जब Isha Ambani ने 'Met Gala 2019' में पहना था 'Prabal Gurung Gown', बनाने में लगे थे 350 घंटे

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने 2019 के 'मेट गाला' इवेंट में डिजाइनर प्रबल गुरुंग का शानदार गाउन पहना था, जिसे बनाने में 350 घंटे का समय लगा था। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

जब Isha Ambani ने 'Met Gala 2019' में पहना था 'Prabal Gurung Gown', बनाने में लगे थे 350 घंटे

दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) एक रियल फैशनिस्टा हैं, जो अपने शानदार आउटफिट्स से फैंस को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। जब वह 2019 में फैशन के बड़े इवेंट 'मेट गाला' में शामिल हुई थीं, तब उनके डिजाइनर आउटफिट ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 

'मेट गाला' 2019 में ईशा ने पहना था प्रबल गुरुंग का शानदार गाउन

ईशा अंबानी 2019 के 'मेट गाला' इवेंट में प्रिंसेस-वाई बॉल गाउन में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। इवेंट के लिए ईशा ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग के लिलैक-ह्यूड ट्यूल गाउन को पिक किया था, जिसमें एक प्लंजिंग नेकलाइन थी। 

isha ambani

उनके आउटफिट में ऑस्ट्रिच फेदर की डिटेलिंग थी और उसके चारों ओर हैंड एंब्रॉयडर्ड क्रिस्टल थे। इसके अलावा, ड्रेस में सनबर्स्ट प्लीटिंग इंसर्ट और स्कल्प्चरल शोल्डर फ्लोरेट था। 2019 के 'मेट गाला' में 'कैंप: नोट्स ऑन फैशन' के सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए ईशा अंबानी अपने इस लिलैक गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

2019 में ईशा अंबानी का 'मेट गाला' लुक

ईशा अंबानी ने अपने 'मेट गाला' लुक को एक्सक्लूसिव डायमंड ज्वेलरी से एक्सेसराइज किया था, जिसमें एक स्टेटमेंट नेकलेस, रिंग्स और ड्रॉप इयररिंग्स शामिल थे। कर्ल किए हुए अपने बालों को ईशा ने खुला रखा था। उनकी ड्रामेटिक कोहल-आईज, शिमरी आईशैडो, न्यूड लिप्स और ब्रॉन्ज चीक्स उनके लुक में 'ओम्फ फैक्टर' जोड़ रहे थे।

isha ambani

ईशा अंबानी के 'मेट गाला 2019' में पहने गए गाउन को बनाने में लगे थे 350 घंटे

डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा साझा की गई एक पोस्ट में हम उन्हें और ईशा अंबानी को रेड कार्पेट पर एक हैप्पी फोटो के लिए पोज देते हुए देख सकते हैं। फोटो के साथ उन्होंने ईशा के आउटफिट के बारे में कुछ डिटेल्स भी साझा की थीं। उन्होंने बताया था कि ईशा के इस गाउन को बनाने में 350 घंटे की मेहनत लगी थी। Isha Ambani ऑफ-व्हाइट सिल्क 'कुर्ता' में दिखीं सुंदर, 'ग्रेट इंडियन म्यूजिकल शो' में की थी शिरकत, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।

उन्होंने लिखा था, "ATELIER PRABAL GURUNG, दोस्तों के सहयोग से, हमने खूबसूरत और खुशमिजाज ईशा अंबानी के साथ उनकी एटलियर क्रिएशन पर महीनों तक काम किया। मुंबई में तीन फिटिंग और न्यूयॉर्क में एक अंतिम एटेलियर अपॉइंटमेंट के साथ, हमें उनकी ड्रेस को बनाने में 350 घंटे से ज्यादा का समय लगा। खूबसूरत ईशा अंबानी ने 'मेट गाला 2019' के लिए एटलियर प्रबल गुरुंग पेल वायलेट ट्यूल वी-नेक बॉलगाउन पहना, जिसमें हैंड एम्ब्रॉयडर्ड क्रिस्टल, ऑस्ट्रिच फेदर, सनबर्स्ट प्लीटिंग इन्सर्ट्स और स्कल्पचरल शोल्डर फ्लोरेट शामिल हैं।''

isha ambani

बता दें कि न्यूयॉर्क के 'मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट' के अंदर आयोजित हुए 'मेट गाला 2019' में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और नताशा पूनावाला सहित अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी भाग लिया था।

फिलहाल, ईशा के 'मेट गाला' लुक और उनके गाउन को बनाने में लगे 350 घंटे के समय पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.