जब ईशा देओल ने भरत तख्तानी को जड़ दिया था थप्पड़, फिर ऐसे दोनों आए करीब

एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) और भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) 13 साल की उम्र में मिले थे, लेकिन डेटिंग के दौरान हुई एक चूक से उनका रिश्ता टूट गया था। फिर ये रिश्ता शादी तक कैसे पहुंचा? आइए बताएं।

By Vidushi Gupta Last Updated: May 23, 2021 | 14:05:00 IST

बॉलीवुड की फेमस जोड़ी धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) की लव स्टोरी बहुत ही इंटरेस्टिंग और फिल्मी है। बिल्कुल एक फिल्मी स्टोरी की तरह उन्होंने पहले प्यार किया, फिर आपसी अनबन से उनका रिश्ता टूट गया, लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि फिर से वह अपने प्यार से जा मिलीं। फिल्मों में तो ईशा अपनी मां हेमा मालिनी की तरह बहुत फेमस नहीं हो पाईं, लेकिन असल जिंदगी में वह बहुत कामयाब हैं। ईशा ने अपने परिवार और प्यार के लिए अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया था। उन्होंने अपने बचपन के दोस्त भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) से शादी की है और इस कपल की दो बेटियां भी हैं, जिनका नाम राध्या तख्तानी (Radhya Takhtani) और मिराया तख्तानी (Miraya Takhtani) है।

ईशा देओल का करियर 

ईशा ने बॉलीवुड में साल 2004 से अपने करियर की शुरुआत की थी और साल 2011 तक लगभग उन्होंने 23 फिल्मों में काम किया। इसमें कुछ फिल्में हिट रहीं तो कुछ फ्लॉप रहीं। शादी के बाद ईशा ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। फुटबॉल में दिलचस्पी और स्कूल के दिनों में मिडफील्डर, फुटबॉल टीम की कप्तान व स्टेट लेवल पर अपने कॉलेज का हैंडबॉल में प्रतिनिधित्व करने के बावजूद ईशा ने अपने एक्ट्रेस बनने के सपने को फॉलो किया। अपनी मां हेमा मालिनी की तरह ईशा और अहाना एक प्रशिक्षित ओडिशी डांसर हैं। ईशा के पिता धर्मेंद्र अपनी बेटी के इंडस्ट्री में कदम रखने के फैसले के खिलाफ थे। लेकिन बाद में वो मान गए। रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा ने एक बार अपने पिता की तरह हैंडसम दिखने वाले शख्स से शादी की इच्छा जताई थी और उनकी विश पूरी तब हुई, जब भरत तख्तानी ने एक्ट्रेस को प्रपोज किया। आइए आपको बताते हैं कपल की लव स्टोरी।

(ये भी पढ़ें: पापा धर्मेंद्र के घर आने से पहले सलवार-कमीज पहन लेती थीं ईशा और अहाना, हेमा मालिनी ने बताई थी वजह)

कौन हैं ईशा देओल के पति भरत तख्तानी?

बिजनेसमैन विजय तख्तानी और उनकी पत्नी पूजा तख्तानी के बेटे भरत तख्तानी ने स्कूली शिक्षा बांद्रा की लर्नर्स एकेडमी से पूरी की है। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन HR कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पूरा किया। भरत की ईशा से मुलाक़ात एक इंटर-स्कूल कम्पटीशन के दौरान हुई थी। अपनी एजुकेशन कंप्लीट करने के बाद भरत ने अपने पिता का बिजनेस जॉइन कर लिया और अपनी मेहनत व लगन से उन्होंने बिजनेस वर्ल्ड में अपनी खासी पहचान बना ली। एक्ट्रेस ईशा देओल के पति भरत प्रोफेशन से एक डायमंड के व्यापारी हैं, जिनकी एक कंपनी 'RG बंगले प्राइवेट लिमिटेड' है।

