इस समय बॉलीवुड के गलियारों में सिर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी की ही चर्चा हो रही है। दोनों 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में 'सूर्यगढ़ पैलेस' में शादी करने वाले हैं। अपनी शादी को लेकर कपल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में उनके फैंस उनके बारे में अधिक-से-अधिक जानने के लिए एक्साइटेड हैं। तो चलिए यहां हम आपको सिद्धार्थ और कियारा की कुछ लग्जरी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में यकीनन आप पहले से नहीं जानते होंगे।
कियारा आडवाणी बहुत कम समय में ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक बन गई हैं। ऐसे में वह लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद करती हैं। कियारा मुंबई में एक 15 करोड़ के शानदार घर की मालकिन हैं। वहीं, सिद्धार्थ की बात करें, तो उनके पास बांद्रा में एक सी-फेसिंग हाउस है, जिसका इंटीरियर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। खबर है कि शादी के बाद दोनों एक नए घर में शिफ्ट होंगे। 'मिड-डे' की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता को कथित तौर पर जुहू में एक बंगला पसंद आया है, जो 3,500 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसकी कीमत 70 करोड़ रुपए है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लग्जरी गाड़ियों के भी बेहद शौकीन हैं। कपल के पास अपनी-अपनी बेहद शानदार कारें हैं। जहां सिद्धार्थ के पास 2.26 करोड़ की 'Range Rover Vogue', 66.97 लाख की 'मर्सिडीज एमएल350 CDI' और 18 लाख की 'हार्ले डेविडसन' बाइक है। वहीं, कियारा के पास 60 लाख की 'मर्सिडीज बेंज E220 D', 1.56 करोड़ की 'ऑडी ए8 एल सेडान', 'बीएमडब्ल्यू एक्स5' और 'बीएमडब्ल्यू 53od' जैसी कारों का शानदार कलेक्शन है। सिद्धार्थ की गाड़ियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
कियारा आडवाणी के पास महंगे कपड़ों से लेकर जूते और ब्रांडेड बैग्स का शानदार कलेक्शन है। उनकी कुछ महंगी चीजों में एक लाख का 'बरबेरी' जैकेट, 62 हजार की 'Balenciaga' की स्वेटशर्ट, 1.3 लाख के 'Christian Louboutin' बूट्स और एक 3.5 लाख का 'Chanel' का बैग है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी पॉपुलैरिटी की बदौलत अच्छी-खासी ब्रांड वैल्यू रखते हैं। यही वजह है कि वह आईवियर और मोबाइल्स जैसे कई प्रोडक्ट्स के ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हर एक ब्रांड को रिप्रेजेंट करने के लिए सिद्धार्थ 3 करोड़ की भारी-भरकम फीस लेते हैं।
कियारा भी ज्वेलरी, कॉस्मेटिक, आईवियर और क्लोदिंग ब्रांड का चेहरा हैं। 'ET' के मुताबिक, एक्ट्रेस एक एंडोर्समेंट डील को 1 करोड़ से 1.5 करोड़ रुपए में साइन करती हैं।
कियारा और सिद्धार्थ दोनों ही बॉलीवुड के बड़े स्टार्स हैं, जो एक फिल्म के लिए काफी बड़ी रकम लेते हैं। 'ET' की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ एक फिल्म के लिए 6 से 8 करोड़ रुपए बतौर फीस चार्ज करते हैं और उनकी नेट वर्थ 100 करोड़ रुपए के करीब है। वहीं, कियारा एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपए लेती हैं और उनकी टोटल नेट वर्थ 25 करोड़ से ज्यादा है। इस तरह से दोनों की टोटल नेट वर्थ 125 करोड़ है।
'शेरशाह' फिल्म में रोमांस करने के बाद दोनों की जोड़ी फैंस को तो पसंद आई, साथ ही साथ इन दोनों को भी एक-दूसरे का साथ भा गया। तब से कपल एक रोमांटिक रिश्ते में है और अब दोनों 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें, तो दोनों ही बॉलीवुड के बिजी स्टार्स में से हैं, जो आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट में दिखाई देंगे। जहां सिद्धार्थ के पास रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' और एक अन्य फिल्म 'योद्धा' है, वहीं कियारा एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ 'सत्य प्रेम की कथा' और राम चरण के साथ एक तेलुगु फिल्म में नजर आएंगी, जिसे अस्थायी रूप से 'RC15' नाम दिया गया है।
फिलहाल, कियारा और सिद्धार्थ के बारे में ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।