अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका संग मालदीव में की थी साइकिलिंग, शेयर किया प्यारा वीडियो

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में, मालदीव की छुट्टियों से वापस लौटी हैं। अपने वेकेशन से उन्होंने बेटी वामिका के साथ साइकिलिंग का एक वीडियो शेयर किया है। आइए आपको दिखाते हैं। 

By Pooja Shripal Last Updated: Jun 19, 2022 | 11:30:19 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) मालदीव में पति विराट कोहली (Virat Kohli) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ छुट्टियां मनाकर वापस आ गई हैं। अब एक्ट्रेस अपने वेकेशन पर बिताए पलों को बहुत याद कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने अपने वेकेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है। 

बता दें कि, अनुष्का शर्मा हाल ही में, पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ वेकेशन के लिए मालदीव गई थीं। इस दौरान उन्होंने बीच पर खूब मस्ती की थी, जिसकी झलक उन्होंने अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। अब उन्होंने अपने हॉलीडे का एक और वीडियोज शेयर किया है, जिसमें वो साइकिल चलाती हुई नजर आ रही हैं। 

अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अक्सर अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो आइसलैंड में खूबसूरत जगहों पर साइकिल चलाते हुए दिख रही हैं। इस वीडियो में उनके साथ उनकी एक वर्षीय बेटी वामिका को भी देखा जा सकता है, जो पीछे बैठकर साइकिल की सवारी का मजा ले रही हैं। वीडियो साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "मेरे प्यारे दो लोगों के साथ सबसे अच्छी यादें। पेडल मी बैक।'' यहां देखें वीडियो। 

वीडियो में अनुष्का ऑरेंज मोनोकिनी में मुस्कुराते हुए पोज देते हुए भी नजर आ रही हैं। इस दौरान वो अलग-अलग आउटफिट में, अलग-अलग जगहों पर साइकिलिंग को एंजॉय करती हुई दिख रही हैं। अनुष्का का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और बहुत पसंद किया जा रहा है। वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने कमेंट में लिखा है, "क्या मज़ा है और कितनी खूबसूरत है ये जगह!" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है, ''वो पिछली सीट की कंपनी।"

(ये भी पढ़ें- सोनम कपूर ने गोदभराई की अनदेखी तस्वीरें कीं शेयर, बोलीं- 'अब बेबी आने वाला है')

इससे पहले भी अनुष्का ने वेकेशन से खूब सारी तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो अपने पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ नजर आई थीं। इससे पहले, 9 जून 2022 को उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी बेटी की साइकिल की एक फोटो शेयर की थी। साइकिल के पीछे वामिका लिखा हुआ था। इसके कैप्शन में अनुष्का ने लिखा था, “ मैं तुम्हें इस दुनिया व अपने जीवन से परे ले जाऊंगी।” उनकी इन तस्वीरों पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया था। 

(ये भी पढ़ें- राम चरण ने पहनी 1.95 लाख रुपये की 'डस्ट ऑफ गॉड्स' की जैकेट, दिखे बेहद हैंडसम)

वर्क फ्रंट की बात करें, तो अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म 'चकड़ा एक्सप्रेस' में नजर आएंगी। ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी पर आधारित है। प्रोसित रॉय के निर्देशन में बनी ये फिल्म अनुष्का के लिए बहुत अहम होने वाली है, क्योंकि इससे वो लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। आखिरी बार वो साल 2018 रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में शाहरुख खान के साथ दिखाई दी थीं। 

(ये भी पढ़ें- जीनत अमान ने शेयर किया देव आनंद से जुड़ा किस्सा, बताया- कैसे दूर की थी उनकी घबराहट)

फिलहाल, अनुष्का के वेकेशन से सामने आया ये वीडियो हमें तो बहुत पसंद आया। इस पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें। 

जब Rishi Kapoor ने Ranbir के एक टाइम पर 4 लड़कियों को डेट करने का किया खुलासा, बाद में दी थी सफाई

Shekhar Suman बेटे Aayush के निधन के बारे में बात करते वक्त हुए भावुक, कहा- 'मैं रात भर उसकी बॉडी..'

Adil Khan Durrani से तलाक के बाद Rakhi Sawant का पूर्व पति Ritesh संग हुआ पैचअप? एक साथ आए नजर

Ranbir Kapoor बेटी Raha को गोद में लिए आए नजर, फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में बेहद क्यूट दिखीं लाडली

Mannara Chopra ने Parineeti संग अनबन की अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया, Priyanka को बताया अपनी 'प्रेरणा'

Mahira Khan आइस-ब्लू गाउन में आईं नजर, Aishwarya Rai के 'कान्स' लुक से मैच करता दिखा आउटफिट

Met Gala 2024: एक टिकट की कीमत है 60 लाख रुपए, पूरी टेबल की प्राइस आपको कर देगी हैरान

Erika Hammond की ब्राइडल ज्वेलरी डिजाइन में लगे थे 2 महीने, रिंग्स से ब्रेसलेट तक सब कुछ था स्पेशल

Ranbir Kapoor ने अपने घर के ज्वेलरी कलेक्शन के बारे में की बात, कहा- 'जब राहा पैदा हुई थी तो..'

Abhishek Bachchan ने 'गलती' के बारे में लिखा क्रिप्टिक नोट, 17वीं एनिवर्सरी के 8 दिन बाद किया पोस्ट

Shruti Haasan संग ब्रेकअप रूमर्स पर Santanu Hazarika ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'आई एम सॉरी..'

Alia Bhatt की बेटी Raha अपनी नानी के घर पर हुईं स्पॉट, मासी Shaheen को प्यार से पकड़े आईं नजर

दुल्हन Arti Singh का ससुराल में हुआ ग्रैंड वेलकम, एक्ट्रेस ने दिखाई अपने नए घर की झलक

भारतीय मूल के अरबपति Ankur Jain ने पूर्व WWE रेसलर से की शादी, Rahul Mishra के गाउन में दिखीं Erica

Taapsee Pannu ने अपने वेडिंग लुक्स को किया डिकोड, 'सलवार-कमीज' पहनने की वजह का किया खुलासा

जब Manisha Koirala को नशे की हालत में किया गया था कैप्चर, अनहैप्पी मैरिड लाइफ का दिया था हिंट

Anant-Radhika के प्री-वेडिंग बैश के लिए Arijit-Rihanna समेत इन सिंगर्स ने ली थी करोड़ों रुपए फीस

Saif Ali Khan-Kareena का 1685 करोड़ का साम्राज्य: जानें पटौदी पैलेस से लग्जरी कारों तक के बारे में

Shloka Mehta की मां Mona Mehta ने एक फंक्शन में पहना था बेटी का एमराल्ड-स्टडेड डायमंड नेकलेस

Varalaxmi Sarathkumar ने मंगेतर की ट्रोलिंग पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि..'