ईशा देओल और भरत तख्तानी की लव स्टोरी 

ईशा और भरत की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब दोनों 13 साल के थे। भरत उसी समय ईशा को अपना दिल दे बैठे थे। अधिकतर दोनों इंटर स्कूल कम्पटीशन के दौरान मिलते रहते थे। ईशा के प्यार में भरत कैसे दीवाने हुए इसके बारे में एक बार उन्होंने खुद ही बताया था कि, “ईशा 'जमनाबाई नरसी स्कूल' में पढ़ती थीं और मैं बांद्रा के 'लर्नर्स अकादमी स्कूल' में। हम अक्सर इंटर स्कूल कम्पटीशन में मिलते रहते थे। बचपन से ही ईशा पर मेरा क्रश था।” एक बार एक इंटरव्यू में भरत से पूछा गया था कि, ईशा में ऐसा क्या खास था, कि आप उनके प्यार में पड़ गए थे? तब भरत ने कहा था कि, “ईशा हमेशा फ्रेश नजर आती थीं और उनमें बहुत ही क्यूटनेस दिखती थी। खास बात ये थी कि हम दोनों ही एक-दूसरे को पसंद करते थे।”

जब कहानी में आया ‘ट्विस्ट’

सब कुछ सही तरीके से चल रहा था, लेकिन एक दिन भरत ने ईशा का प्यार से हाथ पकड़ने की कोशिश कर डाली। फिर क्या था, ईशा को भरत की ये हरकत नागवार गुजरी और वह उनसे नाराज हो गईं। उन्होंने भरत को एक थप्पड़ भी लगा दिया और कहा था, “तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरा हाथ पकड़ने की।” असल में उस वक्त दोनों ही अनमैच्योर थे। इस घटना के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। ईशा नाराज हो गईं और भरत से बात करना बंद कर दीं। उस पल को याद करते हुए ईशा ने बताया था कि, “उस वक्त हम अनमैच्योर थे और ये उम्र मूर्खता वाली थी।” हालांकि, इस घटना के बाद दोनों के बीच कई सालों तक बात नहीं हुई, लेकिन इसके बावजूद ईशा के लिए भरत का प्यार कभी भी कम नहीं हुआ।

ब्रेक के बाद भी भरत का प्यार नहीं हुआ कम

सालों तक दोनों में बातचीत नहीं हुई, लेकिन भरत ने ईशा को पाने की कभी उम्मीद नहीं छोड़ी। वह हमेशा ईशा से प्यार करते रहे। भरत, ईशा की छोटी बहन अहाना देओल (Ahana Deol) के भी काफी करीबी दोस्त थे। 10 साल तक ईशा और भरत की बातचीत नहीं हुई। बावजूद ईशा हमेशा भरत के दिल में बनी रहीं, इस बारे में बात करते हुए भरत ने बताया था कि, "हालांकि, मैं उनके साथ संपर्क में नहीं था, लेकिन अहाना के साथ मेरी दोस्ती बनी रही। ऐसे में कहीं न कहीं ईशा से भी मेरा कनेक्शन बना रहा। ईशा के लिए मेरे दिल के एक कोने में हमेशा ही एक सॉफ्ट कार्नर था। आखिरकार, वह मेरा पहला प्यार जो थीं।”

(ये भी पढ़ें: ईशा देओल के बचपन की अनदेखी तस्वीर: अपनी नन्ही परी को बाहों में लेकर किस करती दिख रहीं हेमा मालिनी)

ईशा देओल और भरत तख्तानी की 10 साल बाद मुलाकात 

10 साल तक एक-दूसरे से दूर रहने के बाद, भरत और ईशा फिर से एक-दूसरे से अचानक ही मिले। शायद तकदीर का ये खेल था कि दोनों की मुलाकात कनाडा के नियाग्रा फॉल्स (टूरिस्ट प्लेस) पर हुई। इस मुलाकात में दोनों ने उसी प्यार की चिंगारी को महसूस किया, जो सालों पहले कभी उठी थी। उस समय भी भरत ने ईशा से पूछा था कि, वह उनका हाथ पकड़ सकते हैं। इसके बाद ईशा ने तुरंत हां कर दिया और फिर कभी अपने पास से भरत को जाने नहीं दिया। 

पहली बार में ही हेमा मालिनी को भा गए भरत

इस बार ईशा, भरत के साथ अपने रिश्ते के बारे में निश्चिंत थीं और यही कारण था कि उन्होंने अपने परिवार से भरत को मिलवाने का फैसला किया। इसके बाद ईशा ने पूरी बात अपनी मां हेमा मालिनी से बता दी। ईशा ने बताया था कि, “मैंने भरत को घर बुलाया और अपनी मां को कहा,” मम्मा, ऊपर आओ, मैं तुम्हें कुछ स्पेशल दिखाने जा रहीं हूं। मां जब मेरे फ्लोर पर आईं तो वह इस बात से बिलकुल अनजान थीं कि, ऊपर मैं उन्हें क्या खास चीज दिखाने वाली हूं। वह कुत्तों के साथ खेल रही थीं। मां जब ऊपर आईं, तो वह भरत को देखती रहीं। भरत से मिलते ही मां ने उन्हें पसंद कर लिया।"

