Amitabh Bachchan ने पिता Harivansh Rai Bachchan की पुण्यतिथि पर 'प्रतीक्षा' में बिताया 'मौन' दिन

हाल ही में, एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में बताया कि अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की डेथ एनिवर्सरी पर उन्होंने अपना पूरा दिन अपने पहले बंगले 'प्रतीक्षा' में बिताया।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Amitabh Bachchan ने पिता Harivansh Rai Bachchan की पुण्यतिथि पर 'प्रतीक्षा' में बिताया 'मौन' दिन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर अपने पिता व दिवंगत मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन को याद करते रहते हैं। 18 जनवरी 2024 को हरिवंश राय बच्चन की पुण्यतिथि थी। ऐसे में अमिताभ ने अपने पिता को उनकी डेथ एनिवर्सरी पर याद किया और एक ब्लॉग लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना पूरा दिन अपने पहले बंगले 'प्रतीक्षा' में शांत तरीके से बिताया, जहां वह अपने माता-पिता तेजी और हरिवंश राय बच्चन के साथ रहते थे।

अमिताभ बच्चन ने अपने दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद

अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने साझा किया कि उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को याद करते हुए 'प्रतीक्षा' में शांत दिन बिताया। बिग बी ने अपने ब्लॉग में बताया, “एक शांत .. मौन दिन.. बाबूजी और उनके शब्दों व कार्यों की याद .. उनकी बुद्धिमत्ता के साथ बिताए गए पल .. उनके लेखन .. उनके हास्य .. उनकी सांसारिक शिक्षाएं .. उनका मार्गदर्शन .. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण, उनकी उपस्थिति ....हमेशा...सबसे ज्यादा माना जाता है।''

harivansh rai

उन्होंने आगे बताया कि प्रतीक्षा के जिस कमरे में उनके पिता रहते थे, उसे उसी तरह संरक्षित किया गया है। उन्होंने लिखा, “मैं प्रतीक्षा में उनके कमरे में उनकी फोटो के सामने खड़ा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली थी .. जैसा कि मैं करता हूं .. उस कमरे को वैसे ही रखा गया है .. वह, मांजी, दारजी, बीजी .. उनके काम .. उनकी अक्सर पढ़ी जाने वाली किताबें, सभी नहीं .. शायद ही कभी ज्ञात और देखे गए पलों की तस्वीरें .. उनके हाथ से लिखे नोट या पत्र में उनके विचार ...।" बिग बी ने आगे कहा कि प्रतीक्षा में एक 'दिव्य शांति' है।

हरिवंश राय बच्चन के लिए आए स्मरण संदेश पर अमिताभ ने जताया आभार

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा कि उनके दिवंगत पिता के लिए हर तरफ से स्मृति संदेश आए और हालांकि, उनमें अपार कृतज्ञता, देखभाल और प्यार है, लेकिन उनमें से प्रत्येक का जवाब देना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ संदेशों का उत्तर दिया है। हालांकि, चाहे उन्होंने उन पर प्रतिक्रिया दी हो या नहीं, लेकिन वह फैंस और शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करने की उनकी इच्छा खत्म नहीं कर सकते।

harivanshrai

अमिताभ बच्चन ने 'जलसा' में लगवाई है पिता हरिवंश की 'मधुशाला' के आकार की बेंच, देखें झलकियां

बता दें कि 'मधुशाला' और 'अग्निपथ' जैसी कृतियों के कवि हरिवंश राय बच्चन का 18 जनवरी 2003 को निधन हो गया था। तब से अमिताभ बच्चन खास मौकों पर अपने पिता से जुड़ी हर एक याद शेयर करते रहते हैं, जो उनके फैंस को भी भावुक कर देती हैं।

amitabh bachchan

 जब Jaya Bachchan ने ससुर Harivansh Rai से किया था बुरा मजाक, कहा था- 'आप 100 के होंगे तो बोल नहीं..', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, अमिताभ बच्चन के ब्लॉग पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.