Byju Raveendran की लव स्टोरी, जिन्होंने अपनी स्टूडेंट Divya Gokulnath से की है शादी

यहां हम आपको 'BYJU's क्लासेस' के ऑनर बायजू रवींद्रन की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी स्टूडेंट से ही शादी की है।

By Pooja Shripal Last Updated: May 4, 2023 | 20:14:33 IST

कहते हैं, 'जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं और धरती पर मिलती हैं।' एक और कहावत है कि 'हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है।' हालांकि, यहां थोड़ा सा करेक्शन यह है कि पार्टनर्स आपसी सहयोग से किसी भी परेशानी से लड़ते हुए दुनिया में खूब सफलता हासिल कर सकते हैं। यहां बात महिला या पुरुष की नहीं, बल्कि एक सही और सच्चे साथी की है। 

यहां हम आपको एक ऐसी ही जोड़ी से मिलवाने जा रहे हैं, जो कहने को तो स्टूडेंट और टीचर रहे, लेकिन दोनों को एक-दूसरे का साथ इतना भा गया कि आज ये दोनों पति-पत्नी हैं और एशिया की सबसे सक्सेसफुल शैक्षिक कंपनी में से एक की स्थापना करके सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं शैक्षिक कंपनी 'बायजू' (BYJU) के सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) और उनकी पत्नी से कंपनी की निदेशक बनीं दिव्या गोकुलनाथ (Divya Gokulnath) की, जिनकी प्रेम कहानी काफी रोचक है।

जानें 'BYJU' के बारे में

आगे बढ़ने से पहले बता देते हैं कि बायजू रवींद्रन ने 2012 में शैक्षिक प्रौद्योगिकी कंपनी 'बायजू' की स्थापना की थी। वर्तमान में, 'बायजूस-द लर्निंग ऐप' एशिया में सबसे सफलतापूर्वक चलने वाले शैक्षिक प्लेटफार्मों में से एक में गिना जाता है। इसके अलावा, बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ के अनुसार, वे दिल से शिक्षक हैं और बाद में अपनी कंपनी के महत्वपूर्ण अध्यक्ष हैं। 

कौन हैं बायजू रवींद्रन?

बायजू रवींद्रन की बात करें, तो उनका जन्म 1980 में केरल के एझिकोड के एक छोटे से गांव में हुआ था। उनके पिता, रवींद्रन एक फिजिक्स टीचर थे और उनकी मां शोभनवल्ली गणित पढ़ाती थीं। बायजू ने अपनी स्कूली शिक्षा एक मलयालम माध्यम स्कूल से की है। पढ़ाई के साथ-साथ बायजू खेलों में भी काफी इंटरेस्टेड थे, जिन्होंने अपने कई इंटरव्यूज में कहा है कि खेलों में उनकी भागीदारी ने उन्हें अपना ड्रीम बिजनेस शुरू करने में काफी मदद की है। 

Aman Gupta की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, पिता के कहने पर 'DDLJ' स्टाइल में किया था GF का पीछा, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

बायजू ने 'कालीकट विश्वविद्यालय' से ग्रेजुएशन करने के बाद यूके स्थित शिपिंग फर्म 'पैन ओशन' के लिए एक सर्विस इंजीनियर के रूप में काम किया। 2003 में उन्होंने अपने काम से ब्रेक के दौरान कैट परीक्षा (आईआईएम में प्रवेश के लिए कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट) दी और 100 परसेंटाइल स्कोर किया। उन्होंने एक बार फिर से यही स्कोर हासिल किया। हालांकि, आईआईएम में शामिल हुए बिना उन्हें उनके दोस्तों ने पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। 

उन्हें सेमिनारों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग को छोड़कर कोचिंग में अपना करियर बनाने की ठानी। इसके बाद साल 2007 में वह ब्रांड नाम- 'बायजू क्लासेस' (BYJU'S Classes) के साथ आए। इसके दो साल बाद 2009 में उन्होंने वीएसएटी के माध्यम से 'कैट' के लिए वीडियो-बेस्ड कोचिंग शुरू की। 

कौन हैं दिव्या गोकुलनाथ?

