फेमस यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर अरमान मलिक (Armaan Malik) सोशल मीडिया की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं, जो अपनी दो शादियों के लिए मशहूर हैं। अप्रैल 2023 में उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक तीन बच्चों की मां बनी थीं। जहां पायल ने जुड़वा बच्चों अयान और तुबा का स्वागत किया था, तो वहीं कृतिका ने बेटे जैद के जन्म के साथ पहली बार मदरहुड को अपनाया था। हाल ही में, अरमान ने अपने तीनों बच्चों का फोटोशूट कराया है, जिसकी उन्होंने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं।
5 जून 2023 को अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने तीनों बच्चों जैद और अयान व तुबा के फोटोशूट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें तीनों बच्चे सोते हुए काफी क्यूट रहे हैं। पहली फोटो में हम तीनों बच्चों को एक साथ देख सकते हैं, जहां कृतिका के बेटे जैद येलो कलर के स्वैडल में लिपटे हुए व्हाइट सोफे पर नजर आ रहे हैं, तो वहीं पायल के जुड़वा बच्चे अयान व तुबा भी ब्लू और क्रीम कलर के स्वैडल में सोते हुए देखे जा सकते हैं।
इसके अलावा, अरमान ने तीनों बच्चों की सिंगल पिक्चर्स भी शेयर की हैं, जिनमें उनकी इकलौती बेटी तुबा पिंक कलर के स्वैडल और मैचिंग कैप पहने हुए नजर आ रही हैं। फोटो में तुबा की बास्केट के आस-पास मेकअप का सामान भी देखा जा सकता है, जो परफेक्ट गर्लिश वाइब दे रहा है।
अगली फोटो में तुबा के जुड़वा भाई अयान व्हाइट कलर के स्वैडल और सेम कलर की कैप में सोते हुए बेहद प्यारे लग रहे हैं। वहीं, कृतिका के बेटे जैद भी अपने 'हैरी पॉटर' लुक में बेहद क्यूट दिख रहे हैं, जिनसे नजर हटाना वाकई बेहद मुश्किल है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अरमान ने कैप्शन में लिखा है, ''मेरे अनमोल रत्न, जैद अयान और तुबा।''
इससे पहले, अरमान मलिक ने अपने और पायल के जुड़वा बच्चों अयान व तुबा के फोटोशूट का एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में बच्चे स्वैडल में लिपटे हुए नजर आ रहे थे। हालांकि, जैसे ही वीडियो सामने आया, वैसे ही नेटिजंस के एक वर्ग ने उन्हें बच्चों को कपड़े में लपेटने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया था। एक यूजर ने लिखा था, ''बच्चों को परेशानी होती है ऐसे मोड़ने से, उन्हें ऐसे मत मोड़ो।'' वीडियो देखने और नेटिजंस की प्रतिक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें।
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अरमान मलिक को अप्रैल 2023 में तीन बच्चों का आशीर्वाद मिला था। जहां उनकी दूसरी पत्नी कृतिका ने 6 अप्रैल 2023 को अपने बेटे जैद के जन्म के साथ पहली बार मदरहुड को अपनाया था, वहीं पायल 26 अप्रैल को जुड़वा बच्चों अयान और तुबा के आगमन के बाद दूसरी बार मां बनी थीं। उनका एक 7 साल का बड़ा बेटा चिरायु मलिक भी है, जो अपने पैरेंट्स की तरह फेमस यूट्यूबर है।
फिलहाल, आपको अरमान के तीनों बच्चों के फोटोशूट की ये झलकियां कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।