अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने अपने इस खास दिन को अपने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ घर पर ही सेलिब्रेट किया। सारा ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां भी साझा की हैं, जिनमें वह अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ केक काटते समय उस पर जगमगाती मोमबत्तियों से डरती हुई नजर आ रही हैं। सारा का ये रिएक्शन वाकई बेहद मजेदार है।
12 अगस्त 2023 को सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां साझा की थीं, जिनमें से एक क्लिप में वह अपनी मां अमृता और भाई इब्राहिम के साथ बर्थडे केक काटती हुई नजर आ रही थीं। हालांकि, उनमें से एक क्लिप वह थी, जिसमें सारा अपने केक पर लगी स्पार्कलिंग कैंडल से डरती हुई नजर आ रही हैं। ये क्लिप उनके किसी दोस्त ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर शेयर किया था, जिस पर लिखा था, “ये लड़की किसी से भी नहीं डरती… अपने जन्मदिन के केक को छोड़कर।” इस क्लिप को सारा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी से रीशेयर किया है।
सारा अली खान अपनी सौतेली मां व एक्ट्रेस करीना कपूर खान के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। ऐसे में करीना, सारा को उनके खास दिन पर विश करना नहीं भूलती हैं। सारा के 28वें बर्थडे पर भी करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर दो तस्वीरों के कोलाज को शेयर करते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो ब्यूटीफुल @saraalihan95। आपका वर्ष शानदार रहे।” करीना द्वारा शेयर किए गए कोलाज में से एक सारा के बचपन की फोटो थी, जिसमें वह अपने पिता सैफ अली खान के साथ नजर आ रही थीं। वहीं, दूसरी फोटो में बर्थडे गर्ल करीना-सैफ के छोटे बेटे और अपने सौतेले भाई जहांगीर अली खान के साथ दिखाई दे रही थीं।
सारा की इंडस्ट्री फ्रेंड अनन्या पांडे ने भी उनके लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अनन्या ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बर्थडे गर्ल के साथ उनकी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो पार्टनर। आपकी सबसे अच्छी बात ये है जैसा कि आप हमेशा कहती हैं कि 'आप जो देखते हैं वही आपको मिलता है' आप बिल्कुल वैसी हैं। लव यू @saraalihan95।” वहीं, अनुष्का शर्मा और विक्की कौशल ने भी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए सारा को जन्मदिन की बधाई दी।
सारा, सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस साल, उन्हें दो फिल्मों में देखा गया, जिनमें से एक सस्पेंस थ्रिलर 'गैसलाइट' थी, वहीं दूसरी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' थी, जिसमें वह विक्की कौशल के साथ नजर आई थीं।
सारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो उनके पास 'ऐ वतन मेरे वतन', अनुराग बसु की मल्टी-स्टारर 'मेट्रो इन दिनों' और होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक' जैसी फिल्में हैं। सारा-इब्राहिम चीजों को पाने के लिए अलग हुए पैरेंट्स सैफ-अमृता के सामने खेलते थे 'विक्टिम कार्ड', एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा
फिलहाल, हम भी सारा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। तो आपको उनके जन्मदिन के जश्न की ये झलकियां कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।