बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और उनकी पत्नी व टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कुछ समय से खबरें थी कि शादी के बाद से ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी, जिसके चलते दोनों अलग-अलग रह रहे थे। लेकिन अब कपल के बीच सब कुछ ठीक हो गया है और हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि चारु ने पति संग कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तो चलिए देखते हैं फोटो।
दरअसल, लंबे समय तक अलग रह रहे राजीव सेन व उनकी पत्नी चारू असोपा फिर से एक साथ आ गए हैं। चारू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर राजीव संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में दोनों को गाड़ी में बैठे हुए देखा जा सकता है और इस फोटो में दोनों बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में कपल ने एक-दूसरे को गले लगा रखा है। इसके कैप्शन में चारू ने लिखा है, "तुम्हें बहुत ज्यादा मिस किया।"
चारू द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर राजीव ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है, "तुम्हें उससे ज्यादा मिस किया।" इसके अलावा कपल के फैंस भी इस फोटो को लाइक और इस पर काफी कमेंट भी कर रहे हैं और दोनों के साथ आने पर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। (ये भी पढ़ें: बिपाशा बसु ने सासु मां को किया बर्थडे विश, शेयर की शादी की अनदेखी फोटो)
इसके अलावा राजीव ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चारू संग एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों प्यारी स्माइल पास करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में राजीव ने लिखा है, "मैं अपनी पत्नी से प्यार करता हूं।" इस पर चारू ने कमेंट करते हुए लिखा है, "और मैं अपने पति से प्यार करती हूं।"
25 अगस्त 2020 को चारू ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो हॉट फोटोज शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ''खैरियत नहीं पूछते मेरी, मगर खबर रखते हैं, मैंने सुना है कि वो मुझ पर ही नजर रखते हैं।'' (ये भी पढ़ें: सुष्मिता सेन ने बेटी रेने के बर्थडे पर शेयर की खास फोटोज, लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मेरे पहले प्यार...')
चारू की इन फोटोज पर राजीव भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए थे। पत्नी की फोटो पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा था, ''क्या करें खबर रखनी पड़ती है इतनी चुलबुल जो हो आप चारू असोपा।'' राजीव के इस कमेंट पर चारू ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, ''खबर रखना अच्छी बात है मिस्टर ब्योमकेश बख़्शी... कभी ख़ैरियत भी ले लिया करो।' (ये भी पढ़ें: गौहर खान के रुमर्ड बॉयफ्रेंड जै़द दरबार ने घुटनों पर बैठकर एक्ट्रेस को पहनाई रिंग, देखें वीडियो)
वहीं, इससे पहले तक कपल के रिश्ते को लेकर खबर थी कि दोनों अलग हो गए हैं और कुछ महीनों से राजीव दिल्ली में और चारू मुंबई में रह रही थी। यही नहीं चारू ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नाम के पीछे से सरनेम 'सेन' हटा दिया था और बाद में दोनों ने ही सोशल मीडिया से अपनी शादी की तस्वीरें भी डिलीट कर दी थी।
फिलहाल, तमाम विवादों के बाद आखिरकार ये कपल साथ आ ही गया है और हम भी इस खुशी के मौके पर कामना करते हैं कि ये दोनों हमेशा ही साथ में खुशी-खुशी रहें। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।