रामायण की 'मंथरा' ललिता पवार की लव लाइफ: एक्ट्रेस की बहन ही बन गई थी उनकी सौतन, ऐसी है स्टोरी

आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड एक्ट्रेस ललिता पवार की निजी जिंदगी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे अब तक काफी लोग अनजान हैं।

By Vidushi Gupta Last Updated: Mar 2, 2021 | 21:50:56 IST

क्या होता अगर भगवान राम 14 सालों के लिए वनवास पर न जाते और अयोध्या में ही रहते? अगर ऐसा होता, तो हिन्दुओं की पौराणिक कथा ‘रामायण’ में होनी वाली घटनाएं नहीं होतीं और अत्याचारी रावण का कभी अंत न हुआ होता। इसके साथ ही, अगर भगवान राम की तीसरी मां कैकेयी को उनकी दासी मंथरा लगातार उन्हें वनवास भेजने के लिए न उकसाती, तो शायद ‘रामायण’ जिसे आज हम बड़े चाव से पढ़ते हैं, वो कभी न बनती। तो इस लिहाज से अगर देखा जाए तो ‘मंथरा’ ही इस पौराणिक कथा की मेन विलेन थी, जिसने रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायण’ में भी अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को उनसे नफरत करने पर मजबूर कर दिया था। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक जमाने में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ललिता पवार (Lalita Pawar) की, जिन्होंने ‘मंथरा’ के किरदार से खूब लोकप्रियता हासिल की थी और आज भी लोग उन्हें भूले नहीं हैं।

ललिता एक ऐसी एक्ट्रेस रही हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग के करियर में सफलताओं का ख़ूब स्वाद चखा है। ‘श्री 420’, ‘दहेज़’, ‘नेताजी पालकर’, ‘अनाड़ी’ जैसी फिल्मों और कई टीवी सीरियल्स में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुकीं ललिता की गिनती उस दौर की सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेसेस में की जाती है। हालांकि, ललिता की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ एक किताब के खोए हुए पन्नों की तरह रह गई, जिससे शायद ही कोई वाकिफ हो। तो आज हम आपको एक्ट्रेस की लाइफ के पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों पहलुओं से रूबरू कराएंगे। (ये भी पढ़ें: साजिद नाडियाडवाला से शादी के एक साल अंदर ही दिव्‍या भारती की हो गई थी मौत, ऐसी रही लाइफ)

18 अप्रैल 1916 में नाशिक में जन्मीं ललिता का शुरुआती नाम अंबा लक्ष्मण राव शगुन था, जो एक अमीर सिल्क के व्यापारी की बेटी थीं। एक बार फिल्म स्टूडियो में जाकर यंग ललिता ने डायरेक्टर से उनकी फोटोग्राफ खींचने की रिक्वेस्ट की ताकि वो खुद को स्क्रीन पर देख सकें। इस दौरान डायरेक्टर उनकी स्क्रीन अपीयरेंस से इतने खुश हुए कि उन्होंने ललिता को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया और यहीं से एक्ट्रेस के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सफ़र की शुरुआत हुई। ललिता के सिर पर एक्टिंग का इस कदर जूनून था कि उन्होंने मात्र 9 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था। एक्ट्रेस ने अपना डेब्यू वाई. डी सरपोतदर की साल 1928 में आई साइलेंट फिल्म ‘राजा हरिशचंद्र’ से किया था और उसके बाद अपने साल 1988 तक के करियर में एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

ललिता का करियर ग्राफ तेजी से छलांग मार रहा था कि तभी एक्ट्रेस साथ हुए एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी तितर-बितर करके रख दी। साल 1942 में एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘जंग-ए-आजादी’ की शूटिंग कर रही थीं। इस फिल्म में एक सीन में उनके को-एक्टर भगवान दादा को ललिता के गालों पर एक जोरदार थप्पड़ मारना था। इस सीन की शूटिंग के समय दादा ने ललिता को इतनी तेज थप्पड़ मार दिया कि उनके कानों से खून निकलने लगा और उनकी दाहिनी आंख की नस बुरी तरह से फट गई। इसके बाद उनको हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, लेकिन गलत ट्रीटमेंट होने के चलते उनकी राइट साइड की पूरी बॉडी कुछ सालों के लिए पैरालाइज हो गई। उनके इस एक्सीडेंट का इलाज लगभग 3 सालों तक चलता रहा, जिसने उनके फ़िल्मी करियर में बड़ा बदलाव आया। (ये भी पढ़ें: जब मीरा राजपूत के साथ कुछ लोगों ने की थी गलत हरकत करने की कोशिश, पति शाहिद कपूर ने बताया वाकया)

ललिता को जहां पहले लीड रोल के ऑफर आते थे, वहीं इलाज के बाद उन्हें कैरेक्टर रोल मिलने लगे। हालांकि, ऐसी स्थिति में जहां किसी का भी मनोबल टूट जाता, वहां उससे उलट ललिता पवार ने ये मौका हाथ से न गंवाते हुए कई फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रोल अदा कर जबरदस्त कमबैक किया। इस दौरान ललिता को एक सख्त और डोमिनेटिंग सासू मां के रोल मिलने लगे, जिसने उनकी छवि को विलेन के रूप में स्थापित कर दिया। ये उनकी निगेटिव रोल ही थे, जिसके चलते उन्हें रामानंद सागर की रामायण में मंथरा के किरदार के लिए चुना गया। यहां पर भी उनकी एक्टिंग को खूब सराहना मिली।

