अयोध्या के राम मंदिर के बारे में 10 रोचक फैक्ट्स: सिंह द्वार से सोने के दरवाजे तक, जानें सबकुछ

यहां हम आपको अयोध्या के भव्य राम मंदिर की संरचना के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी दे रहे हैं, जो इसे बेहद खास बनाते हैं।

By Shivakant Shukla Last Updated: Jan 21, 2024 | 21:06:42 IST

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगा। पूरा देश इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य कई दिग्गज हस्तियां इस भव्य समारोह में शामिल होंगी, जिसका पूरे भारत में स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। भक्तों से आग्रह किया गया है कि वे वर्चुअल रूप से इसमें भाग लें। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद 24 जनवरी 2024 से मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।

2020 में शुरू हुआ था अयोध्या राम मंदिर का निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर की आधारशिला रखी थी, जिसके बाद तीन वर्षों के दौरान मंदिर का निर्माण हुआ। मंदिर के मामलों की देखरेख केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए ट्रस्ट 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' द्वारा की जाती है। 'जागरण जोश' की रिपोर्ट के अनुसार, यह संस्था न केवल मंदिर का प्रबंधन करती है, बल्कि 2.7 एकड़ के विशाल क्षेत्र की देखरेख करते हुए निर्माण प्रक्रिया में भी सक्रिय रूप से शामिल है। अब देश को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का इंतजार है। तो आइए यहां हम आपको मंदिर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैक्ट्स के बारे में बताते हैं। 

अयोध्या राम मंदिर के अंदर की तस्वीरें आईं सामने, फूलों और सुनहरी रोशनी से किया गया है सुसज्जित...झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।

भगवान राम के मंदिर निर्माण के बारे में 10 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

1. नागर शैली में निर्मित अयोध्या राम मंदिर की लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है। मंदिर की नींव को बनाने में 2587 जगहों की मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है

2. गर्व से ऊंचा यह मंदिर तीन मंजिला होगी, जिसकी प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची है। कुल 392 खंभे और 44 दरवाजे इसकी भव्यता में योगदान करते हैं। इन खंभों व दीवारों में देवी-देवता और देवांगनाओं की मूर्तियां बनाई गई हैं।

3. मंदिर में पांच विशिष्ट मंडप हैं, जिनमें नृत्य, रंग, सभा, प्रार्थना और कीर्तन शामिल हैं। 

4. सिंह द्वार से 32 सीढ़ियां चढ़कर भक्त पूर्व दिशा से प्रवेश करेंगे। रैंप और लिफ्ट दिव्यांग व बुजुर्ग भक्तों को ऊपर तक जाने में मदद करेंगे।

5. पूरे मंदिर का निर्माण लोहे के उपयोग के बिना किया गया है, जो ट्रस्ट द्वारा पारंपरिक शिल्प कौशल के प्रति कमिटमेंट को दर्शाता है।

6. मंदिर के चारों ओर चार अलग-अलग मंदिर हैं, जिनमें सूर्य देव, देवी भगवती, भगवान गणेश और भगवान शिव की पूजा की जाएगी। मां अन्नपूर्णा और हनुमान मंदिर क्रमशः उत्तरी और दक्षिणी किनारों की शोभा बढ़ाते हैं।

मिलिए रामलला की मूर्ति बनाने वाले Arun Yogiraj से, जिन्होंने मूर्तिकार बनने के लिए छोड़ दी थी जॉब, ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

7. मंदिर की नींव में रोलर-कॉम्पैक्ट कंक्रीट की 14 मीटर मोटी परत है, जो आर्टिफिशियल चट्टान के जैसी है।

8. मंदिर में भूतल पर बने रामलला के गर्भगृह में सोने की परत लगे दरवाजे हैं। इसके अलावा, भूतल पर मौजूद सभी 14 गेट पर गोल्डन लेयर्स वाले दरवाजे लगाए गए हैं। मंदिर के गर्भ गृह में लगे सोने के दरवाजे की ऊंचाई करीब 12 फीट है, जबकि इसकी चौड़ाई 8 फीट है।

