Aishwarya-Abhishek की बेटी Aaradhya की फीस जान चौंक जाएंगे आप, 'धीरूभाई स्कूल' की हैं स्टूडेंट

यहां हम आपको आराध्या बच्चन की स्कूल फीस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Aishwarya-Abhishek की बेटी Aaradhya की फीस जान चौंक जाएंगे आप, 'धीरूभाई स्कूल' की हैं स्टूडेंट

बॉलीवुड स्टार्स अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) बी-टाउन के पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं, जिन्हें अक्सर अपनी मां ऐश के साथ देखा जाता है। 2007 में शादी के बंधन में बंधे अभिषेक और ऐश्वर्या ने 2011 में अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया था, जो पूरी बच्चन फैमिली की 'आंख का तारा' हैं। 

आराध्या बच्चन की स्कूल फीस

आराध्या बच्चन भारत के सबसे प्रतिष्ठित और महंगे स्कूलों में से एक मुंबई के 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में पढ़ती हैं। हमने अक्सर आराध्या को स्कूल फंक्शन्स और एक्टिविटीज में भाग लेते हुए देखा है। हालांकि, स्टार किड की फीस किसी के भी होश उड़ा सकती है। जी हां, कथित तौर पर उनके स्कूल की फीस 1 लाख से 10 लाख रुपए तक प्रति माह है।

aaradhya bachchan

कई रिपोर्टों के अनुसार, 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में कक्षा एलकेजी से कक्षा 7 तक की फीस लगभग 1.70 लाख प्रति माह (मंथली) है। कक्षा 8 से कक्षा 10 तक के लिए यह लगभग 4.48 लाख रुपए और कक्षा 11 व 12 की मंथली फीस 9.65 लाख रुपए तक होती है। आराध्या कक्षा 7 में हैं, तो उनकी मंथली फीस 1.70 लाख रुपए बताई गई है। 

कुछ दिन पहले, आराध्या बच्चन के एक फैन पेज ने उनके स्कूल 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में गणपति विसर्जन उत्सव की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की थी। फोटोज में ऐश्वर्या की बेटी व्हाइट कलर के सलवार सूट में बहुत प्यारी लग रही थीं, जिसे उन्होंने ऑरेंज कलर के दुपट्टे के साथ पेयर किया था। एक तस्वीर में, हम आराध्या बच्चन को गणपति विसर्जन के अवसर पर अपने क्लासमेट्स के साथ डांस करते हुए देख सकते थे।

aaradhya bachchan

aaradhya bachchan

आराध्या बच्चन के 11वें बर्थडे की झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।

'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' के बारे में

बिजनेसवुमेन नीता अंबानी द्वारा 2003 में स्थापित 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' देश के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है। 7 मंजिला इमारत और 1,30,000 वर्ग फुट में फैला यह स्कूल अपनी आधुनिक सुविधाओं और हाई लेवल शिक्षण के लिए जाना जाता है। धीरूभाई अंबानी स्कूल के पूर्व छात्रों की लिस्ट में आईएएस और आईएफएस अधिकारियों से लेकर अभिनेता, गायक और कई सफल लोगों के नाम शामिल हैं।

यह स्कूल हाई-एंड फैकल्टी के साथ अपने छात्रों के बीच सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। कई स्टार किड्स जैसे अबराम खान, आजाद राव खान, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, सुहाना खान, सारा तेंदुलकर, न्यासा देवगन, अनन्या पांडे और कई अन्य सेलेब किड्स इसी स्कूल के स्टूडेंट रहे हैं। विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें

aaradhya bachchan

aaradhya bachchan

फिलहाल, आराध्या बच्चन की भारी-भरकम स्कूल फीस के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.