लेकिन वो कहते है न कि जिसकी जिंदगी जितनी बाहर से खूबसूरत दिखती है, उसकी जिंदगी में अंदर उतने ही गहरे राज दफ़न होते हैं। ऐसा ही कुछ ललिता के साथ भी था, अपनी प्रोफेशनल लाइफ से उलट एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी में अपनों से ही धोखे खाए। दरअसल, 1930 के करीब एक्ट्रेस ने फिल्म मेकर गणपत राव से शादी की थी। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक दिन ललिता को गणपतराव के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बात पता चली। दुख की बात तो ये थी कि ललिता की छोटी बहन ही उनकी सौतन बन चुकी थी। पति गणपतराव का अफेयर ललिता की ही छोटी बहन से चल रहा था। इस बात की भनक लगते ही एक्ट्रेस ने अपने पति से तलाक ले लिया। इसके बाद ललिता ने राज कुमार गुप्ता से दूसरी शादी की, वो भी एक फिल्ममेकर थे। इस शादी से उनको एक बेटा जय पवार है, जो मौजूदा समय में एक प्रोड्यूसर है। (ये भी पढ़ें: पिता राज कपूर, मां कृष्णा और बहन रितु के साथ रणधीर कपूर के बचपन की अनदेखी तस्वीर आई सामने)

शादी के बाद ललिता को जबड़े का कैंसर हो गया। इसके बाद वो पुणे शिफ्ट हो गईं। उस वक्त एक बार एक्ट्रेस ने कहा था, ‘शायद इतने खराब लोगों के रोल किए, उसी की सजा भुगत रही हूं।’ 24 फरवरी 1998 को पुणे के अपने बंगले आरोही में ललिता की मौत हो गई। उस वक्त वो अकेली थीं और उनका परिवार उनके साथ नहीं था। जब बेटे ने फोन किया, तो घर में किसी ने कॉल नहीं उठाया। जब परिवार के लोग घर आए, तो ललिता को मरे हुए तीन दिन हो चुके थे।

फ़िलहाल, फ़िल्मी दुनिया की चकाचौंध जितनी दूर से खूबसूरत लगती है, अंदर से वो इंसान को धीरे-धीरे खोखला करती चली जाती है। ललिता ने एक्टिंग के जरिए भले ही सैकड़ों लोगों के दिलों में कितनी गहरी छाप छोड़ी हो, लेकिन आखिरी वक्त में उनके अपने तक एक्ट्रेस के पास नहीं थे। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

भारतीय मूल के अरबपति Ankur Jain ने पूर्व WWE रेसलर से की शादी, Rahul Mishra के गाउन में दिखीं Erica

Taapsee Pannu ने अपने वेडिंग लुक्स को किया डिकोड, 'सलवार-कमीज' पहनने की वजह का किया खुलासा

जब Manisha Koirala को नशे की हालत में किया गया था कैप्चर, अनहैप्पी मैरिड लाइफ का दिया था हिंट

Anant-Radhika के प्री-वेडिंग बैश के लिए Arijit-Rihanna समेत इन सिंगर्स ने ली थी करोड़ों रुपए फीस

Saif Ali Khan-Kareena का 1685 करोड़ का साम्राज्य: जानें पटौदी पैलेस से लग्जरी कारों तक के बारे में

Shloka Mehta की मां Mona Mehta ने एक फंक्शन में पहना था बेटी का एमराल्ड-स्टडेड डायमंड नेकलेस

Varalaxmi Sarathkumar ने मंगेतर की ट्रोलिंग पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि..'

अंबानी फैमिली Anant Ambani-Radhika के लिए क्रूज शिप पर होस्ट करेगी दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी? 

Priyanka Chopra ने Malti के जन्म के बाद कम नींद लेने का किया खुलासा, लाइफ के 'बुरे दौर' को किया याद

Aamir Khan ने बताया उनकी पूर्व पत्नी Reena ने लेबर पेन के समय उन्हें मारा था 'थप्पड़', बताया किस्सा

Krushna Abhishek ने बताया Arti को देखकर भावुक हो गए थे Govinda, 'मामी' Sunita की डांट पर भी की बात

Priyanka Chopra ने Nick के साथ कल्चरल डिफरेंस पर की बात, बताया किस चीज को सीखने में हुई थी मुश्किल

मिलिए भारत की सबसे अमीर फीमेल यूट्यूबर से, जिसने शेफ बनने के लिए छोड़ दी थी टीचिंग, जानें नेट वर्थ

'Bigg Boss 13' फेम Mahira Sharma ने खरीदी जेट-ब्लैक कलर की ब्रांड न्यू स्वैंकी कार, जानें कीमत

अंबानी फैमिली ने Anant-Radhika के लिए 'स्टोक पार्क' में रखी प्राइवेट पार्टी, ये सेलेब्स हुए शामिल

न्यू ब्राइड Arti Singh ने फ्लॉन्ट किया 'सिंदूर-मंगलसूत्र', Shehnaaz Gill संग की वीडियो कॉल

Alia Bhatt बेटी Raha को लेकर गईं 'बुआ' Kareena Kapoor Khan के घर, रेनबो ड्रेस में क्यूट दिखीं लाडली

Shruti Haasan का BF Santanu Hazarika से हुआ ब्रेकअप, एक महीने से रह रहे हैं अलग?

Arti Singh ने 'फेरे' के लिए पहनी सॉफ्ट पिंक साड़ी, 'मंगलसूत्र व सिंदूर' रस्म के दौरान हुईं भावुक

Arti Singh ने अपनी विदाई में खुद ड्राइव की गाड़ी, भाई Krushna Abhishek भी हुए हैरान