पूरे देश में आज यानी 31 अगस्त 2022 को गणेश चतुर्थी का त्यौहार बेहद धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हर साल गणपति बप्पा का आगमन वास्तव में हर भारतीय के लिए खास होता है। इस दिन को गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस उत्सव में बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल होती हैं।
एक्ट्रेस सोहा अली खान और कुणाल खेमू गणेश के भक्त होने के कारण विनायक चतुर्थी को हर साल काफी श्रद्धा से मनाते हैं। लव बर्ड्स बेटी इनाया नौमी खेमू के माता-पिता हैं। सोहा और कुणाल अपनी लाडली को भारतीय रीति-रिवाजों और परंपराओं को सिखाने में कभी असफल नहीं होते हैं।
(ये भी पढ़ें- सुरेश रैना अपने बेटे रियो को सिखा रहे क्रिकेट, घर में शॉट लगाते हुए वीडियो किया शेयर)
इस साल भी, सोहा अली खान और उनके प्रिय पति कुणाल खेमू ने अपनी बेटी इनाया के साथ एक गणपति मंदिर गए। सोहा और कुणाल ने 31 अगस्त 2022 को अपने-अपने इंस्टा हैंडल पर जॉइंट पोस्ट में एक रील साझा की। वीडियो में हम तीनों के खुशहाल परिवार को हाथ जोड़कर भगवान गणेश की पूजा करते हुए देख सकते हैं। इनाया को उठाने से लेकर मंदिर की घंटी बजाने में मदद करने और गायों को घास खिलाने के लिए ले जाने तक, कुणाल अपने डैडी के कर्तव्यों का पालन करते दिखे। हालांकि, इनाया ने अपने लाल घाघरा और सफेद चोली से लाइमलाइट चुरा ली। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ''सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। भगवान गणेश आप सभी के जीवन में सुख, शांति और प्रकाश लाएं। गणपति बप्पा मोरिया।''
(ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग शादी के बारे में की बात, बताया- क्यों रखा था इसे प्राइवेट)
कुछ दिनों पहले, सोहा ने एक झलक दी थी कि कैसे उनकी राजकुमारी इनाया हर शनिवार को घर के कामों में उनकी मदद करती हैं। उन्होंने अपने इंस्टा पर एक रील वीडियो शेयर की थी, जिसमें नन्ही इनाया अपने कपड़ों को फोल्ड करती दिख रही हैं। कैप्शन में सोहा ने लिखा था, ''शनिवार की सुबह काम के लिए होती है. और हम सभी इसे करते हैं।''
(ये भी पढ़ें- वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल थाई-स्लिट ड्रेस में अपनी वॉकिंग स्टाइल के लिए हुईं ट्रोल)
फिलहाल, हम भी सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हैं। तो आपको इनाया की फैमिली की झलक कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।