धर्मेंद्र ने सूची बना कर पूछे थे भरत से सवाल

भरत को मम्मी से मिलाने के बाद अगली बारी डैडी धर्मेंद्र की थी। ईशा ने धर्मेंद्र से जब भरत को मिलाया तो दोनों करीब एक घंटे तक अकेले ही बात करते रहे। धमेंद्र, भरत से बात कर इस बात की तसल्ली करते रहे कि, वह ईशा के लिए ठीक हैं या नहीं। अपने ससुर के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में भरत ने खुलासा किया था कि, “धरमजी ने दुनिया देखी हुई है। उन्होंने कुछ चीजों को सूचीबद्ध किया था और मुझसे पूछा कि, क्या मैं उनको पूरा करने में सक्षम हूं। मैं उस मुलाकात के बाद खुद को और जिम्मेदार महसूस करने लगा था, क्योंकि मैंने उनकी लिस्ट में से पूछी गईं आधी चीज़ें पहले ही पूरी कर ली थीं।”

ईशा ने खुलासा किया था कि, भरत न केवल एक अच्छे दिखने वाले इंसान हैं, बल्कि एक दयालु इंसान भी हैं, ठीक उनकी मां की तरह। ईशा ने बताया था कि, “मां की तरह भरत हर सुबह प्लान बना कर काम करते हैं, लेकिन मैं और पापा आलसी हैं, 'करेंगे' टाइप के।”

एक एक्ट्रेस होने के बाद भी उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री के बाहर के व्यक्ति से प्यार हुआ और शादी का कमिटमेंट भी किया। इस संदर्भ में ईशा बताती हैं, "मुझे हमेशा से यह एहसास होता था कि, मेरा जो भी होगा वह कोई अलग ही होगा और वह पूरी तरह से वफादार होगा। मैं हमेशा एक संरक्षित बच्चे की तरह रही हूं और मैं अब खुद को और भी अधिक सुरक्षित महसूस करती हूं। मैं अब एक खोई हुई आत्मा की तरह महसूस नहीं करती। अब मेरे लिए जीवन के कई और मतलब हैं, कुछ करने के लिए मैं अब तत्पर रहती हूं। मेरा हाथ पकड़ने के लिए एक साथी है। भरत, पापा की तरह है, वह जानते हैं कि अपने परिवार को कैसे रखना है। वह अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं। परिवार की वह बहुत बेहतर तरीके से देखभाल करते हैं। खास बात ये है कि वह मेरे सेलिब्रिटी स्टेट्स के साथ भी बहुत सहज रहते हैं। वह मुझे ईशा देओल के रूप में नहीं देखते हैं, वह मुझे दोस्त की तरह देखते हैं।"

भरत तख्तानी ने किया था ईशा देओल को प्रपोज 

ईशा के माता-पिता के मिलने के तुरंत बाद दोनों ने 12 फरवरी, 2012 को हेमा मालिनी के घर पर एक समारोह में शामिल होने का फैसला किया। भरत ने कभी भी उन्हें शादी के लिए ऑफिशियली प्रपोज़ नहीं किया था और ईशा हमेशा से यह चाहती थीं कि भरत अपने घुटनों पर बैठकर उनका हाथ मांगें। ये सपना भी तब सच हो गया, जब भरत ने उन्हें उसी तरीके से प्रपोज किया। इस बारे बात करते हुए ईशा ने बताया था कि, “जब हम सगाई कर रहे थे तो मैंने उनसे कहा, बेबी, आपको अपने घुटनों के बल बैठ कर मुझे रिंग पहनानी चाहिए। भरत ने पूछा, रियली? और भरत, पापा, सनी भैया (Sunny Deol) और बॉबी भैया (Bobby Deol) की मौजूदगी में ही घुटने के बल पर बैठ गए। बॉलीवुड इंडस्ट्री से केवल उस समय जया बच्चन (Jaya Bachchan) आंटी ही मौजूद थीं। वह मेरे लिए मां की तरह हैं।”

ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी 

ईशा और भरत एक-दूसरे के प्यार में कई सालों तक रहने के बाद अपने रिश्ते को एक अलग स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हो गए। 29 जून 2012 को दोनों ने एक शानदार तरीके से शादी की। ईशा ‘अरेंज मैरिज’ के बजाय ‘लव मैरिज’ करना चाहती थीं, लेकिन अपने माता-पिता की सहमति से। इस बारे में उन्होंने बताया था, "यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढते हैं, जिसके साथ आप अपना शेष जीवन बिताना चाहते हैं, जिसका चेहरा आप सोने से पहले और जागने के बाद देखना चाहते हैं, तो यह बहुत ही खूबसूरत अहसास होगा। मुझे अरेंज मैरिज का कांसेप्ट समझ नहीं आता था इसलिए मैंने प्यार करने के बाद शादी की। मुझे शादी करने के लिए प्यार में पड़ना पड़ा।” ईशा और भरत की शादी बहुत ही तड़क-भड़क के साथ हुई थी। उनकी शादी का समारोह चार दिनों तक चलता रहा। इसमें बॉलीवुड के लगभग सभी सितारे मौजूद थे। इसमें संगीत समारोह, मेहंदी रस्म, पारंपरिक तमिलियन शादी और बॉलीवुड स्टार के साथ रिसेप्शन भी शामिल था। 

(इसे भी पढ़ें: ईशा देओल की वेडिंग फंक्शन की अनदेखी फोटो आई सामने, मां हेमा मालिनी की कॉपी लग रहीं एक्ट्रेस)

ईशा देओल और भरत तख्तानी का हनीमून

शादी की तरह ही ईशा और भरत का हनीमून भी काफी लंबा और शानदार रहा। ये कपल अपने हनीमून पर एक महीने के लिए यूरोप गया था। खास बात ये थी कि, ईशा अपनी शादी से भी ज्यादा अपने हनीमून के लिए उत्साहित थीं। एक महीने के हनीमून में दोनों ने यूरोप के कई शहरों में समय बिताया। ‘पेरिस’ और ‘बोरा-बोरा’ जैसे कई यूरोपीय शहरों की यादों को आज भी ईशा अपने दिल में संजोए हुए हैं।

खुद को लकी मानते हैं भरत तख्तानी 

भरत खुद को एक भाग्यशाली व्यक्ति मानते हैंं। उनका मानना ​​है कि विवाह स्वर्ग में तय होते हैं। ईशा जैसा जीवनसाथी पाना उनके लिए नसीब की बात है। इस बारे में बात करते हुए भरत ने बताया था कि, "यह असंभव सा लगता है कि कोई फिल्म बैकग्राउंड वाला रूढ़िवादी बिजनेस फैमली वाले के साथ भी आएगा।" भरत का जन्म और पालन-पोषण एक सिंधी ज्वाइंट फैमली में हुआ है और उनके परिवार में सात चचेरे भाई हैं। ईशा ने भरत के परिवार में खुद को बहुत खूबसूरती से एडजस्ट किया है। इस बारे में एक्ट्रेस ने बताया था कि, "मैं सात चचेरे भाइयों के संयुक्त परिवार में पहली बहू हूं।" ईशा ने आगे कहा था, "जैसे फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' में उनकी मां का किरदार था।"

भरत एक खुशहाल पति है, क्योंकि ईशा में उन्होंने एक सही साथी को पाया है, जो न केवल उनकी देखभाल करती हैं, बल्कि उनके परिवार की भी देखभाल करती हैं। भरत ने बताया था कि, "वह मेरी मां का ख्याल रखती हैंं और उनके मूड का भी। वह बहुत खुश रहती हैं। दरअसल, ईशा हमेशा घरेलू रहीं हैं, हालांकि वह मानती थीं कि वह अपने घर का लड़का हैं। वह बहुत ही केयरिंग और जिम्मेदार हैं। वह जानती हैं कि मुझे किस चीज से खुशी मिलेगी। मुझे खाना बहुत पंसद है और मैं खाने के लिए जीता हूं। वह घर में मेरे लिए मेरा पसंदीदा डिश तैयार करती हैं। असल में, जो चाय बनाना भी नहीं जानता था, अगले दिन वह ‘सुवे’ बनाना जान गया।"

