Aaradhya अपने एनुअल-डे फंक्शन में बदले हेयरस्टाइल में दिखीं सुंदर, नेटिजंस बोले- 'माथा दिख गया'

हाल ही में, हमें एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन के स्कूल के एनुएल-डे फंक्शन का एक वीडियो मिला, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल है। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Aaradhya अपने एनुअल-डे फंक्शन में बदले हेयरस्टाइल में दिखीं सुंदर, नेटिजंस बोले- 'माथा दिख गया'

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) अक्सर अपनी मां के साथ देखी जाती हैं, क्योंकि वह उनके बेहद करीब हैं। हाल ही में, उनके स्कूल 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में एनुएल-डे फंक्शन हुआ, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में आराध्या एक प्ले में एक्टिंग करती हुई नजर आ रही हैं और यकीन मानिए उनकी परफॉर्मेंस को देखकर यह कहना मुश्किल नहीं है कि वह अपनी मां की तरह ही एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनेंगी। 

हालांकि, उनकी डायलॉग डिलीवरी के अलावा, ये उनका बिना बैंग्स वाला हेयरस्टाइल था, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल, पहली बार वह बिना बैंग्स के दिखीं, जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया और उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि वह अपनी मां ऐश्वर्या की तरह ही बेहद खूबसूरत दिखती हैं।

aishwarya rai bachchan-aaradhya bachchan

अपने एनुअल-डे फंक्शन में बिल्कुल अलग दिखीं आराध्या बच्चन

हमने सालों से आराध्या बच्चन को बैंग्स हेयरस्टाइल में देखा है। जब वह छोटी बच्ची थीं, तो वह बहुत प्यारी लगती थीं, लेकिन फैंस उन्हें बैंग्स में देखकर ऊब गए थे। अब आराध्या के स्कूल फंक्शन से उनका एक वीडियो वायरल हो गया है। क्लिप में हम आराध्या को एक ब्लैक कलर के लॉन्ग आउटफिट में देख सकते हैं, जिसके साथ उन्होंने पर्ल ज्वेलरी कैरी की थी। हालांकि, यह उनका हेयरस्टाइल था जिसने दिल जीत लिया। उनके बाल एक हाई-बन में बंधे हुए थे और उनकी बैंग्स को फूलों के हेयरबैंड के साथ बड़े करीने से ऊपर खींचा गया था।

aaradhya bachchan

वीडियो में देखा जा सकता है कि आराध्या की शक्ल अपनी मां ऐश्वर्या से मिलती है। अपनी डायलॉग डिलीवरी से लेकर अपने एक्सप्रेशन तक, आराध्या ने साबित कर दिया कि वह बच्चन परिवार से हैं और एक्टिंग उनके खून में है। नाटक में उनके किरदार ने हमें हॉलीवुड फिल्म 'मेलफिशिएंट' में ऐश्वर्या की आवाज की याद दिला दी।

aaradhya bachchan annual day play

aaradhya bachchan annual day play

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

जैसे ही वीडियो अपलोड किया गया, नेटिजंस ने तुरंत कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, "आखिरकार माथा दिख ही गया और वह खूबसूरत लग रही हैं।" एक अन्य ने कमेंट किया, "जो लोग उनका माथा देखना चाहते थे, उन्होंने मान लिया था कि चलते समय उनके पैर में समस्या है, वह हमेशा अपनी मां से चिपकी रहती हैं और कभी स्कूल नहीं जाती हैं, वे अब जाकर शांति से सो सकते हैं और अगली बार धारणा बनाना बंद कर सकते हैं।"

aaradhya bachchan annual day play

aaradhya bachchan annual day play

aaradhya bachchan annual day play

aaradhya bachchan annual day play

जब आराध्या बच्चन ने की थी अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफ

1 नवंबर 2023 को ऐश्वर्या ने एक अस्पताल के उद्घाटन पर अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। वहां अभिनेत्री की मां बृंदा राय और उनकी बेटी आराध्या भी मौजूद थीं। हालांकि, इवेंट का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन आराध्या द्वारा ऐश्वर्या के लिए कहे गए स्पेशल शब्द थे। एक क्लिप में हम आराध्या को अपनी मां के प्रति अपना प्यार व्यक्त करते हुए देख सकते हैं। आराध्या ने बताया था कि ऐश्वर्या दुनिया भर में लोगों और हर किसी की मदद करके अद्भुत काम कर रही हैं।

aaradhya bachchan

Aishwarya Rai Bachchan Net Worth: आलीशान घर से लग्जरी कारों तक, अरबों की मालकिन हैं एक्ट्रेस, पढ़ें पूरी खबर

हालांकि, यह आराध्या का अंतिम नोट था जिसने ऐश्वर्या को भी सरप्राइज कर दिया था। आराध्या ने उनकी ओर इशारा करते हुए कहा था कि वह जो कर रही हैं वह वाकई अविश्वसनीय है और नन्ही सी बच्ची ने बड़े ही प्यारे अंदाज में अपनी मां को थैंक्स कहा था। यह पल वाकई देखने लायक था, जो ये बताने के लिए काफी था कि आराध्या अपनी मां के साथ कितनी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।

aaradhya bachchan

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

जब Aishwarya Rai Bachchan स्पोर्टिंग ब्रेडेड हेयरडू में हुई थीं स्पॉट, तो नेटिजंस ने कहा था- 'कान भी देख लिए'... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, आराध्या के लेटेस्ट लुक पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.