हर लड़की बचपन से दुल्हन बनने का सपना देखती है। क शादी में खूबसूरत लाइटिंग्स, स्वादिष्ट खाने के अलावा खूब सारा ग्लैमर होता है और इसमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र दुल्हन होती है, जो अपनी खूबसूरती से पूरी शादी के ग्लैमर को और बढ़ा देती है। इसलिए दुल्हनें अपने वेडिंग लुक को सबसे अलग और सबसे सुंदर रखना सुनिश्चित करती हैं।
ज्यादातर दुल्हनें सिर्फ सब्यसाची मुखर्जी के ब्राइडल आउटफिट्स में सजने का सपना देखती हैं। दिग्गज फैशन डिजाइनर के पास ट्रेडिशनल, मॉडर्न और रॉयल ड्रेसेस का एक सुंदर कलेक्शन है, जिस पर हर होने वाली दुल्हन अपना दिल हार जाती है। हमारी ‘ब्राइड ऑफ द वीक’ भी उन्हीं में से एक हैं।
(ये भी पढ़ें- पंजाबी दुल्हन ने अपनी शादी में पहना मनीष मल्होत्रा का पीला लहंगा, स्टेटमेंट ज्वेलरी ने बढ़ाई शोभा)
गिन्नी मलिक नाम की दुल्हन ने राजस्थान के अलवर में अपनी शादी के लिए सब्यसाची मुखर्जी के कलेक्शन से एक सुंदर लहंगा चुना था, जिस पर गुलाबी फूलों की कढ़ाई देखते ही बन रही थी। उनके लहंगे में हेरिटेज जरदोजी बॉर्डर के साथ सिल्क-फ्लॉस थ्रेड द्वारा हाथ से कढ़ाई वाली फुलकारी डिज़ाइन थी, जो उसे बहुत अट्रैक्टिव बना रही थी। गिन्नी ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए फूलों की चादर के नीचे चलते हुए अपने असली एहसास का जिक्र किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “और मुझे ठीक-ठीक पता चला कि पुराने वॉल्ट डिज़्नी की सिंड्रेला को अपने राजकुमार को देखकर कैसा महसूस हुआ।”
गिन्नी ने अपने पारंपरिक महारानी लुक को भारी अलंकृत लहंगे और एक प्लंजिंग नेकलाइन वाली मैचिंग सेमी-स्लीव ब्लाउज़ के साथ के साथ स्टाइल किया था। इसके अलावा उन्होंने अपने लहंगे को नेट के दुपट्टे के साथ पेयर किया था, जो बूटी वर्क और जरदोजी बॉर्डर से सजी थी।
उन्होंने अपने लुक को पोल्की ज्वेलरी से कंप्लीट किया था, जो अनकट हीरों और डबल शेडेड ग्रीन ड्रॉप्स के स्टोन स्टडेड डिटेलिंग से सजी थीं। उनके उत्तम आभूषणों में एक बड़ा नेकपीस, लंबे मिलान वाले झुमके, एक मांग टीका और एक चिकना नथ शामिल था। उन्होंने बड़े आकार की मैचिंग रिंग के साथ स्टोन जड़ित सुनहरे और लाल रंग की चूड़ियों को भी फ्लॉन्ट किया था।
मेकअप आर्टिस्ट राशि सहगल ने गिन्नी को कम से कम मेकअप के साथ सजाया था। मेकअप मे शामिल गालों पर सॉफ्ट पीच टच, बोल्ड आईलाइनर, गोल्डन आईशैडो, परफेक्ट आइब्रो और पिंक लिप्स ने दुल्हन के चेहरे पर निखार ला दिया था। गिन्नी के हेयर स्टाइलिस्ट ने उनके बालों को बन में बांधा था और खूबसूरत सफेद कार्नेशन्स से सजाया था।
(ये भी पढ़ें- फैशन स्टाइलिस्ट दुल्हन ने निकाह में पहना सिल्वर ह्यूड ड्रेस, मिनिमल ज्वेलरी में लगीं अप्सरा)
दुल्हन गिन्नी मलिक ने अपने जीवन के प्यार अभिनव झा से एक पारंपरिक शादी समारोह में शादी की थी। वे न्यूयॉर्क में मिले थे, और उनकी पहली मुलाकात से ही उनके बीच प्यार हो गया था और फिर दोनों ने शादी कर ली। दूल्हे ने अपनी दुल्हन के लुक को कंप्लीट किया था, क्योंकि उन्होंने सफेद पायजामा और सफेद पगड़ी व सफेद दोशाला के साथ एक बेबी पिंक कुर्ता पहना था। उन्होंने अपने लुक को व्हाइट पर्ल नेकलेस और व्हाइट कोल्हापुरी जूती के साथ कंप्लीट किया था।
(ये भी पढ़ें- डॉक्टर दुल्हन ने अपनी शादी में पहना था सुंदर शरारा सेट, 'झूमर' ने लुक में लगाए चार-चांद)
फिलहाल, दुल्हन का सब्यसाची लहंगा वाकई बेहद खूबसूरत था। वैसे, आपको ये कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।