आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह अपनी शानदार एक्टिंग स्किल और अमेजिंग लुक से फैंस को मंत्रमुग्ध करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। मौजूदा समय में एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लेवल पर ऊंची उड़ान भर रही हैं।
मदरहुड को अपनाने से लेकर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अपने शानदार प्रदर्शन से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने तक, आलिया एक खूबसूरत साल का आनंद ले रही हैं। इसके अलावा, एक्ट्रेस का हर लुक इंटरनेट पर तहलका मचा देता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ, जब वह अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ BFF आकांक्षा रंजन की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं।
हाल ही में, हमें एक वीडियो मिला, जिसमें अभिनेत्री को अपनी BFF आकांक्षा रंजन की बर्थडे पार्टी में स्टाइल में पहुंचते देखा जा सकता है। इस दौरान आलिया के साथ उनकी बहन शाहीन भट्ट भी थीं और दोनों ने अपने हॉट लुक से सभी का दिल जीत लिया। जहां आलिया ब्लू कलर की मिनी ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, वहीं उनकी बहन शाहीन ने रेड कलर की ब्रोकेड ड्रेस में बॉस लेडी की झलक दिखाई, जिसमें पफी स्लीव्स और प्लंजिंग नेकलाइन थी।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
अपनी सबसे अच्छी दोस्त आकांक्षा रंजन की बर्थडे पार्टी के लिए आलिया ने ब्लू कलर की फ्रिंज-डिटेल्ड मिनी ड्रेस चुनी थी। उनके आउटफिट में फुल स्लीव्स और एक प्लंजिंग नेकलाइन थी। आलिया ने अपने लुक को ग्लैम मेकअप के साथ पूरा किया था, जिसमें एक डेवी बेस, ब्लश्ड चीक्स, हाईलाइट चीकबोन्स, ग्लॉसी लिप्स और लहराते खुले बाल शामिल थे। कुछ रिंग्स और ट्रांसपेरेंट हील्स ने आलिया के बेहद ग्लैमरस लुक में चार-चांद लगा दिए थे।
निश्चित ही हर लड़की आलिया की ब्लू फ्रिंज मिनी ड्रेस को अपने वॉर्डरोब में रखना चाहेगी। उनका आउटफिट डेट नाइट और देर रात की पार्टियों के लिए एकदम फिट है। हालांकि, ये ड्रेस खरीदना सबके बस की बात नहीं है, क्योंकि ये बेहद महंगा है। रिसर्च करने पर हमें पता चला कि आलिया की सेक्सी प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस फेमस डिजाइनर 'Alexandre Vauthier' के कलेक्शन से है। इस ड्रेस की कीमत 2902 डॉलर यानी 2,41,128 रुपए है।
आलिया भट्ट अपने शानदार स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं और वह अपने यूनिक फैशन को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। उदाहरण के लिए, 14 मई 2023 को आलिया को 'गुच्ची क्रूज़' शो के लिए निकलते समय एयरपोर्ट पर देखा गया था। अपने एयरपोर्ट लुक के लिए अभिनेत्री ने डेनिम ट्रेंच कोट के साथ डेनिम पैंट और नीचे एक लेस शर्ट पहनी थी।
हालांकि, यह आउटफिट की कीमत थी, जिसने हमारा ध्यान खींचा। कुछ रिसर्च करने पर हमें पता चला कि आलिया के ट्रेंच कोट की कीमत 6900 अमेरिकी डॉलर यानी 5,68,039 रुपए है। वहीं, उनकी डेनिम पैंट और लेस रफ़ल शर्ट की कीमत क्रमशः 80,804 और 1,77,105 रुपए है। कुल मिलाकर उनके पूरे लुक की कीमत 8.26 लाख रुपए है।
जब Alia Bhatt ने 7,400 रुपए के पिंक को-ऑर्ड सेट में बिखेरा जलवा, 49,000 के स्लाइड्स के साथ किया था स्टाइल। लुक देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हमें फ्रिंज मिनी ड्रेस में आलिया का स्टनिंग लुक बहुत पसंद आया। तो आप इस बारे में क्या कहते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।