Salman Khan को 'BB 17' के लिए मिल रहे 12 करोड़ रुपए प्रति सप्ताह, जानें पूरे सीजन की फीस

यहां हम आपको 'बिग बॉस 17' को होस्ट करने के लिए अभिनेता सलमान खान की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप चौंक सकते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Salman Khan को 'BB 17' के लिए मिल रहे 12 करोड़ रुपए प्रति सप्ताह, जानें पूरे सीजन की फीस

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर 'बिग बॉस 17' के होस्ट के तौर पर टीवी पर वापसी कर चुके हैं। सच कहें तो उनके बिना शो अधूरा सा लगता है। यही वजह है कि 2010-11 से सलमान ही शो को होस्ट कर रहे हैं। वैसे, सलमान की होस्टिंग के साथ-साथ उनकी फीस भी काफी चर्चा में रहती है। ऐसे में सीजन 17 के लिए भी सलमान की फीस के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है, जिसके बारे में सुनकर आप निश्चित ही चौंक जाएंगे। 

बिग बॉस का इतिहास

सलमान की फीस के बारे में बात करने से पहले बिग बॉस के इतिहास के बारे में जान लेते हैं। दरअसल, शो का पहला सीजन 2006-07 में आया था, जिसको अरशद वारसी ने होस्ट किया था। इसके बाद, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने दूसरा सीजन होस्ट किया फिर अमिताभ बच्चन ने भी शो में होस्ट के तौर पर हिस्सा लिया। हालांकि, चौथे सीजन की कमान सलमान खान को सौंप दी गई और तब से वही इस शो को होस्ट कर रहे हैं। यह डच रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' का इंडियन वर्जन है, जो सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। 

BIGG BOSS

चौथे सीज़न में बिग बॉस के होस्ट के रूप में अमिताभ बच्चन की जगह लेने के बाद, लोकप्रिय रियलिटी शो के होस्ट के रूप में सलमान खान की फीस धीरे-धीरे बढ़ गई है। अपने पहले सीज़न (बिग बॉस 4) में लगभग 2.5 करोड़ रुपए की कमाई से लेकर सातवें सीज़न में 5 करोड़ रुपए तक, बॉलीवुड अभिनेता की फीस हर सीज़न के साथ बढ़ती जा रही है।

'बिग बॉस 17' की होस्टिंग के लिए सलमान खान की फीस

'न्यूज 18' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान 'बिग बॉस सीजन 17' के होस्ट के रूप में प्रति सप्ताह लगभग 12 करोड़ रुपए कमाएंगे। यदि नया सीजन चार महीने तक चलता है, तो बॉलीवुड अभिनेता आसानी से 200 करोड़ रुपए की कमाई कर सकते हैं। 

SALMAN KHAN

'बिग बॉस सीज़न 17' का प्रीमियर 15 अक्टूबर 2023 को 'कलर्स टीवी' और 'जियोसिनेमा' पर हुआ। खान द्वारा होस्ट किए जा रहे शो के नए सीजन में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन, कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, जिग्ना वोरा, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, रिंकू धवन, यूट्यूबर अरुण मैशेट्टी, सनी आर्य, फिरोजा खान, सोनिया बंसल, मनारा चोपड़ा और सना रईस खान शामिल हैं।

सलमान खान की नेट वर्थ

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के अनुसार, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक फीस पाने वाले अभिनेताओं में से एक सलमान खान 350 मिलियन डॉलर (लगभग 2914 करोड़ रुपए) से अधिक की कुल संपत्ति के मालिक हैं। रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि खान की सालाना आय 220 करोड़ रुपए है, जो लगभग 16 करोड़ रुपए प्रति माह है। जबकि, खान के लिए आय का प्राथमिक स्रोत फिल्मों में अभिनय है, बिग बॉस की मेजबानी ने भी उन्हें पिछले दशक में अपनी नेट वर्थ में वृद्धि करने में मदद की है।

SALMAN KHAN

Salman Khan ने प्रति महीने 1 करोड़ के किराए पर दी अपनी कमर्शियल प्रॉपर्टी, 5 साल के लिए हुआ समझौता, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वर्क फ्रंट की बात करें, तो सलमान खान की बहुप्रतीक्षित जासूसी थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' सह-कलाकार कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है। बताया गया है कि 'टाइगर 3' की कहानी 'वॉर' (2019) और 'पठान' (2023) की घटनाओं के बाद सेट की गई है। ऑनलाइन रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म में ऋतिक रोशन और शाहरुख खान कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं।

SALMAN KHAN

जब भारी कीमत में बिका था सलमान खान का ‘मुझसे शादी करोगी’ वाला टॉवल, जानने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, सलमान खान की बिग बॉस को होस्ट करने की फीस के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.