18 साल की 'संजू' फेम अशनूर कौर की महंगी चीजें: शानदार घर से लग्जरी कारों तक की हैं मालकिन

इस स्टोरी में हम आपको 18 साल की एक्ट्रेस अशनूर कौर की सबसे महंगी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

By Rinki Tiwari Last Updated: May 3, 2022 | 15:07:31 IST

टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में ऐसे कई सितारे हैं, जो छोटा पैकेट और बड़ा धमाका से कम नहीं हैं। उनकी उम्र भले ही कम हो, लेकिन वे पॉपुलैरिटी के मामले में बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी को भी टक्कर देते हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, जो महज 18 साल की उम्र में न केवल टीवी, बल्कि बॉलीवुड में भी धमाल मचा रही हैं। ये कोई और नहीं, बल्कि एक्ट्रेस अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) हैं।

3 मई 2004 को नई दिल्ली में जन्मी अशनूर कौर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में सीरियल ‘झांसी की रानी’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया था। इस सीरियल में भले ही उनका रोल छोटा था, लेकिन उनके करियर को पंख देने के लिए काफी था। उन्हें एक्टिंग की दुनिया में असली पहचान सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘पटियाला बेब्स’ से मिली है। यही नहीं, अशनूर बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, इसमें ‘संजू’ और ‘मनमर्जियां’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

(ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार से अजय देवगन तक, इन सितारों ने अपने पार्टनर्स को दिए बेहद महंगे गिफ्ट्स)

आज यानी 3 मई 2022 को अशनूर कौर पूरे 18 साल की हो गई हैं। ऐसे में हम आपको इस पॉपुलर स्टार की कुछ महंगी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वह कम उम्र में ही मालकिन बन गई हैं।

अशनूर कौर का मुंबई में शानदार घर

अशनूर कौर के माता-पिता ने मुंबई में एक शानदार घर खरीदा था, जहां वह वर्तमान समय में रह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका ये घर काफी महंगा था। हालांकि, एक्ट्रेस ने भी मुंबई में अपने माता-पिता के लिए मैक्सिमम सिटी में एक घर खरीदा है, जो अभी निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया था कि, अपनी मेहनत की कमाई से घर खरीदना उनका सपना था।

‘ई-टाइम्स’ संग बातचीत में अशनूर ने कहा था, “मैंने एक नया घर बुक किया है, जो मेरे सपनों का घर है। वह अभी निर्माणाधीन है। यह अच्छा लगता है, क्योंकि यह दर्शाता है कि, आप बड़े हो रहे हैं, अपने दम पर काम कर रहे हैं। मेहनत रंग लाती है। घर जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा।”

अशनूर कौर का मैकबुक

अशनूर कौर की लाइफस्टाइल किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है और उनके माता-पिता भी उन्हें लाड़-प्यार करने में पीछे नहीं रहते हैं। अशनूर के 16वें बर्थडे यानी 2020 में उन्हें उनके माता-पिता ने एक मैकबुक एयर आई5 गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत 85,000 रुपए है। इसकी झलक शेयर करते हुए अशनूर ने अपने माता-पिता को इसके लिए धन्यवाद भी किया था।

(ये भी पढ़ें- नोरा फतेही के महंगे हैंडबैग्स: लुई वीटॉन से हर्मेस बर्किन तक, 1 लाख से 26 लाख तक है कीमत)

अशनूर कौर की लग्जरी कारें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अशनूर के माता-पिता के पास बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज सेडान है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपये से ज्यादा है। 12वीं की परीक्षा में 94 फीसदी अंक हासिल करने वाली इस अभिनेत्री के गैरेज में एक शानदार मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास भी है।

(ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की 7 करोड़ की वैनिटी वैन: मूड के हिसाब से बदलती हैं लाइट्स, इंटीरियर देख उड़ जाएंगे होश)

फिलहाल, ये बात तो साफ है कि, अशनूर कौर एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं। वैसे, आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

जब Rishi Kapoor ने अपने ट्वीट में Alia Bhatt के IQ पर किया था कटाक्ष, Sonakshi को किया था फैट-शेम

जब Rishi Kapoor ने Ranbir के एक टाइम पर 4 लड़कियों को डेट करने का किया खुलासा, बाद में दी थी सफाई

Shekhar Suman बेटे Aayush के निधन के बारे में बात करते वक्त हुए भावुक, कहा- 'मैं रात भर उसकी बॉडी..'

Adil Khan Durrani से तलाक के बाद Rakhi Sawant का पूर्व पति Ritesh संग हुआ पैचअप? एक साथ आए नजर

Ranbir Kapoor बेटी Raha को गोद में लिए आए नजर, फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में बेहद क्यूट दिखीं लाडली

Mannara Chopra ने Parineeti संग अनबन की अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया, Priyanka को बताया अपनी 'प्रेरणा'

Mahira Khan आइस-ब्लू गाउन में आईं नजर, Aishwarya Rai के 'कान्स' लुक से मैच करता दिखा आउटफिट

Met Gala 2024: एक टिकट की कीमत है 60 लाख रुपए, पूरी टेबल की प्राइस आपको कर देगी हैरान

Erika Hammond की ब्राइडल ज्वेलरी डिजाइन में लगे थे 2 महीने, रिंग्स से ब्रेसलेट तक सब कुछ था स्पेशल

Ranbir Kapoor ने अपने घर के ज्वेलरी कलेक्शन के बारे में की बात, कहा- 'जब राहा पैदा हुई थी तो..'

Abhishek Bachchan ने 'गलती' के बारे में लिखा क्रिप्टिक नोट, 17वीं एनिवर्सरी के 8 दिन बाद किया पोस्ट

Shruti Haasan संग ब्रेकअप रूमर्स पर Santanu Hazarika ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'आई एम सॉरी..'

Alia Bhatt की बेटी Raha अपनी नानी के घर पर हुईं स्पॉट, मासी Shaheen को प्यार से पकड़े आईं नजर

दुल्हन Arti Singh का ससुराल में हुआ ग्रैंड वेलकम, एक्ट्रेस ने दिखाई अपने नए घर की झलक

भारतीय मूल के अरबपति Ankur Jain ने पूर्व WWE रेसलर से की शादी, Rahul Mishra के गाउन में दिखीं Erica

Taapsee Pannu ने अपने वेडिंग लुक्स को किया डिकोड, 'सलवार-कमीज' पहनने की वजह का किया खुलासा

जब Manisha Koirala को नशे की हालत में किया गया था कैप्चर, अनहैप्पी मैरिड लाइफ का दिया था हिंट

Anant-Radhika के प्री-वेडिंग बैश के लिए Arijit-Rihanna समेत इन सिंगर्स ने ली थी करोड़ों रुपए फीस

Saif Ali Khan-Kareena का 1685 करोड़ का साम्राज्य: जानें पटौदी पैलेस से लग्जरी कारों तक के बारे में

Shloka Mehta की मां Mona Mehta ने एक फंक्शन में पहना था बेटी का एमराल्ड-स्टडेड डायमंड नेकलेस