ईशा देओल और भरत तख्तानी को घूमना और डिनर डेट पर जाना है पसंद

ईशा और भरत की शादी को 6 साल हो गए हैं और दोनों अपनी मैरिड लाइफ को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। इस लवली कपल को डिनर डेट पर जाना बहुत पसंद है। साथ ही दोनों ही घूमने के भी शौकीन हैं। ईशा ने बताया था कि, “हमें  घूमना बहुत पसंद है, हम दोनों को एडवेंचर और रोमांच खूब भाता है। हमें स्मारकों को देखना उतना पसंद नहीं, जितना मजा हमें समुद्र तट पर आराम करने या किसी शहर को एक्सप्लोर करने में आता है। हाल ही में, हमने यूरोप ट्रिप किया और बार्सिलोना, इबीसा और फ्रेंच रिवेरा को एक्सप्लोर किया। यहां हम एक आम कपल की तरह होते हैं, जिनके पास हर पल अपना होता है।"

हर आम कपल की तरह इनके बीच भी लड़ाइयां होती हैं, लेकिन कौन ज्यादा लड़ता है या सबसे पहले सॉरी बोलने वाला कौन होता है?  इस बात का खुलासा करते हुए भरत ने बताया था कि , “मुझे तर्क पसंद नहीं हैं, जबकि ईशा को चीजों को दोहराने की आदत है, लेकिन मैं सबसे पहले मेकअप करने वाला बंदा हूं, मुझमें अहंकार नहीं है।" भरत ने यह भी खुलासा किया था कि ईशा मुझे लेकर बहुत पज़ेसिव हैं और समझदार भी। भरत ने कहा था कि, “मैं भी पज़ेसिव हूं, लेकिन उतना नहीं जितना ईशा हैं। वह मुझे पकड़ कर रखती हैं। मैं अपने पुराने दोस्तों के साथ रहते हुए भी पहरे में रहता हूं। ”

ईशा देओल और भरत तख्तानी की दोबारा शादी

ईशा देओल ने अपने हसबैंड भरत तख्तानी से साल 2017 में दोबारा शादी की थी, जब उनका पहला बच्चा होने वाला था। अपने बेबी शावर सेरेमनी में, ईशा और भरत ने शादी के दौरान लिए जाने वाले वचन दोबारा लिए थे और दोनों ने मुंबई के ISKCON टेंपल में दोबारा शादी की थी। सिंधी ट्रेडिशन के मुताबिक, गोद भराई सेरेमनी में कपल की दोबारा शादी होती है, लेकिन 7 फेरों की जगह कपल ने सिर्फ 3 फेरे लिए थे। ईशा की दोबारा शादी और बेबी शावर लुक के लिए उनकी वेडिंग आउटफिट डिज़ाइनर नीता लुल्ला ने एक वृंदावन से इंस्पायर अनारकली क्रिएट किया था।

ईशा देओल और भरत तख्तानी के बच्चे 

शादी के पांच साल बाद भरत और ईशा ने अपने पहले बच्चे का 20 अक्टूबर, 2017 को स्वागत किया। उन्होंने अपनी पहली बेटी का नाम राध्या तख्तानी रखा है। इसके बाद 10 जून 2019 में उनकी दूसरी बेटी मिराया तख्तानी का जन्म हुआ। ईशा कहती हैं कि, “मम्मा को मेरे लिए और अहाना के लिए कुछ भी करना बहुत पसंद था और आज जब मैं भी एक मां हूं और बच्चों की जरूरतों को पूरा करती हूं तो अहसास होता है कि, मम्मा को कितनी खुशी मिलती होगी हमारे लिए कुछ भी करने के बाद। बच्चे मेरे दिन और रात को खुशियों से भर देते हैं। भरत और मैं दोनों ही खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं।"

ईशा ने मातृत्व सुख का किया है बहुत खूबसूरत वर्णन

मातृत्व के अहसास को ईशा ने साझा करते हुए कहा था कि, “मातृत्व ने मुझमें बहुत अधिक ऊर्जा और जीवन को पूरी तरह से जीने का तरीका दिया है। मुझे लगता है कि मेरे जीवन का एक बड़ा अध्याय राध्या और मिराया के आगमन के साथ शुरू हुआ है। बच्चों की आंखों में देखते हुए, मुझे समझ में आता है कि, क्यों मां अक्सर मुझे या अहाना को देखती रहती थीं।" 

