सैफ अली खान की 5000 करोड़ की संपत्ति: एक्टर के चारों बच्चे नहीं ले सकते एक भी रुपया, पढ़ें रिपोर्ट

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की 5000 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को लेकर हाल ही में, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, उनके चारों बच्चे इसके वारिस नहीं बन सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।

By Vidushi Gupta Last Updated: Oct 26, 2021 | 13:00:44 IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan), जो अपनी नायाब एक्टिंग के लिए जाने जाते है, वो पटौदी खानदान के 10वें नवाब भी हैं। उन्हें यह उपाधि अपने स्वर्गीय पिता मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) से विरासत में मिली थी, जो एक भारतीय क्रिकेटर भी थे। एक्टर भारत के अमीर परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनकी संयुक्त संपत्ति की कीमत लगभग 5000 करोड़ रुपए है, जिसमें हरियाणा में पटौदी पैलेस और भोपाल में उनकी अन्य पैतृक संपत्ति शामिल हैं।

अक्सर हमने सैफ अली खान और उनकी वाइफ व एक्ट्रेस करीना कपूर खान को हरियाणा में नवाबों की पुश्तैनी संपत्ति में घूमने के लिए जाते देखा है। वैसे सैफ के लिए ये जगह सिर्फ हॉलिडे के लिए ही नहीं है, बल्कि ये उनके लिए एक इमोशनल वैल्यू भी रखती है, क्योंकि उनके पिता और दादा को यहीं दफनाया गया था। जिस तरह उन्हें अपने पिता से संपत्ति विरासत में मिली, उसी तरह सैफ भी इसे अपने बच्चों सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान को देना चाहेंगे। हालांकि, इस समय यह मुश्किल लग रहा है।

(ये भी पढ़ें: सिमी ग्रेवाल की लव लाइफ: मंसूर अली खान से था अफेयर, रविमोहन संग रचाई शादी, लेकिन आज भी हैं अकेली)

दरअसल, ‘बॉलीवुड लाइफ’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, चूंकि पटौदी हाउस भारत सरकार के विवादास्पद शत्रु विवाद अधिनियम के अंतर्गत आता है, इसलिए कोई भी इसका उत्तराधिकारी होने का दावा नहीं कर सकता है। रिपोर्ट में लिखा है, “जाहिर है, पटौदी हाउस से संबंधित सभी संपत्तियां और अन्य प्रासंगिक संपत्तियां भारत सरकार के विवादास्पद शत्रु विवाद अधिनियम के अंतर्गत आती हैं और इस तरह, कोई भी ऐसी किसी भी संपत्ति या संपत्ति का उत्तराधिकारी होने का दावा नहीं कर सकता है, जो उक्त अधिनियम के दायरे के अंतर्गत आती है।”

हालांकि, रिपोर्ट में आगे ये भी कहा गया है कि, अगर कोई सैफ अली खान की 5000 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के वारिस होने का दावा करना चाहता है, तो उन्हें हाई कोर्ट जाना होगा। इसके असफल प्रयास पर सुप्रीम कोर्ट और भारत के राष्ट्रपति का दरवाजा भी खटखटाया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है, “यदि कोई व्यक्ति या लोग शत्रु विवाद अधिनियम का विरोध करना चाहते हैं और किसी संपत्ति पर दावा करना चाहते हैं, जो उन्हें लगता है कि यह उनका अधिकार है, तो उन्हें उच्च न्यायालय का रुख करना होगा, जिसमें विफल होने पर, अगला विकल्प उन्हें सर्वोच्च न्यायालय और अंत में, भारत के राष्ट्रपति के पास ले जाता है।”

(ये भी पढ़ें: सैफ अली खान के दादा-दादी की शादी की अनदेखी तस्वीर आई सामने, रॉयल लुक में दिख रहा कपल)

रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि, सैफ अली खान के पर-दादा हमीदुल्लाह खान जो ब्रिटिश शासन के अंतर्गत नवाब थे, उन्होंने कभी अपनी सारी संपत्तियों के लिए वसीयतनामा नहीं बनाया था। जिससे परिवार में मुख्य रूप से पाकिस्तान में सैफ की पर-दादी के वंशजों से, किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। इसलिए, इन सभी वैधताओं को देखते हुए, यह माना जा सकता है कि, सैफ अली खान द्वारा हरियाणा और भोपाल में अपनी संपत्ति अपने बच्चों सारा, इब्राहिम, तैमूर और जहांगीर के नाम करने की संभावना काफी कम है।

