Lara Dutta ने ट्रोलर्स द्वारा 'बुड्ढी' व 'मोटी' कहे जाने पर की बात, कहा- 'इससे लाइफ में कोई फर्क..' 

हाल ही में, एक्ट्रेस लारा दत्ता ने ऑनलाइन ट्रोलिंग और उससे निपटने पर बात की। आइए आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Lara Dutta ने ट्रोलर्स द्वारा 'बुड्ढी' व 'मोटी' कहे जाने पर की बात, कहा- 'इससे लाइफ में कोई फर्क..' 

लारा दत्ता (Lara Dutta) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। 'मिस यूनिवर्स 2000' प्रतियोगिता की विजेता अपनी सुंदरता के साथ-साथ अपनी हाजिर-जवाबी के लिए भी जानी जाती हैं। हालांकि, कई अन्य मशहूर हस्तियों की तरह वह भी ट्रोल्स से अछूती नहीं रही हैं। इसके बावजूद, वह उन पर ध्यान नहीं देती हैं। अब, हाल ही में उन्होंने ट्रोल्स पर बात की और बताया कि वह उन्हें जज नहीं करतीं, क्योंकि वह समझती हैं कि वे स्वयं कठिन समय से गुजर रहे होंगे।

लारा दत्ता ने ऑनलाइन ट्रोल्स से निपटने पर की बात

'पिंकविला' के साथ एक इंटरव्यू में लारा दत्ता से ऑनलाइन ट्रोलिंग और नकारात्मकता पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया। इस पर लारा ने जवाब दिया वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं और अगर वह सोशल मीडिया पर रहना चाहती हैं, तो फिर उन्हें फॉलोअर्स से मिलने वाले हर कमेंट के लिए तैयार रहना होगा, फिर वो अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी।

lara dutta

लारा ने कहा, "पर्सनल लेवल पर देखें, तो मुझे लगता है कि मैं सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा नहीं रहती हूं। मैं वहां हूं लेकिन मैं वहां उतनी ही हूं, जितना मैं रहना चाहती हूं। अगर मुझे फॉलोअर्स, कमेंट्स और इस तरह की चीजों के लिए भूखा रहना है, तो मुझे इसके साथ आने वाली हर चीज को लेने के लिए भी तैयार रहना होगा। तो मेरा सोशल मीडिया फ़ीड वास्तव में ऐसी चीजें हैं, जो मेरे लिए स्पेशल हैं जिन्हें मैं वास्तव में उन लोगों के साथ साझा करना चाहती हूं, जो वास्तव में मुझे फ़ॉलो कर रहे हैं। इसलिए, मेरे पास बहुत सारे फॉलोअर्स नहीं हैं, लेकिन जो लोग हैं वे प्रामाणिक रूप से रियल लोग हैं, जो मुझे फॉलो करना चाहते हैं। अगर उस तरह के लोग हैं, तो वे आपको नीचे खींचने के लिए या ट्रोल करने के लिए नहीं हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि मैं धन्य हूं। मैं बहुत सारे ट्रोल्स या भद्दे कमेंट्स या इस तरह की चीजों से नहीं निपटती। मेरा मतलब है, बेशक, लोगों को ऐसी चीजें फेस करनी होती होंगी...आप जानते हैं कि राय रखना उनका अधिकार है और वे आपसे कुछ कहेंगे ही। बहुत से लोग कहते हैं 'अरे बुड्ढी हो गई', क्या इससे वास्तव में मेरे जीवन में कोई फर्क पड़ेगा? हैंडल के पीछे गुमनाम लोग, जो मुझे नहीं पता कि ऐसा कोई व्यक्ति अपने जीवन में क्या कर रहा है। इसलिए, मैं किसी और के बारे में जजमेंट नहीं ले सकती।"

lara dutta

जब अपनी 4 साल की बेटी के मुंह से 'तलाक' शब्द सुनकर चौंक गई थीं लारा दत्ता, बताया सच

लारा दत्ता का वर्क फ्रंट

लारा वर्तमान में अपनी आगामी वेब सीरीज 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' के प्रमोशन में बिजी हैं, जो एक वॉर रूम ड्रामा है। इसके अलावा, एक्ट्रेस की झोली में 'वेलकम टू द जंगल' भी है। यह फिल्म कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'वेलकम' की तीसरी किस्त है, जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अरशद वारसी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज और दिशा पाटनी भी शामिल हैं। इसके अलावा, लारा रणबीर कपूर और साई पल्लवी के साथ नितेश तिवारी की बहुचर्चित फिल्म 'रामायण' पर भी काम कर रही हैं।

lara dutta

लारा दत्ता से शादी करने के लिए महेश भूपति ने तोड़ी थी 7 साल पुरानी शादी, ऐसी है कपल की लव स्टोरी

फिलहाल, ऑनलाइन ट्रोलिंग के बारे में लारा दत्ता के इस खुलासे पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.