टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) और सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की लव स्टोरी तब सामने आई थी, जब राहुल ने उन्हें 2020 में रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के घर में प्रपोज किया था, जिसके एक साल बाद उन्होंने शादी कर ली थी। कपल अगले महीने अपने पहले बच्चे के आने का इंतजार कर रहा है। हाल ही में, एक्ट्रेस ने 'ईटाइम्स टीवी' के साथ अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बात की।
दिशा ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा, “हम दोनों चीजों को लेकर तनाव नहीं लेते हैं, लेकिन इन महीनों में (लास्ट ट्राइमेस्टर) मैं थोड़ा परेशान हो रही थी। हालांकि, राहुल ने मुझे शांत रहने में मदद की है।''
दिशा आगे कहती हैं, “शुरू से ही, वह डॉक्टर की अपॉइंटमेंट्स के लिए मेरे साथ रहे हैं। मुझे यकीन है कि राहुल एक कुशल पिता बनेंगे।” इस बारे में राहुल कहते हैं, ''दिशा की डिलीवरी डेट करीब आ रही है और उनके शरीर में बदलाव हो रहे हैं। बच्चे की हरकतें अब स्पष्ट रूप से महसूस की जा सकती हैं और तभी हमें एहसास होता है कि हम जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। यह एक अविश्वसनीय एहसास है।”
होने वाले पिता राहुल आगे कहते हैं, "हम उत्साहित हैं और यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि यह लड़का है या लड़की। अगर यह लड़की है, हमारे मन में पहले से ही एक नाम है। अगर यह लड़का है, तो मुझे यकीन है कि हम कुछ अच्छा नाम लेकर आएंगे।"
अपने इसी इंटरव्यू में दिशा सोशल मीडिया पर मिलने वाली अनावश्यक सलाह पर भी बात की। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की सलाह पर ध्यान नहीं देती हैं। उन्होंने कहा, "हां, मुझे बहुत सारी सलाह मिलती हैं, लेकिन मैं अपने माता-पिता और डॉक्टर के अलावा किसी की नहीं सुनती। सबसे बुरी सलाह सोशल मीडिया पर यह है, जब लोग मुझे बताते हैं कि क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं! जिसे मैं नहीं मानती।"
दिशा का टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' कुछ हफ्ते पहले ऑफ एयर हो गया था। अपने काम के बारे में वह कहती हैं, ''मैं अपनी गर्भावस्था के दौरान काम करने में कामयाब रही। मैं हर दिन 6 घंटे शूटिंग करती थी और हफ्ते में दो दिन की छुट्टी मिलती थी। प्रोडक्शन हाउस ने यह सुनिश्चित किया कि मुझसे ज़्यादा काम न लिया जाए।'' दिशा और राहुल की गोद भराई की सभी तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
जब उनसे काम पर लौटने की योजना के बारे में पूछा गया, तो वह कहती हैं, ''मैं फिलहाल इसके बारे में नहीं सोच रही हूं, लेकिन मैं लंबा ब्रेक नहीं लेना चाहती। मैं एक साल के भीतर ठीक होकर वापस शेप में काम पर लौटना चाहूंगी। मैं इस बारे में कठोर नहीं हूं, देखते हैं चीजें कैसे चलती हैं।''
फिलहाल, हमें भी दिशा और राहुल के पैरेंट्स बनने का इंतजार है। तो इस पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।