कौन हैं Mukesh Ambani के दोस्त Anand Jain? जिनकी वजह से Anil Ambani ने दिया था 'IPCL' से इस्तीफा

यहां हम आपको बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेस्ट फ्रेंड आनंद जैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका 'रिलायंस इंडस्ट्री' में अहम योगदान रहा है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

कौन हैं Mukesh Ambani के दोस्त Anand Jain? जिनकी वजह से Anil Ambani ने दिया था 'IPCL' से इस्तीफा

भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 9,48,860 करोड़ रुपयों की नेट वर्थ के साथ भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फरवरी 2024 में मुकेश अंबानी की 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड' ने इतिहास रच दिया, क्योंकि यह बाजार पूंजीकरण में 20 लाख करोड़ रुपए का मार्क छूने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

बता दें कि रिलायंस दुनिया की 48वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है। खैर, यहां हम उनके सबसे अच्छे दोस्त आनंद जैन के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो 2007 में भारत के 11वें सबसे अमीर भारतीय थे और उनका रिलायंस कंपनी में अहम योगदान रहा है।

कौन हैं मुकेश अंबानी के सबसे अच्छे दोस्त आनंद जैन?

मुकेश अंबानी और आनंद जैन बचपन से दोस्त हैं। दोनों की पहली मुलाकात तब हुई जब वे मुंबई के 'हिल ग्रेंज हाई स्कूल' में पढ़ रहे थे। बाद में जब मुकेश अंबानी 'स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी' गए, तब भी वह अपने दोस्त आनंद जैन के संपर्क में थे। भारत लौटने के बाद जब मुकेश ने 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड' की कमान संभाली, तो वह आनंद जैन ही थे, जिन्होंने दिल्ली में अपना बिजनेस वेंचर छोड़कर अपने दोस्त के साथ उनके फैमिली बिजनेस में शामिल हो गए थे।

MUKESH AMBANI

'जय कॉर्प लिमिटेड' के संस्थापक हैं आनंद जैन 

आनंद जैन 'जय कॉर्प लिमिटेड' के संस्थापक हैं, जिसकी स्थापना उन्होंने 1985 में की थी। यह कंपनी स्टील, विनिर्माण, सूत कताई, रियल एस्टेट विकास, प्लास्टिक प्रोसेसिंग और कई अन्य क्षेत्रों में बिजनेस करती है। 

मुकेश अंबानी के दोस्त आनंद जैन ने 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' में निभाई अहम भूमिका

आनंद जैन के पास फाइनेंस, पूंजी बाजार, रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्रों की अच्छी समझ है। ऐसे में उन्होंने अपने दोस्त मुकेश की कंपनी 'रिलायंस' को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। 'द इकोनॉमिक टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें पहली बार 1980 के दशक के मध्य में रिलायंस में जाना गया था, जब उन्होंने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के तत्कालीन किंगपिन, मनु मानेक के नेतृत्व वाले बेयर कार्टेल को बाधित किया था। इसके बाद जैन रिलायंस के अहम सदस्य बन गए।

ANAND JAIN

Mukesh Ambani द्वारा दिए गए 5 महंगे गिफ्ट्स: दोस्त को 1500 करोड़ का घर, तो Nita को दिया था जेट, जानने के लिए यहां क्लिक करें

आनंद जैन के साथ मतभेदों के कारण अनिल अंबानी ने दिया था कंपनी के वीसी पद से इस्तीफा

आनंद जैन जनवरी 2005 में सुर्खियों में आए थे, जब मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी ने 'IPCL' में उपाध्यक्ष और निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था। कई रिपोर्टों के अनुसार, अनिल अंबानी ने अपने पद से इस्तीफा देने के पीछे का कारण मुकेश अंबानी के सबसे अच्छे दोस्त आनंद जैन से अपने मतभेदों को बताया था। आनंद जैन के कारण अनिल अंबानी के इस्तीफे को लेकर बहुत विवाद हुआ था, लेकिन इसके बावजूद आनंद जैन 'रिलायंस समूह' का एक अहम हिस्सा बने रहे।

ANAND JAIN

ये भी पढ़ें-  मुकेश अंबानी ने 592 करोड़ रुपए में खरीदा था यूरोप का स्टोक पार्क, देखें लग्जीरियस रिजॉर्ट की फोटोज

आनंद जैन 25 सालों से अधिक समय से 'फॉर्च्यून 500 रिलायंस ग्रुप' के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 'रिलायंस कैपिटल' और 'आईपीसीएल' (इंडियन पेट्रो केमिकल्स लिमिटेड) के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया है।

'ड्रीम 11' के सह-संस्थापक हैं आनंद के बेटे

आनंद जैन की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने सुषमा जैन से शादी की है और वे नेहा जैन व हर्ष जैन के माता-पिता हैं। उनके बेटे हर्ष भारत के अग्रणी फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप 'ड्रीम 11' के सह-संस्थापक हैं। 'डीएनए' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद जैन के बेटे हर्ष जैन की 'ड्रीम 11' की ब्रांड वैल्यू 65,000 करोड़ रुपए है। अप्रैल 2019 में 'ड्रीम 11' यूनिकॉर्न बनने वाली भारत की पहली फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी बन गई। यह आनंद जैन के लिए गर्व का पल था, जिनके बेटे ने अपने बिजनेस कौशल का लोहा मनवाया। 

ANAND JAIN

Mukesh Ambani की डाइट और फिटनेस: बिजनेसमैन ने इन चीजों को खाकर बिना वर्कआउट के घटाया 15 किलो वजन, जानने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, मुकेश अंबानी और आनंद जैन की दोस्ती के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.