'76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल' का जबरदस्त आगाज हुआ है, जिसमें अब तक सारा अली खान, ईशा गुप्ता, उर्वशी रौतेला, ऐश्वर्या राय बच्चन और मानुषी छिल्लर सहित कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने रेड कार्पेट लुक से धमाल मचा चुकी हैं। इनके अलावा, हरियाणवी सिंगर-डांसर और 'बिग बॉस' फेम सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने भी कान्स में अपना शानदार डेब्यू किया, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
फ्रांस में चल रहे '76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल' में सपना चौधरी ने पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपने शानदार आउटफिट व लुक से फैंस का दिल जीत लिया। अपने कान्स डेब्यू के लिए सपना ने एक लंबी ट्रेन वाला सॉफ्ट पिंक कलर का फ्लोरल स्टेटमेंट गाउन पिक किया था। जानकारी के मुताबिक, उनके आउटफिट का वजन 30 किलो था, जिसे उन्होंने बहुत ही सहजता के साथ कैरी किया।
अपने बालों को पीछे की ओर बन में बांधते हुए मैचिंग ज्वेलरी, सटल मेकअप और ग्लॉसी लिप्स के साथ सपना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सामने आई तस्वीरों में सपना को 'नमस्ते' करते हुए भी देखा गया, जो वाकई बहुत प्यारा जेस्चर था।
सपना ने अपने कान्स डेब्यू और रेड कार्पेट पर चलने के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा, "कान्स सिर्फ एक सपना नहीं है, बल्कि किसी भी अभिनेत्री/अभिनेता के लिए जीवन भर का सपना है और मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि आज मैं इस पर विजय प्राप्त कर सकी। इसके अलावा फैक्ट यह है कि यहां तक कि अंग्रेजी या किसी भी अंतर्राष्ट्रीय भाषा को न जानने के बाद भी, मैं अपने देश और अपने राज्य हरियाणा के लिए कान्स में खड़ी होने पर एक गर्वित भारतीय हूं। 'एयर फ्रांस' के लोग बहुत उदार और स्वीकार करने वाले हैं। मुझे लगता है कि स्वीकृति परिवर्तन और मानवता की दिशा में सबसे बड़ा कदम है!"
कान्स डेब्यू के अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा, "कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करना एक अविश्वसनीय अनुभव था। रेड कार्पेट पर चलना अद्भुत था। वातावरण बहुत शानदार था और मैं दुनिया भर के कई अन्य कलाकारों के साथ वहां आकर रोमांचित थी।"
उन्होंने कहा, "इस मुकाम को हासिल करने वाली पहली क्षेत्रीय कलाकार बनना एक सपने के सच होने जैसा है। मैंने इसकी कभी उम्मीद नहीं की थी, लेकिन मैं उन अवसरों के लिए और अपने फैंस व अपनी टीम के सपोर्ट के लिए आभारी हूं।"
बता दें कि सपना चौधरी पहली ऐसी रीजनल कलाकार हैं, जिन्हें कान्स में जाने का मौका मिला है। अब तक कान्स में जहां बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों का बोल-बाला होता था, वहां सपना का जाना अपने आप में एक बड़ी बात है और यह उनके लिए वाकई एक बड़ी उपलब्धि है।
बता दें कि सपना चौधरी को हरियाणवी लोक गीतों से पॉपुलैरिटी मिली थी। वह एक मशहूर स्टेज डांसर भी हैं, जिनके डांस के लाखों दीवाने हैं। वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा, वह हरियाणा म्यूजिक एल्बम्स में भी नजर आती रहती हैं।
सपना चौधरी का घर है बेहद खूबसूरत और आलीशान, देखें अंदर की तस्वीरें
फिलहाल, सपना का कान्स डेब्यू लुक आपको कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।