साउथ के पावर कपल सूर्या (Suriya) और उनकी पत्नी ज्योतिका (Jyotika) इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, बीते दिनों कपल को कई बार देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्पॉट किया गया और अब खबरें हैं कि दोनों ने मायानगरी में एक शानदार घर खरीदा है, जिसकी कीमत चौंकाने वाली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या और ज्योतिका ने मुंबई में 70 करोड़ रुपए का एक शानदार घर खरीदा है। खबरों की मानें, तो कपल ने यह फैसला अपने दोनों बच्चों देव और दीया की एजुकेशन और करियर को ध्यान में रखते हुए लिया है। दरअसल, ऐसी रिपोर्ट है कि सूर्या और ज्योतिका के बच्चों का एडमिशन मुंबई के एक स्कूल में कराया गया है। वहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि ज्योतिका ने एक हिंदी वेब सीरीज भी साइन की है।
'इंडिया ग्लिट्ज़' के अनुसार, सूर्या का नया अपार्टमेंट एक पॉश गेटेड सोसायटी में 9,000 वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। उनके इस अपार्टमेंट में एक खूबसूरत पार्क के साथ कई पार्किंग स्लॉट हैं, जो इसे शानदार बनाते हैं। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वह स्थायी रूप में मुंबई में शिफ्ट हुए हैं या नहीं। साउथ एक्टर सूर्या ने इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, भाई कार्थी ने फोटो शेयर कर लिखा था भावुक नोट, पढ़ें पूरी खबर
सूर्या के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' में कैमियो रोल करते हुए देखा गया था। वह वर्तमान में निर्देशक सिरुथाई शिवा के साथ अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा, उनका अक्षय कुमार की फिल्म 'सोरारई पोटरु' की हिंदी रीमेक में भी कैमियो है।
दूसरी ओर, ज्योतिका की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो वह राजकुमार राव की 'श्री' और ममूटी की 'काथल - द कोर' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। उनकी एक वेब सीरीज भी पाइपलाइन में है। वहीं, खबरों की मानें, तो उनके पास एक हिंदी वेब सीरीज भी है, जो उन्होंने साइन की है।
फिलहाल, सूर्या और ज्योतिका के नए घर के खरीदने की खबरों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।