Lata Mangeshkar Family: ये है लता मंगेशकर का पूरा परिवार, भाई-बहनें सभी हैं सिंगर

इस स्टोरी में हम आपको 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर के पूरे परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

By Rinki Tiwari Last Updated: Feb 7, 2022 | 16:22:46 IST

देश की मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को भारत की 'स्वर कोकिला' कहा जाता है। आज पूरा देश लता मंगेशकर को याद कर रहा है। भले ही वो अब हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनकी बेहतरीन गायिकी ने उन्हें अमर कर दिया है। वैसे तो, लता जी ने कभी शादी नहीं की, लेकिन वो कभी अकेली भी नहीं पड़ीं। उनके आखिरी वक्त में उनका पूरा परिवार उनके साथ खड़ा रहा। सिंगर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने उन्हें मुखाग्नि दी। लता जी अपने परिवार के लिए बेहद खास थीं, क्योंकि पिता की मृत्यु के बाद घर की बड़ी होने के नाते उन्होंने ही पूरे परिवार की जिम्मेदारियां संभाली थीं।

लता मंगेशकर का जन्म 1929 में इंदौर में हुआ था। उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर म्यूजिशियन थे, उन्होंने ही बेटी लता को संगीत का पाठ सिखाया था। लता जी की माता का नाम शीवंती मंगेशकर था। लता जी के पिता क्लासिकल सिंगर और एक थिएटर आर्टिस्ट थे। लता जी अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं। उनकी तीन बहनें मीना, उषा, आशा हैं और एक भाई है जिनका नाम हृदयनाथ है। सबसे बड़ी बात ये है कि, लता जी के सभी भाई-बहन संगीतकार और म्यूजिशियन हैं।

(ये भी पढ़ें- जब लता मंगेशकर अपने पहले स्टेज शो में पिता दीनानाथ की गोद में ही लगी थीं सोने, सुनाया था किस्सा)

भारत की ‘कोकिला’ बनने का सफर

आज ‘सुर कोकिला’ लता मंगेशकर की आवाज की दुनिया दीवानी है, लेकिन बहुत कम लोग उनके जीवन के कठिन सफर के बारे में जानते हैं। लता जी के बचपन का नाम हेमा था, उनके पिता ने उनका नाम बाद में बदलकर लता रख दिया था। लता जी ने 5 साल की उम्र में ही संगीत और नाटक पर काम करना शुरू कर दिया था। पिता के निधन के बाद महज 13 साल की उम्र में लता जी ने संगीत की दुनिया में बेहतरीन काम करना शुरू कर दिया था। इसी का नतीजा है कि, लता जी ने सबसे ज्यादा गानों में अपनी आवाज देने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी गायिकी का जलवा खूब बिखेरा। आइए हम यहां आपको उनकी फैमिली के बारे में बताते हैं।

लता मंगेशकर की बहन मीना खडीकर

लता जी के जन्म के बाद उनकी बहन मीना का जन्म हुआ था। मीना खडीकर भी एक म्यूजिशियन हैं। मीना ने मराठी और हिंदी दोनों भाषाओं में गाने गाए हैं। मराठी इंडस्ट्री में उनका काम सबसे ज्यादा पसंद किया गया। मीना जी ने मोहम्मद रफी के साथ ‘आपने छिन लिया’ जैसे कई हिट गानों में काम किया है।

लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले

आशा भोसले को आज हर कोई जानता है। लता जी के साथ ही आशा भोसले ने भी संगीत की दुनिया में खूब नाम कमाया। आशा भोसले बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर हैं। आशा जी ने कई भाषाओं में गीत गाए हैं। उन्होंने गणपतराव भोसले से शादी की थी, लेकिन 1960 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे। आशा के तीन बच्चे हैं। इसके बाद 1980 में आशा जी ने राहुल देव बर्मन से शादी की और उन्होंने राहुल देव की अंतिम सांसों तक अपने विवाह को निभाया। मौजूदा समय में आशा जी अपने बच्चों के साथ खुशनुमा जीवन जी रही हैं।

(ये भी पढ़ें- आशा भोसले ने 16 की उम्र में की थी पहली शादी, लेकिन दूसरी मैरिज ने कुछ ऐसे बदली जिंदगी)

लता मंगेशकर की बहन उषा मंगेशकर

उषा मंगेशकर भी फिल्म जगत की जानी-मानी सिंगर रही हैं। उषा जी ने हिंदी के साथ-साथ मराठी, बंगाली और कई अन्य भाषाओं में गाने गाए हैं। अपनी बड़ी बहन लता जी की ही तरह उषा जी ने भी ताउम्र शादी नहीं की। हालांकि, वो अपनी बहन की फैमिली के साथ जुड़ी रहती हैं।

लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर

हृदयनाथ मंगेशकर अपनी सभी बहनों में सबसे छोटे हैं। उन्होंने भी संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनके बेहतरीन काम के लिए सरकार ने उन्हें 'पद्मश्री अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया है।

लता और श्रद्धा कपूर के बीच रिश्ता

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और लता मंगेशकर जी के बीच भी पारिवारिक रिश्ते हैं। श्रद्धा, लता जी की परपोती हैं। श्रद्धा के नाना पांधरीनाथ कोल्हापुरे, लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ के भांजे थे, जिससे श्रद्धा और लता जी के पारिवारिक रिश्ते हैं।

(ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर की लव लाइफ: महाराजा राज सिंह संग अधूरी रह गई थी प्रेम कहानी, जिंदगी भर रहीं कुंवारी)

फिलहाल, लता मंगेशकर जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने गाए हुए गानों से वह हमेशा लोगों के दिलों पर राज करेंगी। तो आपको लता जी का कौन-सा गाना सबसे अच्छा लगता है? हमें जरूर बताएं और अगर हमारे लिए कोई सुझाव हो, तो कमेंट बॉक्स में बताएं।

सिंगर Atif Aslam ने लंदन में Anant-Radhika की प्राइवेट सेरेमनी में किया परफॉर्म, तस्वीरें वायरल

Krushna Abhishek ने बताया Arti को देखकर भावुक हो गए थे Govinda, 'मामी' Sunita की डांट पर भी की बात

Priyanka Chopra ने Nick के साथ कल्चरल डिफरेंस पर की बात, बताया किस चीज को सीखने में हुई थी मुश्किल

मिलिए भारत की सबसे अमीर फीमेल यूट्यूबर से, जिसने शेफ बनने के लिए छोड़ दी थी टीचिंग, जानें नेट वर्थ

'Bigg Boss 13' फेम Mahira Sharma ने खरीदी जेट-ब्लैक कलर की ब्रांड न्यू स्वैंकी कार, जानें कीमत

अंबानी फैमिली ने Anant-Radhika के लिए 'स्टोक पार्क' में रखी प्राइवेट पार्टी, ये सेलेब्स हुए शामिल

न्यू ब्राइड Arti Singh ने फ्लॉन्ट किया 'सिंदूर-मंगलसूत्र', Shehnaaz Gill संग की वीडियो कॉल

Alia Bhatt बेटी Raha को लेकर गईं 'बुआ' Kareena Kapoor Khan के घर, रेनबो ड्रेस में क्यूट दिखीं लाडली

Shruti Haasan का BF Santanu Hazarika से हुआ ब्रेकअप, एक महीने से रह रहे हैं अलग?

Arti Singh ने 'फेरे' के लिए पहनी सॉफ्ट पिंक साड़ी, 'मंगलसूत्र व सिंदूर' रस्म के दौरान हुईं भावुक

Arti Singh ने अपनी विदाई में खुद ड्राइव की गाड़ी, भाई Krushna Abhishek भी हुए हैरान

क्रिकेटर Krunal Pandya ने दूसरे बेटे का किया वेलकम, हॉस्पिटल से न्यूबोर्न बेबी संग शेयर कीं फोटोज

Moushumi Chatterjee का दामाद से झगड़ा: एक्ट्रेस बेटी पायल के अंतिम संस्कार में भी नहीं हुई थीं शामिल

Nysa Devgan ने Akshay-Twinkle के बेटे Aarav संग की पार्टी, BFF Orry ने शेयर की डिनर-फन टाइम की फोटो 

Arti की शादी में Bipasha पिंक शरारा में दिखीं स्टनिंग, Yuvika-Devoleena भी खूबसूरत लुक में आईं नजर

Agastya Nanda ने अवॉर्ड शो में बहन Navya Naveli Nanda का गाउन किया फिक्स, वीडियो ने जीता दिल

Arti Singh अपनी ब्राइडल एंट्री के दौरान हुईं इमोशनल, 'भाभी' Kashmera Shah भी रोक नहीं पाईं अपने आंसू

Jasmin Bhasin-Aly Goni इसी साल करने वाले हैं शादी? एक्टर ने कहा- 'शायद कुछ हो सकता है'

Gautam Singhania की पूर्व पत्नी Nawaz Modi तलाक समझौते पर बोलीं- 'मैं बस 25 प्रतिशत हिस्सेदारी..'

Krushna Abhishek-Kashmera Shah ने मामा Govinda के Arti की शादी में शामिल होने पर दी प्रतिक्रिया