Abhishek Bachchan ने मां Jaya से सीखा है रिश्तों में वफादारी का गुण, पिता अमिताभ से भी ली अहम सीख

हाल ही में, एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने पैरेंट्स अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन से सीखे गए गुणों पर बात की। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Abhishek Bachchan ने मां Jaya से सीखा है रिश्तों में वफादारी का गुण, पिता अमिताभ से भी ली अहम सीख

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'घूमर' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। आर.बाल्की द्वारा निर्देशित इस स्पोर्ट ड्रामा फिल्म में सैयामी खेर मुख्य भूमिका में हैं, जो फिल्म में एक दिव्यांग महिला क्रिकेटर का किरदार निभा रही हैं। अभिषेक इस फिल्म के प्रमोशन के लिए जी-जान से लगे हुए हैं। इसी क्रम में हाल ही में, उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्म के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की। 

अभिषेक बच्चन ने मां से सीखी वैल्यूज का किया खुलासा

दरअसल, हाल ही में अभिषेक बच्चन, राज शामनी के पॉडकास्ट पर दिखाई दिए, जहां उन्होंने अपने रिलेशनशिप्स के साथ-साथ कई अन्य टॉपिक्स पर भी बात की। साथ ही ये भी बताया कि अपने परिवार में महिलाओं के साथ बड़े होने से उन्हें अपनी लाइफ में कुछ वैल्यूज को शामिल करने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मूल्य हैं, जो उन्होंने अपनी मां से सीखे हैं, वे हैं सम्मान, वफादारी और सिद्धांत। उन्होंने ये भी बताया कि दुख की बात है कि हम इन मूल्यों को धीरे-धीरे खो रहे हैं। 

ABHISHEK

उन्होंने अपनी बातचीत में आगे कहा कि आजकल वफादारी के बारे में कोई नहीं सोचता। उनके शब्दों में, ''आजकल वफादारी के बारे में कोई नहीं सोचता। लोग इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि किसी रिश्ते से उन्हें क्या हासिल होगा, अगर उन्हें कुछ हासिल नहीं होता है, तो वे रिश्ता छोड़ देते हैं। मुझे ये पसंद नहीं है और ऐसा इसलिए है, क्योंकि मैंने अपनी मां को उस तरह नहीं देखा है।''

इसके साथ ही अपने इस इंटरव्यू में अभिषेक ने अपने पिता अमिताभ बच्चन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि अपने पिता से उन्हें अनुशासन और कर्तव्य की भावना मिलती है, क्योंकि वे अपने काम के प्रति जुनूनी और समर्पित होने के लिए जाने जाते हैं।

ABHISHEK

जब अभिषेक ने खुद को बताया था मां जया की कार्बन कॉपी

'ईटाइम्स' के साथ अपने एक प्रमोशनल इंटरव्यू में अभिषेक ने साझा किया था कि अपने पिता अमिताभ की तुलना में वह अपनी मां जया की तरह ज्यादा हैं। अभिषेक ने खुद को अपनी मां जया की कार्बन कॉपी बताया था। उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है कि मैं अपने पिता की बजाय अपनी मां की तरह हूं। मेरी स्टाइल और सब कुछ। मैं केवल अपनी मां की तरह दिखता हूं। मैं अपनी मां की कार्बन कॉपी हूं।" पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फिल्म 'घूमर' की कहानी

फिल्म 'घूमर' की कहानी की बात करें, तो यह एक दिव्यांग महिला क्रिकेटर की कहानी है, जो एक दुर्घटना में अपना एक हाथ खोने के बाद खेलना जारी रखने के लिए सभी बाधाओं से लड़ती है। फिल्म में सैयामी खेर मुख्य भूमिका में हैं और अभिषेक उनके कोच के किरदार में हैं, जो उन्हें प्रशिक्षित करते हैं और हर कदम पर उनका मार्गदर्शन करते हैं। फिल्म 18 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

GHOOMER

फिलहाल, रिलेशनशिप्स और अपनी वैल्यूज के बारे में किए गए अभिषेक के इन खुलासों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.