9. राम मंदिर के निर्माण में इस्तेमाल की गई ईंटों पर 'श्री राम' लिखा हुआ है। मंदिर की नींव में कई सौ फीट नीचे रखे गए 'टाइम कैप्सूल' में मंदिर और भगवान राम व अयोध्या के बारे में जानकारी अंकित की गई है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को इसके बारे में पता चल सके।

10. 2022 में 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' के निर्माण के लिए कुल 1,800 करोड़ का अनुमान लगाया गया था। 'पीटीआई' रिपोर्ट के अनुसार, 5 फरवरी 2020 और 31 मार्च 2023 के बीच मंदिर में 900 करोड़ पहले ही खर्च किए जा चुके थे।

मिलिए Ayodhya Ram Mandir के वास्तुकार Chandrakant Sompura से, जिनके परिवार ने बनाया है सोमनाथ मंदिर

फिलहाल, अयोध्या राम मंदिर के बारे में ये जानकारियां आपको कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Ananya Panday से ब्रेकअप के बाद Aditya Roy ने Sara Ali Khan संग की पार्टी, डेटिंग रूमर्स को मिली हवा

Ranveer Singh ने Deepika Padukone संग तलाक की अफवाहों का किया खंडन, कहा- 'यह मेरी वेडिंग रिंग है'

दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' Chandrika ने भंडारा विवाद के बाद दिखाई अपनी 75 लाख की 'Ford Mustang' कार

Dino Morea ने बताया क्या John Abraham थे उनके और ​Bipasha के ब्रेकअप की वजह? बॉन्डिंग पर भी की बात

Divyanka Tripathi संग शादी से पहले Vivek Dahiya को सता रहा था इस बात का डर​, अब किया खुलासा

Shekhar Suman लोकसभा चुनाव में बेटे Adhyayan की Ex-GF Kangana को सपोर्ट करने के लिए हैं तैयार

Madhuri Dixit के पति Shriram Nene 'डांस दीवाने' में आए नजर, कपल ने 'तुमसे मिलके' गाने पर किया डांस

Sonam Kapoor ने दिखाई बेटे Vayu के मुंडन के बाद की पहली झलक, पति आनंद ने करवाया मैचिंग कट

Karisma Kapoor ने बताया उन्हें कैसे मिला निकनेम 'Lolo', बहन के नाम 'Bebo' के पीछे की भी बताई स्टोरी

क्या Met Gala में Alia Bhatt को फोटोग्राफर्स ने गलती से समझ लिया Deepika Padukone? वीडियो हुआ वायरल

Met Gala 2024: Zendaya के बुके-हेडपीस ने नेटिजंस को दिलाई Aishwarya के 'कान्स' लुक की याद

Sonali Bendre की मां ने कहा था- 'अमीर आदमी से शादी करोगी, तो भी अनुमति नहीं दूंगी', जानें वजह

Kareena Kapoor ने 'न देखे जाने की इच्छा' के बारे में शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, कहा- 'यह परिचित..'

Sabyasachi Mukherjee की जर्नी: वेटर बनकर किया काम, डिप्रेशन से की लड़ाई और अब हैं 114 करोड़ के मालिक

जब Salman Khan से पूछा गया- 'Aishwarya Rai और Katrina में से कौन हैं ज्यादा सुंदर?', जवाब हुआ वायरल

Priyanka Chopra ने बेटी Malti की पर​वरिश पर की बात, कहा- 'मैं उसे जो चाहे करने देना चाहती हूं'

मिलिए फैशन टाइकून Mona Patel से, जिनकी मैकेनिकल ड्रेस ने 'Met Gala 2024' में खींचा सबका ध्यान

Arti Singh ने अपनी 'पहली रसोई' की तस्वीरें कीं शेयर, तो BFF Mahhi Vij ने दी सरनेम बदलने की सलाह

Janhvi Kapoor ने BF Shikhar Pahariya संग तिरुपति मंदिर में शादी करने की अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया

Alia ने 'मेट गाला' में शामिल होने के लिए दिए 63 लाख रुपए, बुरी नजर से बचने के लिए लगाया काला टीका