अब बात करते हैं बायजू रवींद्रन की पत्नी दिव्या गोकुलनाथ की, जो एंटरप्रेन्योर होने के साथ-साथ एक एजुकेटर भी हैं। इसके अलावा, वह भारत में जेंडर पे गैप (लैंगिक वेतन अंतर) को कम करने की वकालत करने में एक्टिव रही हैं। वह अपनी नई सीखों के आधार पर ब्लॉग लिखना भी पसंद करती हैं। 1987 में बेंगलुरु में जन्मीं दिव्या के पिता 'अपोलो हॉस्पिटल्स' में नेफ्रोलॉजिस्ट हैं, जबकि उनकी मां 'दूरदर्शन' में प्रोग्रामिंग एक्जीक्यूटिव रही हैं। दिव्या ने अपनी स्कूली शिक्षा 'फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल' से की। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के 'आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग' से बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक किया।

कैसे हुई बायजू और दिव्या की मुलाकात?

ग्रेजुएशन के बाद दिव्या विदेश में मास्टर्स करने के लिए जीआरई की कोचिंग करना चाहती थीं। हालांकि, इससे पहले वह अपना गणित अच्छा करना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने बायजू से कोचिंग क्लास लेने के बारे में सोचा। जैसे ही दिव्या ने बायजू से कोचिंग लेना शुरू किया, वह उनके पढ़ाने के तरीके से तुरंत इम्प्रेस हो गईं।

बीते दिनों, 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023' में बायजू और दिव्या भी शामिल हुए थे। इस दौरान बायजू ने बताया कि दिव्या को ढेर सारे सवाल पूछने की आदत थी, जिसकी वजह से उन्होंने उन्हें नोटिस किया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि दिव्या क्लास के बाद वहीं रहती थीं और धीरे-धीरे वे एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हुए और प्यार में पड़ गए।

'Shark Tank India' के जज अनुपम मित्तल और एक्ट्रेस आंचल कुमार की लव स्टोरी: जानें कैसे हुई थी पहली मुलाकात

बायजू के शब्दों में, "रोमांस कैसे हुआ? मैं आपको बता सकता हूं कि मैं हमेशा ऐसे ऑडिटोरियम में या बड़े स्टेडियम में पढ़ाता था, इसलिए किसी खास छात्र को नोटिस करना बहुत मुश्किल है। वह (दिव्या) पीछे रहती थीं और बहुत सारे सवाल पूछती थीं। इसलिए मैंने उन्हें नोटिस किया। मुझे नहीं पता कि यह कब प्यार में बदल गया और हम जीवन साथी बन गए।"

बायजू ने दिव्या को टीचर बनने के लिए कैसे प्रोत्साहित किया?

ये बायजू ही थे, जिन्होंने दिव्या को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया था। गणित, अंग्रेजी और रीजनिंग की कई कक्षाएं लेने और तैयारी करने के बाद दिव्या ने अमेरिका के विश्वविद्यालय में एडमिशन पाने के बाद भी पढ़ाना जारी रखा। 

'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023' में उसी बातचीत के दौरान दिव्या ने बताया था कि वे दोनों पूरी तरह से अलग हैं, लेकिन वैल्यूज एक जैसे हैं। उन्होंने कहा था, "हम नहीं जानते कि पहले क्या आया। 'अपोजिट अट्रैक्शन' की धारणा है, लेकिन मैं कहती हूं कि यह एक वास्तविक जीवन की घटना है, वास्तविक जीवन की स्थिति नहीं है।" 

उन्होंने कहा, ''जो हमें जानते हैं वे कहते हैं कि हम चॉक और पनीर की तरह हैं। हम बहुत अलग व्यक्तित्व हैं, लेकिन हमारे मूल्य बिल्कुल समान हैं। इसलिए, काम के अलावा हमारे बच्चे, परिवार और यात्रा हमारी एडिक्शन हैं।"

बायजू और दिव्या की शादी

कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद, लवबर्ड्स बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ ने 2009 में एक-दूसरे के साथ शादी की थी। कपल को दो बेटों निश बायजू (2013) और निविन बायजू (2020) का आशीर्वाद प्राप्त है। 

बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ की टोटल नेट वर्थ

कपल की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने साल 2011 में 'edutech' प्लेटफॉर्म की स्थापना की थी, जिसे जुलाई 2022 तक 150 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया। उन्होंने इस आइडिया की बदौलत पहले ही 'फॉर्च्यून' पत्रिका की 2020 की 'अंडर 40' सूची, 'फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड' (FILA), 'एंटरप्रेन्योर फॉर द ईयर' (2021) सहित कई पुरस्कार जीते हैं। वे 'इंडिया रिच लिस्ट' में भी 46वें स्थान पर हैं और 2020 में उनकी कुल संपत्ति $3.05 बिलियन (लगभग 22.3 हजार करोड़ रुपए) है।

'शार्क टैंक इंडिया' की जज नमिता थापर-विकास थापर की लव स्टोरी और उनके बच्चे, जानने के लिए यहां क्लिक करें।

वैसे, बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ की प्रेम कहानी वाकई काफी इंटरेस्टिंग और प्रेरित करने वाली है, जिन्होंने एक साथ अपने सपनों का साम्राज्य बनाया और अपने करियर को बुलंदियों तक लेकर गए। इस पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Priyanka Chopra ने बेटी Malti की पर​वरिश पर की बात, कहा- 'मैं उसे जो चाहे करने देना चाहती हूं'

मिलिए फैशन टाइकून Mona Patel से, जिनकी मैकेनिकल ड्रेस ने 'Met Gala 2024' में खींचा सबका ध्यान

Arti Singh ने अपनी 'पहली रसोई' की तस्वीरें कीं शेयर, तो BFF Mahhi Vij ने दी सरनेम बदलने की सलाह

Janhvi Kapoor ने BF Shikhar Pahariya संग तिरुपति मंदिर में शादी करने की अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया

Alia ने 'मेट गाला' में शामिल होने के लिए दिए 63 लाख रुपए, बुरी नजर से बचने के लिए लगाया काला टीका

Shahid-Kareena के ब्रेकअप से 'जब वी मेट' की शूटिंग पर नहीं पड़ा कोई असर, Imtiaz Ali ने किया खुलासा

क्या Ranveer Singh ने बेबी के जन्म से पहले Deepika Padukone संग शादी की तस्वीरें IG से कर दीं डिलीट?

गुजरात मूल के अरबपति Umar Kamani ने मॉडल Nada Adelle संग की शादी, जिसमें खर्च हुए 209 करोड़ रुपए

Hrithik Roshan और John Abraham अपने स्कूल के दिनों की अनदेखी फोटो में यूनिफॉर्म पहने दिखे बेहद क्यूट

Isha Ambani ने Met Gala में रिपीट किया कमल वाला 'हाथपोचा' और फ्लोरल चोकर, 3डी ड्रेस में दिखीं सुंदर 

Met Gala 2024: Sudha Reddy ने पहना 83 करोड़ का आउटफिट, 180 कैरेट डायमंड हार से किया स्टाइल

Deepika Padukone 'Met Gala' स्किप कर Ranveer संग बेबीमून के लिए हुईं रवाना! फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Shah Rukh Khan से मिलकर बेहद खुश हुईं Prithvi Shaw की GF Nidhhi Tapadiaa, फैन ने कहा- 'लकी गर्ल'

Met Gala 2024: Alia Bhatt ने पहनी 3डी फ्लोरल सब्यसाची साड़ी, यूनिक बन से लुक में लगाए चार-चांद

सिंगर Ananya Birla ने छोड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री, चौंकाने वाला पोस्ट शेयर कर कहा- 'यह कठिन निर्णय था'

Met Gala 2024: Isha Ambani के हैंड एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी गाउन को बनाने में लगे 10000 घंटे, जानें खासियत

SLB ने एक इवेंट में Richa Chadha को किया किनारे और भतीजी Sharmin को लाए अपने पास, बुरी तरह हुए ट्रोल

Kapil Sharma ने Sonakshi Sinha से उनकी शादी पर किया सवाल, तो एक्ट्रेस बोलीं- 'जले पर नमक डाल रहे'

Shweta Tiwari ने वेकेशन से अपनी ​हॉट फोटोज कीं शेयर, फैन ने कहा- 'यकीन नहीं होता कि वह 43 की हैं'

Sanjana Ganesan ने दिखाया बेटे अंगद का चेहरा, Jasprit Bumrah को चीयर करते दिखे पत्नी व बेटे