अंबानी फैमिली वैसे तो हर वक्त सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन अंबानी फैमिली का कोई भी सदस्य सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है। मशहूर बिजनेसमैन अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani) एक मात्र सदस्य हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। चाहे किसी की वेडिंग एनिवर्सरी हो या बर्थडे, वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए सभी को शुभकामनाएं देती हैं। आज यानी 27 दिसंबर 2022 को अनिल अंबानी की भांजी इशिता सालगांवकर (Isheta Salgaocar) अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में टीना ने प्यारी तस्वीरों के साथ इशिता को बर्थडे विश किया है।
टीना अंबानी ने अपने इंस्टा अकाउंट से तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह इशिता के साथ नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर जहां इशिता की सोलो फोटो है, वहीं दूसरी तस्वीर में इशिता के साथ टीना और उनकी बहू कृशा शाह भी दिखाई दे रही हैं। ट्रेडिशनल लुक में तीनों बेहद प्यारी लग रही हैं। वहीं, तीसरी और आखिरी तस्वीर में अनिल अंबानी की पूरी फैमिली के साथ इशिता भी फ्रेम में दिखाई दे रही हैं।
तस्वीरों के साथ ही टीना ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है और इशिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। टीना ने लिखा है, ''अंदर और बाहर से सुंदर, हद से ज्यादा प्यार करने वाली, हम सभी के लिए एक बेटी, क्रिएटिव और भावुक, यहां हम आपको वह सारी खुशी और खुशी की शुभकामनाएं दे रहे हैं, जिसकी आप हकदार हैं, प्यारी इश्का।''
जानकारी के लिए बता दें कि इशिता सालगांवकर, दीप्ति सालगांवकर की बेटी हैं, जो अनिल अंबानी की बहन हैं। मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को तो सभी जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी दो बहनें भी हैं, जिनका नाम नीना कोठारी और दीप्ति सालगावंकर है। इशिता ने इसी साल दूसरी शादी रचाई थी। उनका वेडिंग लुक देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हम भी इशिता को जन्मदिन की ढेरों बधाई देते हैं।