बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) आज यानी 09 अप्रैल 2021 को गोवा में अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस को देश-दुनिया से उनके फैंस बर्थडे विशेज भेज रहे हैं। हाल ही में, स्वरा ने अपने बर्थडे बैश की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
दरअसल, स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बर्थडे गर्ल स्वरा कैंडल फूंकती और कई केक्स काटती हुई नजर आ रही हैं। उनके आसपास की जगह बैलून से सजी हुई है। इस वीडियो में एक्ट्रेस थोड़ी इमोशनल होती भी देखी जा सकती हैं और उनके इर्द-गिर्द सभी लोग बर्थडे सॉन्ग गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। (ये भी पढ़ें: साक्षी धोनी ने शेयर कीं स्कूल के दिनों की फोटोज, बेटी जीवा की तरह लग रहीं MS धोनी की वाइफ)
इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “बर्थडे सरप्राइज! मेरे पेरेंट्स और मेरे सहकर्मी खासकर @ShikhaTalsania ने मेरे बर्थडे की शाम को एडवांस में एक सेलिब्रेशन आयोजित किया, ताकि मैं सरप्राइज हो जाऊं। और मैं सरप्राइज हो गयी थी। मैं इस दुनिया की सबसे लकी पर्सन हूं क्योंकि मुझे ऐसे पेरेंट्स, ये फैमिली और ये फ्रेंड्स मिले हैं। @theUdayB #Blessed”
इसके अलावा, स्वरा की दोस्त व एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से बर्थडे गर्ल के संग अपनी संगीत सेरेमनी और शादी की अनदेखी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर सोनम के संगीत सेरेमनी की है, जिसमें दोनों एक्ट्रेस अपने आउटफिट्स में काफी गॉर्जियस लग रही हैं। दूसरी तस्वीर सोनम की शादी की है, जिसमें एक्ट्रेस बहन रिया कपूर और स्वरा के साथ कैमरे के लिए पोज देती हुई देखी जा सकती हैं। (ये भी पढ़ें: जैसोन शाह के साथ रिलेशनशिप में हैं अनुषा दांडेकर, एक्टर ने इंटरव्यू में किया कंफर्म)
इन स्टनिंग तस्वीरों के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “डियर बहन, हमने एक दिन पहले ही बात की थी, और मुझे एहसास हुआ कि दोस्ती भगवान की देन है। साक्षी, बिंदिया और चंद्रिका...तुमने जिस इन्सान के भी किरदार निभाए हैं...उनमें से मेरा फेवरेट वो है जो तुम ऑफ-स्क्रीन पर होती हो। तुम्हारी आवाज समय के साथ और बढ़े, तुम्हें बहुत सारा प्यार करती हूं। हैप्पी हैप्पी बर्थडे स्वरू... @reallyswara”
सोनम के इस पोस्ट को स्वरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीशेयर करते हुए रिप्लाई किया है। इस तस्वीर पर स्वरा ने लिखा है, “लव यू सोनम, दोस्त, बहन, एडवाइस देने वाली: दोनों सतरंगी और अतरंगी।” (ये भी पढ़ें: जया बच्चन के बर्थडे पर बेटे अभिषेक बच्चन और नातिन नव्या नंदा ने दी बधाई, शेयर कीं ये फोटोज)
सोनम कपूर और स्वरा भास्कर काफी क्लोज बॉन्डिंग एक-दूसरे के साथ शेयर करती हैं। दोनों को कई बार सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार बरसाते हुए देखा गया है। इससे पहले, 9 जून 2020 को सोनम कपूर के बर्थडे पर स्वरा ने दोनों की फिल्म ‘राँझना’ की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस के लिए एक इमोशनल नोट लिखा था।
स्वरा ने लिखा था, ‘हैप्पी हैप्पी बर्थडे सोनम्मम्मम! @sonamkapoor आप मेरे जानने वालों में से सबसे वंडरफुल, दयालु और उदार इंसान हैं। और सबसे फनी भी। हमेशा धन्य रहो और अपनी रोशनी बिखेरती रहो। मैंने आपसे बेहतर, ज्यादा सभ्य, ज्यादा उदार सहकर्मी और दोस्त बनने के बारे में बहुत कुछ सीखा है। आई लव यू। हैप्पी बर्थडे फिर से। P.S- ये तस्वीर हमारी शुरुआती समय के मिलने के दौरान की है। #Raanjhanaa शूट। मुझे काफी ख़ुशी है कि मेरी आपसे मुलाक़ात हुई।”
फिलहाल, हम भी स्वरा भास्कर को उनके जन्मदिन की ढेर सारी बधाई देते हैं। तो आपको एक्ट्रेस द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।