जानकारी के लिए बता दें कि, शत्रु सम्पत्ति अधिनियम 1968 भारतीय संसद द्वारा पारित एक अधिनियम है, जिसके अनुसार शत्रु सम्पत्ति पर भारत सरकार का अधिकार होगा। इस अधिनियम के अनुसार जो लोग बंटवारे या 1965 में और 1971 की लड़ाई के बाद पाकिस्तान चले गए और जिन्होंने वहां की नागरिकता ले ली थी, उनकी सारी अचल संपत्ति 'शत्रु संपत्ति' घोषित कर दी गई।

सैफ अली खान ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी फिल्म ‘भूत पुलिस’ के प्रमोशन के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने शाही संपत्ति के मालिक होने की झंझटों पर खुलकर बात की थी और खुद को 'छोटा सा जमींदार' कहा था। एक्टर ने कहा था, “अरे, ये बहुत बड़ा सिरदर्द है। मैं अभी छोटा सा जमींदार हूं। पुरानी सोच, हमने प्रॉपर्टी में निवेश किया और उसे रेंट पर लगा दिया। मुझे एसी, पानी की लीकेज की समस्या से संबंधित इतने कॉल्स आते थे। कभी मुझे लगता था कि, ‘मुझे किसी को हायर कर लेना चाहिए’। मैंने आखिरकार एक मैनेजर रख लिया। लेकिन उससे पहले, मैं सारे इश्यूज खुद हैंडल करता था।”

(ये भी पढ़ें: शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान पटौदी से शादी करने के लिए रखी थी ये शर्त, पूरी करने पर किया था निकाह)

फ़िलहाल, अब इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है, ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा। तो आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

जब Salman Khan ने Bhansali की भांजी को शादी के लिए किया था प्रपोज, लेकिन उन्होंने कर दिया था मना

Asim Riaz ने Himanshi Khurana से ब्रेकअप के कुछ महीनों बाद मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की रोमांटिक फोटो

दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' सड़क पर भंडारा करने पर हुईं अरेस्ट! पुलिस ने कहा- 'उन्होंने मिसबिहेव किया'

मिलिए Aditi Rao Hydari के पूर्व पति Satyadeep Misra से, जिन्होंने Masaba Gupta से की है दूसरी शादी

Rubina Dilaik ने जुड़वा बेटियों के जन्म के बाद पति Abhinav संग इंटीमेट पलों को याद करने की कही बात

Aditya Roy Kapur देर रात Shraddha Kapoor के घर के बाहर हुए स्पॉट, फैंस बोले- 'क्या वे साथ हैं?'

Neha Dhupia ने एक इवेंट में Nushrratt Bharuccha को किया नजरअंदाज, नेटिजंस ने सुनाई खरी-खोटी

SRK ने 'KKR' के मैच में शामिल होने पर की बात, अपने अगले प्रोजेक्ट पर कहा- 'थोड़ा रेस्ट कर सकता हूं'

Anushka Sharma के 36वें बर्थडे की झलकियां: स्वादिष्ट पेस्ट्री से शानदार डेकोरेशन तक, सबकुछ था शानदार

Dhanush से तलाक के बाद Aishwarya Rajinikanth ने खरीदा आलीशान घर, पिता Rajinikanth को कराया विजिट

Hema Malini-Dharmendra ने फिर से की शादी, Sunny-Bobby पार्टी में नहीं हुए शामिल, सूत्र ने बताई वजह

Arti Singh 'विदाई' के दौरान फूट-फूटकर रोती आईं नजर, 'भाभी' Kashmera Shah से गले मिलकर हुईं विदा

Shivangi Joshi और Kushal Tandon ने अपनी सगाई की अफवाहों को किया खारिज, एक्टर ने लिखा- 'सोर्स है कौन'

Suhana Khan ने कहा- 'मैंने ब्रेकअप कर लिया', रूमर्ड BF Agastya की मां Shweta ने किया रिएक्ट

'Godrej Group' की स्टोरी: जानें कैसे एक वकील ने ब्रिटिशर्स से लड़कर खड़ी की 1.76 लाख करोड़ की कंपनी

Anushka Sharma ने Akaay के जन्म के बाद सीक्रेटली सेलिब्रेट किया बर्थडे, दिखा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

Mira Rajput ने पेस्टल लहंगा-कोर्सेट ब्लाउज में की रैंप-वॉक, नेटिजंस ने 'माचो वॉक' के लिए किया ट्रोल 

Sonali Bendre ने अपने को-स्टार्स के साथ डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हमसे पूछा भी नहीं..'

Orry ने Kajol की बेटी Nysa और Akshay Kumar के बेटे Aarav संग की पार्टी, एंजॉय करते दिखे स्टार किड्स

कौन हैं Pratibha Ranta? 23 वर्षीय एक्ट्रेस ने 'लापता लेडीज' के बाद अब 'हीरामंडी' में भी बिखेरा जलवा