'कमांडो' फेम पूजा चोपड़ा ने बताया बेटी होने का दर्द, कहा- 'पैदा होते ही मारना चाहते थे पापा'

फिल्म 'कमांडो' की एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा ने अपने बचपन की एक दर्दनाक कहानी सुनाते हुए बताया है कि उनके पापा उन्हें बचपन में ही मार देना चाहते थे। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

img

By Ruchi Upadhyay Last Updated:

'कमांडो' फेम पूजा चोपड़ा ने बताया बेटी होने का दर्द, कहा- 'पैदा होते ही मारना चाहते थे पापा'

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा (Pooja Chopra) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जहां चार यार' के प्रमोशन में लगी हुई हैं। इस प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने हैरान कर देना वाला खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग है। दरअसल, अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में पूजा ने बताया कि उनके पापा उन्हें बचपन में ही मार देना चाहते थे, क्योंकि उनको बेटा चाहिए था। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

pooja

(ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने अलीबाग में खरीदी 19 करोड़ रुपए की संपत्ति, बनवाएंगे फार्महाउस)

पहले तो यह जान लीजिए कि पूजा चोपड़ा एक्ट्रेस के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं। एक्ट्रेस ने 'मिस फेमिना' और 'मिस इंडिया' का ताज भी अपने नाम किया था। इसके बाद वह साल 2009 में फिल्म 'फैशन' में नज़र आई थीं। पूजा अब तक कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

pooja

आइए अब जानते हैं उन्होंने अपने इंटरव्यू में क्या कहा है। दरअसल, 'नवभारत टाइम्स' से एक खास बातचीत में उन्होंने अपने बचपन से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा किया। अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''फिल्म 'जहां चार यार' की जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी थी, तो मेरे मन में सबसे पहले यही आया था कि अगर मेरी जगह कोई और एक्टर भी होता, तो वह यही कहता कि मुझे पैसे मत दो, लेकिन मैं फिल्म करना चाहता हूं। वाकई फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी अच्छी थी कि मैं आपको बता नहीं सकती। यह फिल्म इमोशंस कनेक्टेड है, क्योंकि ये फिल्म चार लड़कियों के बारे में है, जिनके कुछ सपने होते हैं, जो उनकी शादी के बाद मर जाते हैं।''

pooja

(ये भी पढ़ें- प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्रशेखरन ने एक्ट्रेस महालक्ष्मी संग की शादी, लोग बोले- 'ये है सच्चा प्यार')

इस फिल्म पर बात करते हुए एक्ट्रेस को अपने बचपन का एक दर्दनाक किस्सा याद आ गया और उन्होंने अपने पिता के बारे में बताते हुए कहा, ''इस फिल्म से मेरा इमोशनल कनेक्शन है, क्योंकि मेरी मां एक सिंगल मदर हैं, जो 30 साल पहले मुझे और मेरी बहन को लेकर मेरे पापा के घर से निकल गईं थीं। मेरे पापा को लड़की नहीं चाहिए थी और मैं दूसरी लड़की पैदा हो गई थी।''

pooja

एक्ट्रेस ने आगे बताया, ''मेरे पापा कहते थे मुझे बेटा चाहिए, बेटी नहीं, इसलिए इसे या तो अनाथालय में छोड़ दो या फिर मार दो, उस वक्त मेरी मां ने हमारे लिए इतना बड़ा फैसला लिया और हमें लेकर नानी के घर चली गई थीं। तब से लेकर आज तक वह जॉब कर रही हैं। उन्होंने हमें अकेले पाला है।'' 

pooja

उन्होंने बताया, ''मेरी मां जॉब पर जाती थीं, क्योंकि हमें किसी का सहारा नहीं था। उस वक्त 20 दिन की नन्ही सी उम्र में मुझसे मां का दूध तक छिन गया था और मुझे पड़ोस की आंटी फीड करा दिया करती थीं, क्योंकि जब मैं रोती थी, तो मेरी मां घर पर नहीं होती थीं।''

pooja

बता दें कि, इस फिल्म में पूजा चोपड़ा के साथ-साथ एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, मेहर विज, शिखा तलसानिया भी लीड रोल में नज़र आएंगी। यह फिल्म 16 सितंबर 2022 को रिलीज होगी। खैर, इस बात में कोई शक नहीं है कि आज भी हमारे समाज में बेटे और बेटियों में भेदभाव किया जाता है। आज भी ऐसे कई स्थान हैं, जहां बेटी पैदा होने पर उन्हें मार दिया जाता है। 

pooja

(ये भी पढ़ें- 'दीया और बाती' फेम प्राची तेहलान ने पति के खिलाफ दर्ज की शिकायत, टूटने के कगार पर है शादी)

फिलहाल, हम उम्मीद करते हैं कि पूजा चोपड़ा की यह फिल्म ऐसे लोगों में जागरूकता पैदा करेगी। आप एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करें और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.