टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) ने बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) संग 7 जून 2019 को शादी रचाई थी। शादी के बाद से ही ये कपल अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बना रहता है। चाहे वो दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट हों या फिर दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें। एक बार फिर चारु असोपा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिससे फैंस दोनों के बीच सबकुछ अच्छा होने की कामना कर रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं वो पोस्ट।
पहले तो ये जान लीजिए कि, चारु असोपा और राजीव सेन शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों एक दूसरे के बीच अनबन की वजह से अलग रहने लगे थे। इस बीच कपल ने अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट नहीं की थी। यहां तक कि, दोनों ने एक दूसरे से जुड़ी तस्वीरें व वीडियोज भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दिया था। हालांकि, करीब तीन महीने बाद सितंबर 2020 में यह कपल अपने सारे गिले-शिकवों को भुलाकर एक हो गया था। जब ये कपल एक-दूसरे के साथ आ गया था तो एनिवर्सरी के करीब 3 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद, इन्होंने अपनी पहली वेडिंग ऐनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। जिसके वीडियो और फोटो कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे। लेकिन, हाल ही में चारु असोपा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिससे उनके और राजीव के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने का संकेत मिल रहा है।
दरअसल, 31 मार्च 2020 को चारु असोपा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें मोहब्बत को लेकर बात लिखी है। इसमें लिखा है, दिल में जज्बात और व्यवहार में इज्जत होनी चाहिए। सिर्फ मोहब्बत मोहब्बत चिल्लाने से मोहब्बत नहीं होती। एक्ट्रेस के इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस कपल के बीच सब कुछ ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से इस पर खुलकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
बात करें अगर दोनों के रिश्ते की तो, पिछले दिनों कुछ समय तक एक-दूसरे से अलग रहने के बाद चारु और राजीव को प्यार का अहसास हुआ था और फिर दोनों साथ में अच्छे से रहने लगे थे। इस दौरान ‘ईटाइम्स’ से की गई बातचीत में राजीव से अपने रिश्तों को लेकर चारु ने बताया था, “हर मैरिज कुछ उतार-चढ़ाव से गुजरती है। राजीव और मैं अभी हैप्पी स्पेस में हैं। हमने यहां तक साथ में लॉन्ग हॉलिडे के लिए क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान दुबई भी ट्रेवल किया। इसके बाद हम कोलकाता गए और रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ मुलाकात को एन्जॉय किया। अपने प्रियजनों से मिलकर हमने काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। मुझे लगता है कि ट्रैवलिंग करना एक अच्छी हॉबी है और हर व्यक्ति को अपने फ्रेंड्स व फैमिली के साथ एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानने के लिए ट्रैवल करना चाहिए।” (ये भी पढ़ें- क्या फिर से प्रेग्नेंट हैं माही विज, फैन के सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब)
वहीं, साथ होने के बाद चारु और राजीव वेकेशन के लिए दुबई भी गए थे। इस दौरान उनकी फैमिली भी उनके साथ थी। यहां देखें दोनों के वेकेशन की फोटोज। (ये भी पढ़ें- राखी सावंत के पति रितेश सामने आने के लिए हैं तैयार, एक्ट्रेस ने कहा 'फिर से शादी करना चाहते हैं')
फिलहाल, हम भी यही चाहते हैं कि राजीव और चारु के बीच सब कुछ ठीक रहे और दोनों साथ में अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय करें। तो आपकी इस पर क्या राय है? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।