बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हमेशा अपने लाइफ के अच्छे पलों को शेयर करती रहती हैं। चाहे वह उनके भाई-बहनों के साथ एक तस्वीर हो या उसकी बेस्टी के साथ की फोटो या वीडियो ही क्यों न हो। हाल ही में उन्होंने BFF की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फोटो में वह अपने फ्रैंडशिप को निभाते हुए दिखाई दे रही हैं।
इस तस्वीर में सुहाना खान श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा और उनके अन्य दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रही हैं। फोटो में सुहाना सफेद क्रॉप शर्ट, सफेद पैंट, सुनहरे बालों और लाल लिप-स्टिक में शानदार दिख रही हैं, जबकि अगस्त्य एक साधारण सफेद टी-शर्ट में सुंदर लग रहे हैं।
फैंस सुहाना के द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर पर खूब कमेंट कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह थ्रो बैक तस्वीर अगस्त्य और उनके अन्य दोस्तों के साथ उनकी डिनर डेट की है। (ये भी पढ़ें: तलाक के सालों बाद रितिक रोशन के घर रहने आईं उनकी Ex वाइफ सुजैन खान, यहां जानिए आखिर क्यों?)
ज़ूम टीवी के साथ एक इंटरव्यू में सुहाना खान की फ्रैंड अनन्या पांडे ने YouTube पर रिलीज हुई शार्ट फिल्म "द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू" में सुहाना के अभिनय की शुरुआत पर प्रतिक्रिया दी थी। अनन्या ने कहा कि सुहाना इतनी शानदार अदाकारा हैं। हम स्कूल में एक साथ नाटक करते थे, हमने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में एक साथ किया है। मुझे लगता है कि सुहाना अभी बहुत प्रतिभाशाली है।
अगस्त्य नंदा यानी बॉलीवुड के बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन और दामाद निखिल नंदा के बेटे हैं। ये लाइमलाइट से थोड़ा दूर रहते हैं। जहां श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली अक्सर सुर्खियों में रहती हैं वहीं अगस्त्य नंदा इससे दूर रहते हैं। अगस्त्य पिछले साल ही स्कूल की पढ़ाई खत्म कर यूनिवर्सिटी के लिए गए हैं। अगस्त्य नंदा का जन्म 23 नवंबर 2000 में हुआ था। वो इस साल 20 साल के हो जाएंगे। अगस्त्य ने पिछले साल ही लंदन के seven oaks स्कूल से पढ़ाई खत्म की है। श्वेता नंदा ने अगस्त्य की ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीर शेयर की थी। लंदन के इसी स्कूल में श्वेता की बड़ी बेटी नव्या नवेली नंदा और साथ ही साथ शाहरुख खान के बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान भी पढ़े थे।
आपको बता दूं कि अगस्त्य नंदा के इंस्टाग्राम अकाउंट को खुद शहनशाह अमिताभ बच्चन फॉलो करते हैं लेकिन वो अकाउंट अगस्त्य ने प्राइवेट कर रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि वो फिल्म मेकिंग और डायरेक्शन में ज्यादा रुचि रखते हैं। वो एक्टिंग से ज्यादा डायरेक्टिंग को पसंद करते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई थी। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने शेयर की सोते हुए फोटो, अर्जुन कपूर ने खुलेआम उड़ाया मजाक)
अगस्त्य नंदा सिर्फ एक फिल्मी खानदान नहीं बल्कि दूसरे बड़े फिल्मी खानदान से भी जुड़े हुए हैं। अगस्त्य असल में राज कपूर के पर-नाती हैं। वो राज कपूर की बेटी रितु नंदा के बेटे निखिल नंदा के बेटे हैं। अगस्त्य की दादी राज कपूर की बेटी थीं तो वो कपूर खानदान के सबसे छोटे मेंबर्स में से एक हैं।
जिस तरह नव्या नवेली नंदा और आर्यन खान की अच्छी दोस्ती है। वैसे ही शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ अगस्त्य की अच्छी दोस्ती है। कई बार सुहाना खान के साथ अगस्त्य पार्टी करते नजर आए हैं। यही नहीं दोनों कई आउटिंग में भी अपने दोस्तों के साथ घूमते दिखते हैं। कई इंस्टाग्राम फैन पेज पर इन दोनों की तस्वीरें साथ में दिखती रहती हैं। (ये भी पढ़ें: बचपन में बहुत क्यूट थीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर, यकीन न हो तो देख लें ये तस्वीरें)
रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त्य नंदा ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई के लिए एनरोल कर दिया है। वहीं सुहाना खान भी न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ही पढ़ाई कर रही हैं। फिलहाल, इन दिनों कोरोना वायरस के चलते सभी सेलिब्रिटी और स्टार किड्स क्वारंटाइन में हैं। आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना न भूलें, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।