Tina-Anil Ambani के 17 मंजिला घर की कीमत है 5,000 करोड़, स्विमिंग पूल से हेलीपैड तक की है सुविधा

यहां हम आपको बिजनेसमैन अनिल अंबानी के 5,000 करोड़ रुपए के 17 मंजिला घर की इनसाइड फोटोज दिखाने जा रहे हैं, जो मुंबई की सबसे महंगी संपत्तियों में से एक है। आइए दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Tina-Anil Ambani के 17 मंजिला घर की कीमत है 5,000 करोड़, स्विमिंग पूल से हेलीपैड तक की है सुविधा

'रिलायंस ग्रुप' के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) भारत के सबसे मशहूर बिजनेसमैन में से एक हैं, जो दिवंगत बिजनेस टाइकून धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे और भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी के भाई हैं। हालांकि, धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों के रिश्ते में कुछ दरार आ गई थी, जिसके बाद मुकेश तो आगे बढ़ते रहे, लेकिन अनिल को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। 

दिवालिया होने से लेकर कथित तौर पर 2023 में अपनी कंपनी 'रिलायंस कैपिटल' को 'हिंदुजा ब्रदर्स' को बेचने के बारे में सोचने की अफवाहों तक, अनिल को काफी फाइनेंशियल दिक्कतों से गुजरना पड़ा है, ऐसी खबरें थीं। हालांकि, इस समय वह अपनी पत्नी टीना अंबानी और दोनों बेटों जय अनमोल अंबानी व जय अंशुल अंबानी के साथ अपनी हैप्पी फैमिली लाइफ जी रहे हैं। 

TINA AMBANI

अनिल के बड़े बेटे जय अनमोल की शादी कृशा शाह से हुई है। अनिल अंबानी अपनी मां कोकिलाबेन अंबानी व अपने परिवार के साथ मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं। आज हम आपको अनिल के आलीशान घर की झलकियां दिखाने जा रहे हैं, जो मुंबई के पाली हिल्स में स्थित है।

अनिल अंबानी का 17 मंजिला आलीशान घर

अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी, मां कोकिलाबेन अंबानी, बेटों जय अनमोल अंबानी व जय अंशुल अंबानी और बहू कृशा शाह के साथ 17 मंजिला आलीशान घर में रहते हैं। उनकी यह प्रॉपर्टी 16,000 वर्ग फुट में फैली हुई है और मुंबई की सबसे शानदार संपत्तियों में से एक है।

ANIL AMBANI HOUSE

अनिल अंबानी के घर की सटीक लोकेशन की बात करें, तो यह मुंबई के पाली हिल्स में स्थित है। यह आलीशान आवास 66 मीटर लंबा है और रिपोर्ट्स की मानें, तो अनिल अंबानी इसे 150 मीटर तक बढ़ाना चाहते थे, लेकिन उन्हें अधिकारियों से जरूरी परमिशन नहीं मिल पाई। Dhirubhai Ambani Memorial: मुकेश अंबानी का 100 साल पुराना पुश्तैनी घर, बस 2 रुपए में कर सकते हैं टूर

स्विमिंग पूल, हेलीपैड, जिम और लैविश सुविधाओं से लैस है अनिल अंबानी का घर

अनिल अंबानी और टीना अंबानी फिटनेस फ्रीक हैं, जो अपने शरीर, दिमाग और आत्मा का बहुत अच्छे से ख्याल रखते हैं। उनकी तरह ही उनके बच्चे भी फिटनेस को लेकर सजग हैं और एक हेल्दी लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं। अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उनके घर में एक जिम है, इसके साथ ही एक स्विमिंग पूल भी है। इसके अलावा, अनिल अंबानी का आलीशान घर हेलीपैड, लाउंज एरिया और विशाल पार्किंग से भी लैस है। 

ANIL AMBANI HOUSE

अनिल अंबानी के घर का इंटीरियर

अनिल अंबानी के घर की ज्यादा तस्वीरें तो सोशल मीडिया पर नहीं हैं, लेकिन जो टीना अंबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं, उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि उनका घर अंदर से भी शानदार है। घर के फर्नीचर से लेकर लाइटिंग तक, अनिल अंबानी का घर हर मायनों में बेहद खूबसूरत है।

ANIL AMBANI

अनिल अंबानी के पाली हिल्स स्थित घर की कीमत है 5,000 करोड़

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के पाली हिल्स में स्थित अनिल अंबानी के आलीशान घर की कीमत 5,000 करोड़ रुपए है। जी हां! सही पढ़ा आपने। ऐसे में यह मुंबई की सबसे महंगी संपत्तियों में से एक है। इस घर की खास बात ये है कि इस घर से अरब सागर का सुंदर नजारा देखने को मिलता है।

ANIL AMBANI

बड़े भाई मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' से होती है अनिल अंबानी के घर की तुलना

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि दोनों भाइयों में से मुकेश अंबानी ही सबसे ज्यादा अमीर हैं और दोनों के बीच का फासला भी काफी ज्यादा है। अगर हम केवल उनके घरों के बारे में बात करते हैं, तो अनिल 5,000 करोड़ रुपए के घर में रहते हैं, जबकि मुकेश के घर 'एंटीलिया' की कीमत 15,000 करोड़ रुपए है, लेकिन फिर भी हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि अनिल भी मुंबई के सबसे महंगे घरों में से एक में रहते हैं, जो काफी खूबसूरत भी है। 'एंटीलिया' के 27वें मंजिला पर ही क्यों रहती है अंबानी फैमिली? नीता अंबानी ने किया था खुलासा

ANIL AMBANI

फिलहाल, अनिल अंबानी के 17 मंजिला घर के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.