अमिताभ बच्चन पैर में फ्रेक्चर होने की वजह से पहनते हैं कलरफुल जूते, कहा- 'लोग मुझ पर हंसते हैं'

‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कलरफुल स्पोर्ट्स जूते पहनने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

अमिताभ बच्चन पैर में फ्रेक्चर होने की वजह से पहनते हैं कलरफुल जूते, कहा- 'लोग मुझ पर हंसते हैं'

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सालों से क्विज़ बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) को होस्ट कर रहे हैं। ‘बच्चन फैंस’ के लिए ये शो कई मायनों में खास है, क्योंकि यही एक प्लेटफॉर्म है, जहां बिग बी अपनी निजी जिंदगी से जुड़े अनसुने खुलासे करते हैं। हाल ही में, उन्होंने कलरफुल स्पोर्ट्स शूज पहनने के पीछे के रहस्य का खुलासा किया है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

Amitabh Bachchan

दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के बीते एपिसोड में ग्वालियर की रहने वाली गीता सिंह गौर राजस्थानी लुक में पहुंचीं, इस दौरान अभिनेता ने उनकी सुंदरता की तारीफ की। तब गीता सिंह ने अमिताभ के कलरफुल स्पोर्ट्स शूज के बारे में बताया कि, उन्होंने अपनी बेटी से कहा था कि, बिग बी आजकल काफी अच्छे जूते पहने नजर आ रहे हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हैं।

(ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के शानदार घर: 'जलसा' से पेरिस में लग्जरी विला तक, देखें आलीशान घरों की तस्वीरें)

Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ ने बताया कि, आखिर वो क्यों कलरफुल जूते पहनते हैं। उन्होंने नेशनल टीवी पर साझा किया कि, उनके पैर का अंगूठा टूट गया है और इसलिए उन्हें ऐसे जूते पहनने पड़ रहे हैं। बिग बी ने ये भी कहा कि, बहुत से लोगों को इस बात की शिकायत रही है कि, एक्टर ने आजकल ये अजीब जूते पहनना क्यों शुरू कर दिया है। वे लोग इस पर हंसते हैं।

Amitabh Bachchan

ऐसा पहली बार नहीं है, जब अमिताभ बच्चन ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातों को शेयर किया था। इससे पहले, अभिनेता ने अपने नाम के आगे ‘बच्चन’ सरनेम लगाने की वजह बताई थी। दरअसल, अमिताभ का असली सरनेम ‘बच्चन’ नहीं, बल्कि ‘श्रीवास्तव’ है। स्कूल के दिनों में अमिताभ, ‘श्रीवास्तव’ से ‘बच्चन’ हो गए थे। इस बारे में अमिताभ ने केबीसी में बताया था कि, उनके पिता ने आखिर क्यों ‘बच्चन’ सरनेम चुना था।

Amitabh Bachchan

उन्होंने इंटरकास्ट मैरिज को लेकर कहा था कि, वो एक इंटरकास्ट मैरिज से जन्मे हैं। क्योंकि उनकी मां तेजी बच्चन सिख समुदाय से थीं और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन उत्तर प्रदेश के कायस्थ परिवार से ताल्लुक रखते थे। बिग बी ने बताया था कि, शुरू में कुछ बाधाएं आईं, लेकिन आखिरकार सभी सहमत हो गए। उस वक्त ये साल 1942 का समय था, लेकिन वो आश्चर्यचकित हैं कि, आज के समय में भी लोग इन सब में विश्वास रखते हैं।

(ये भी पढ़ें- किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा, तस्वीरें देख बोल उठेंगे- वाह क्या बात)

Amitabh Bachchan

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने सरनेम को लेकर बताया था कि, उनके पिता ने जानबूझकर यह सरनेम ‘बच्चन’ रखा था, क्योंकि यह किसी जाति का संकेत नहीं देता है। अभिनेता ने कहा था कि, “जब मेरे माता-पिता मेरा स्कूल में दाखिला कराने के लिए गए, तो स्कूल प्रशासन ने मेरा सरनेम मांगा और सरनेम देने के बजाय मेरे पेरेंट्स ने पिता का छद्म नाम (किसी लेखक द्वारा लिखा जाने वाला काल्पनिक सरनेम) दिया।” जानकारी के लिए बता दें कि, अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन एक प्रसिद्ध कवि थे।

Amitabh Bachchan

(ये भी पढ़ें- कुछ ऐसी थी अमिताभ बच्चन और रेखा की दुखभरी प्रेम कहानी, लव स्टोरी पर रेखा ने बताई थी सच्चाई)

फिलहाल, अमिताभ बच्चन अपनी निजी जिंदगी की जानकारी फैंस को देकर उन्हें खुश कर देते हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- अमिताभ बच्चन)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.