मशहूर हरियाणवी डांसर व सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने '76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल' में शानदार डेब्यू किया। उनके डेब्यू लुक की झलकियां अब तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बीच, हाल ही में उनके दूसरे लुक की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह कुछ अलग अंदाज में नजर आईं।
सपना ने 'कान्स 2023' में अपने दूसरे दिन व्हाइट कलर की एक मिनी फेदर ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर की एक शिमरी-लॉन्ग केप को पेयर किया था। बाद में उन्होंने इसी केप को सिर पर घूंघट की तरह ले लिया था। उनकी केप पर पीछे की ओर फ्लावर भी अटैच किए गए थे, जो देखने में वाकई काफी खूबसूरत लग रहे थे।
उन्होंने अपने लुक को सटल मेकअप, मैचिंग हील्स और सेंटर पार्टिंग बालों को पोनीटेल में बांधकर कंप्लीट किया था। वैसे, इसमें कोई शक नहीं कि पहले दिन सॉफ्ट पिंक कलर के गाउन में कान्स के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने के बाद सपना का दूसरा लुक भी देखने लायक था।
कान्स रेड कार्पेट पर डेब्यू करने वाली सपना चौधरी पहली रीजनल आर्टिस्ट हैं। ऐसे में यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि और लाइफटाइम मेमोरेबल मोमेंट था, जिसे उन्होंने शानदार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। कान्स में अपनी पहली अपीयरेंस के लिए सपना ने पिंक स्टोन-एम्बेलिश्ड गाउन पहना था, जो 30 किलो का था। सपना को इतने भारी गाउन में चलते हुए काफी दिक्कत भी हुई थी। हालांकि, जिस तरह से उन्होंने इसे कैरी किया, वह वाकई काबिले-तारीफ है।
सपना चौधरी ने अपने लुक को मैचिंग ज्वेलरी, सटल मेकअप, ग्लॉसी लिप्स और बालों को पीछे की ओर बन में बांधते हुए कंप्लीट किया था। वैसे, कहने की जरूरत नहीं कि सपना अपने इस लुक में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। सामने आई तस्वीरों में सपना को 'नमस्ते' करते हुए भी देखा गया था, जो वाकई बहुत प्यारा जेस्चर था। सभी तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पहले 'कान्स' लुक की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था, "कान्स 2023 में डेब्यू। सपने वाकई सच हो जाते हैं। यह पसीने, बलिदान और दृढ़ संकल्प से भरी एक लंबी यात्रा रही है, लेकिन यह सब इसके लायक है। इसे संभव बनाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। साथ ही, मैं @airfrance के सहयोग से रेड कार्पेट पर चलने को लेकर बेहद रोमांचित हूं।”
बता दें कि सपना चौधरी को हरियाणवी लोक गीतों और उनके जबरदस्त डांस के लिए जाना जाता है। उनके डांस के लाखों दीवाने हैं। इसके अलावा, वह चर्चित टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वह हरियाणा म्यूजिक एल्बम्स में भी नजर आती रहती हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं।
कान्स 2023 की बात करें, तो इस ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में अब तक ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला, डायना पेंटी, मानुषी छिल्लर, सारा अली खान और ईशा गुप्ता जैसी हस्तियां अपने शानदार आउटफिट्स में जलवा बिखेर चुकी हैं। जल्द ही अनुष्का भी कान्स में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
फिलहाल, आपको सपना का कान्स में दूसरा लुक कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।