बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। कुछ समय से उनका नाम टीवी एक्टर अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ जोड़ा जा रहा है और दोनों की क्लोज फोटोज इस बात का सबूत हैं कि, वे एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं। हाल ही में, दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
दरअसल, सुजैन खान ने 26 अक्टूबर 2021 को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। वो अपना जन्मदिन मनाने अपने फ्रेंड्स ग्रुप के साथ गोवा गई थीं, जहां अर्सलान गोनी ने भी उन्हें जॉइन किया था। 31 अक्टूबर 2021 को दोनों अपनी मिनी ट्रिप से वापस मुंबई आते हुए स्पॉट किए गए, लेकिन अलग-अलग।
(ये भी पढ़ें- राजकुमार राव को GF पत्रलेखा ने पहली मुलाकात में समझा था 'नीच आदमी', एक्टर ने बताया किस्सा)
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अर्सलान और सुजैन को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। दोनों एक ही फ्लाइट से मुंबई आए, लेकिन दोनों एयरपोर्ट से अलग-अलग बाहर आते दिखाई दिए। इस दौरान सुजैन ऑल-ब्लैक लुक में नजर आईं, तो वहीं अर्सलान व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम जींस में दिखाई दिए। दोनों के अलग-अलग एयरपोर्ट पर दिखाई देने से ये माना जा सकता है कि, वे अभी अपने रिश्ते को पब्लिक करने के मूड में नहीं हैं।
हालांकि, 26 अक्टूबर 2021 को अर्सलान ने सुजैन खान को रोमांटिक तरीके से बर्थडे विश करके अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल जरूर कर दिया था। अर्सलान ने सुजैन खान के साथ अपने इंस्टा हैंडल पर एक फोटो शेयर की थी। फोटो में सुजैन ब्लैक ड्रेस में खूबसूरत दिख रही हैं, वहीं अर्सलान व्हाइट टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों की करीबियां उनके रिश्ते को लेकर काफी कुछ बयां कर रही हैं। लेकिन अर्सलान के द्वारा सुजैन के लिए लिखे गए नोट ने उनके बीच की गहरी बॉन्डिंग को साफ दर्शाया है।
(ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे की शादी की डेट आई सामने, बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग लेने जा रही हैं सात फेरे)
अर्सलान ने अपनी रूमर्ड लेडीलव सुजैन को बर्थडे विश करने के लिए एक प्यारा कैप्शन दिया था। उन्होंने लिखा था, “हैप्पी हैप्पी बर्थडे डार्लिंग। मैं प्रार्थना करता हूं कि, आपके पास एक अच्छा साल और एक अद्भुत जीवन हो, मैंने अपने जीवन में आपका सबसे अच्छा दिल देखा है और यह एक बेहतरीन तस्वीर है। भगवान आपको वह सब कुछ प्रदान करें, जो आप चाहती हैं। ढेर सारा प्यार।” सुजैन खान ने तुरंत अर्सलान के पोस्ट पर जवाब देते हुए शुक्रिया कहा था और उन्हें अपना ‘सब कुछ’ बताया था। दोनों की बातचीत उनके रिश्ते को बयां करने के लिए काफी है।
(ये भी पढ़ें- अनुपम खेर ने बेटे सिकंदर के बर्थडे पर शेयर कीं थ्रोबैक तस्वीरें, पूछा- 'शादी कब कर रहे हो?')
फिलहाल, सुजैन खान और अर्सलान गोनी अपने रिश्ते को भले ही अभी पब्लिक न करें, लेकिन उनके बीच की बॉन्डिंग उनके रिश्ते के बारे में बता ही देती है। तो दोनों के रूमर्ड रिलेशनशिप के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।