ईशा देओल और भरत तख्तानी की नेट वर्थ

जहां ईशा देओल का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ख़ासा नाम है, वहीं भरत तख्तानी की बिजनेस वर्ल्ड में एक अलग पहचान है। ‘thepersonage.com’ की रिपोर्ट के अनुसार, 4-5 मिलियन की कमाई के साथ भरत तख्तानी की नेट वर्थ 136 करोड़ रुपए या 20 मिलियन डॉलर से ज्यादा आंकी गयी है। ईशा देओल की इनकम का प्राइमरी सोर्स मूवीज और एड से हैं। ईशा देओल की नेट वर्थ 2 करोड़ के करीब है। ईशा ने लेखन के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाया है और उन्होंने अपनी डेब्यू बुक ‘अम्मा मिया’ पब्लिश की है।

भरत ने अपने जीवन में एकमात्र लड़की से प्यार किया और वह थीं ईशा। उन्होंने कभी प्यार में उम्मीद नहीं खोई और ईशा के 'हां' कहने का इंतजार किया। आज इस जोड़े को दो प्यारी छोटी बेटियां हैं और उनकी शादीशुदा जिंदगी बेहद खुशहाल भी है। इनकी प्रेम कहानी रोमांस से भरी रही है। हम इस कपल के सुखद जीवन की कामना करते हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें बताएं और कोई सुझाव हो तो वह भी अवश्य दें।

Abhishek Malhan ने Sonam Bajwa के शादीशुदा होने का किया दावा, कहा- 'मुझे पता चला वह मैरिड हैं'

Hema Malini-Dharmendra की 44वीं सालगिरह के जश्न की झलक आई सामने, एक-दूसरे को पहनाई वरमाला

John Abraham ने अपने एक फैन को उसके बर्थडे पर गिफ्ट किए 22.5 हजार के जूते, नेटिजंस ने की तारीफ

जानें कौन हैं 'Laapataa Ladies' फेम Sparsh Shrivastava? स्पैम समझकर काट दी थी Aamir Khan की कॉल

Samantha Ruth Prabhu ने Naga Chaitanya और Shobhita के रिश्ते की अफवाह के बीच लिखा क्रिप्टिक नोट

Shoaib-Dipika Kakar से Disha-Rahul Vaidya तक: जानें स्टार किड्स के नाम और उनके अर्थ के बारे में

Sridevi की चेन्नई वाली पहली हवेली है बेहद आलीशान, जो अब 'Airbnb' द्वारा किराए पर है उपलब्ध

Taapsee Pannu और Mathias Boe की 'संगीत नाइट' थी रोशनी व मस्ती से भरी, सजावट की झलकियां आईं सामने

जब Aishwarya Rai ने 'KKHH' में 'टीना' का रोल ठुकराने की बताई थी वजह, कहा था- 'मेरी आलोचना होती..'

Hema Malini-Dharmendra की 44वीं सालगिरह पर बेटी Esha ने शेयर की लवली फोटो, एक साथ खुश दिखा कपल

जब Ajay Devgn ने Salman को उनकी Ex Aish व Vivek Oberoi को किए गए 45-50 फोन कॉल्स की दिलाई थी याद

Ankita Lokhande ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' के लिए ठुकराया Karan Johar का ऑफर: रिपोर्ट

जब Rajesh Khanna ने Dimple Kapadia के तलाक न देने पर की थी बात, कहा था- 'बात तो दिलों की है..'

Jaya Bachchan-Preity Zinta ने Aish की स्पीच का उड़ाया मजाक, फैंस ने उनके व्यवहार को बताया 'अशिष्ट'

Aishwarya-Salman के बारे में खुलासा करने पर ट्रोल हुईं Smita Jaykar, फैंस ने कहा- 'नोजी आंटी'

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala अपने रिश्ते को रखना चाहते हैं सीक्रेट, जल्द नहीं करेंगे आधिकारिक!

Shivangi Joshi-Kushal Tandon असल जिंदगी में एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट! रिपोर्ट

Aditi Rao Hydari ने बताया परिवार के 400 साल पुराने मंदिर में हुई थी उनकी सगाई, खुलकर की बात

Sidhu Moose Wala के मर्डर के मास्टरमाइंड Goldy Brar की अमेरिका में हुई हत्या: रिपोर्ट

Virat ने Anushka Sharma के लिए Vamika-Akaay की तरफ से की बर्थडे पोस्ट, लिखा- 'हम आपसे प्यार..'