Twinkle Khanna ने बताया कैसे शुरू हुआ होगा वैलेंटाइन-डे, पत्नियों को मिलने वाले गिफ्ट पर भी की बात

हाल ही में, पूर्व एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने वैलेंटाइन-डे पर पत्नियों को अपने पति से मिलने वाले गिफ्ट के बारे में बात की। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Twinkle Khanna ने बताया कैसे शुरू हुआ होगा वैलेंटाइन-डे, पत्नियों को मिलने वाले गिफ्ट पर भी की बात

अभिनेत्री से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। वह अक्सर अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पोस्ट, किताबों और अपने कॉलम पर साझा करती रहती हैं। अब जबकि वैलेंटाइन वीक चल रहा है, तो अभिनेत्री ने अपने लेटेस्ट कॉलम में वैलेंटाइन डे पर एक बात कही है। उन्होंने इस दिन पत्नियों को अपने पति से मिलने वाले तोहफों के बारे में भी बात की।

ट्विंकल खन्ना ने बताया कैसे शुरू हुआ होगा वैलेंटाइन डे

'टाइम्स ऑफ इंडिया' के अपने हालिया कॉलम में ट्विंकल खन्ना ने वैलेंटाइन डे पर बात की। उन्होंने मजाक में कहा कि वह क्या सोचती हैं कि यह सब कैसे शुरू हुआ होगा और पति उन महिलाओं को वैलेंटाइन डे पर क्या देते हैं, जिनसे उनकी एक दशक से अधिक समय पहले शादी हुई है। 

twinkle khanna

उनके अनुसार, वैलेंटाइन डे की शुरुआत 'बोर्ड मीटिंग के किसी मिडिवल वर्जन' में एक प्रयोग के एक भाग के रूप में हुई होगी। लोग इस बात पर चर्चा कर रहे होंगे कि क्रिसमस के बाद बिक्री में कैसे गिरावट आई है और कैसे उन्हें पहले से ही गिफ्ट्स खरीद-खरीदकर परेशान हो गए लोगों को अपनी अगली सैलरी से फिर से उन्हीं लोगों के लिए गिफ्ट खरीदने के लिए मजबूर करना पड़ा होगा।

इसके विपरीत, उन्होंने जर्मन-अमेरिकी दार्शनिक हन्ना अरेंड्ट को भी कोट किया, जिन्होंने एक बार कहा था, ''कोई अनुभव तभी प्रकट होता है जब वह कहा जा रहा हो और जब तक यह नहीं कहा जाता, ऐसा कहा जा सकता है, इसका अस्तित्व ही नहीं है।''

twinkle khanna

जब Akshay Kumar को मुंबई में 100 रुपए के किराए के कमरे में रहने की आई याद, कहा- 'एक भी दिन ऐसा नहीं...', पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ट्विंकल खन्ना के अनुसार, पत्नियों को ये गिफ्ट देते हैं पति

'मेला' अभिनेत्री का मानना है कि वैलेंटाइन डे अपने सभी उपभोक्तावाद (Consumerism) के साथ, प्यार की अमूर्त अवधारणा को साकार करने में मदद कर सकता है। हालांकि, अगर कोई उन महिलाओं से पूछे जिनकी शादी को एक दशक से अधिक समय हो गया है, कि आपके पति ने क्या तोहफा दिया, तो जवाब होगा- 'हमेशा की तरह, सिरदर्द।''

वह अपना कॉलम यह विश्वास जताते हुए खत्म करती हैं कि सबसे बड़ा विचार एक्सपेरिमेंट अपने आप में प्यार ही है। विडंबना यह है कि मुरझाए हुए लाल गुलाब और एक आर्ची कार्ड के साथ या उसके बिना (जिसमें दो कार्टून दिल एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हैं) एक-दूसरे की खामियों को स्वीकार करने से ही एक अधूरा रिश्ता पूरा रिश्ता बनता है। बता दें कि ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की शादी 2001 में हुई थी। कपल के दो बच्चे आरव और नितारा हैं।

twinkle khanna

ट्विंकल खन्ना से पहले इन 7 हिरोइनों से अफेयर में रह चुके हैं अक्षय कुमार, यहां जानें आखिर कौन थीं वो... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, ट्विंकल खन्ना के इस खुलासे पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.