अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं, जो बड़े से बड़ा स्टारडम भी आसानी से हैंडल कर लेते हैं। हाल ही में, एक्टर की फिल्म ‘द बिग बुल’ OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और इस मूवी में अभिषेक की एक्टिंग की जमकर सराहना की जा रही है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) व बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) को लेकर कई बातें बताई हैं।
पहले आप ये जान लीजिए कि, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल 2007 को बेहद ही शाही अंदाज में हुई थी। दोनों की शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री का हर कलाकार नजर आया था, जिस वजह से कपल की शादी की चर्चा लंबे समय तक रही थी। शादी के चार साल बाद ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या को जन्म दिया। वहीं, अब ऐश्वर्या और अभिषेक की तरह उनकी क्यूट बेटी आराध्या भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हालांकि, ये भी सच है कि बेटी आराध्या के होने के बाद ऐश्वर्या ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी। हालांकि, अब वह फिर से फिल्मों में कमबैक कर चुकी हैं। (ये भी पढ़ें: सबा अली खान ने मां शर्मिला टैगोर संग भाई सैफ के बचपन की फोटो की शेयर, बेहद क्यूट दिख रहे एक्टर)
अब आपको बताते हैं एक्टर के इंटरव्यू के बारे में। दरअसल, अभिषेक बच्चन ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत के दौरान बताया कि, आराध्या अपने ऑनलाइन स्कूल में बिजी हैं। एक्टर ने कहा, “उन्होंने (ऐश्वर्या राय बच्चन) आराध्या को बता दिया था कि वो किस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, जब वो एक न्यू बॉर्न बेबी थी। वो जानती है कि उसके दादा-दादी और उसके माता-पिता दोनों एक्टर्स हैं और हम बहुत खुशनसीब हैं कि हमें लाखों लोगों से रिस्पेक्ट और प्यार मिलता है। और आपको वो रिस्पेक्ट सीखनी होगी और उसकी सराहना करनी होगी व भगवान को इसका शुक्रिया अदा करना होगा। वो इन सब चीजों को लेकर काफी नॉर्मल है। वो हमारी फिल्में देखती है और उन्हें एन्जॉय करती है।”
इससे पहले, ऐश्वर्या और आराध्या का सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों एक साथ अभिषेक की मूवी ‘दोस्ताना’ के गाने ‘देसी गर्ल’ पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में मां-बेटी की जोड़ी गाने का हुक स्टेप करती देखी जा सकती है। कुछ मिनटों बाद ऐश्वर्या प्यार से आराध्या को गले लगा लेती हैं। (ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ 'BAFTA' में बिखेरे जलवे, शेयर कीं रेड कार्पेट लुक की फोटोज)
ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के बेहद करीब हैं। 'डीएनए' के साथ एक साक्षात्कार में, उन्होंने कहा था कि, "मैं आराध्या में एक मिनी-मी देख सकती हूं। मैं उसे छोड़ने और उसे लेने के लिए हर दिन स्कूल जाती हूं। मैं यह करती हूं क्योंकि मुझे यह करना पसंद है। मैं उस समय का आनंद लेती हूं जो हम एक साथ बिताते हैं। मैं बहुत खुश हूं, मैं उसके लिए हमेशा पजेसिव रहूंगी।"
अक्सर देखने को मिलता है कि, ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ हर मीडिया और प्रमोशनल इवेंट में साथ ही नजर आती हैं, और इससे ही आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि मां बेटी की ये जोड़ी एक-दूसरे से कितना प्यार करती है। कई बार तो ऐश और आराध्या को एक जैसी ड्रेस में भी देखा गया है। बहुत कम ही पब्लिक प्लेस में ऐश को उनकी बेटी के बिना देखा गया है। (ये भी पढ़ें: अली गोनी को मिला शादी का प्रपोजल, तो एक्टर ने गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन को लेकर कही बात)
फिलहाल, ये बात तो साफ़ है कि ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी आराध्या अपने स्टार पेरेंट्स की तरह ही काफी समझदार हैं। तो आपकी एक्टर के इंटरव्यू पर क्या राय है? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।