पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) मौजूदा समय में प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं। अपने शो 'ससुराल सिमर का' के सह-कलाकार शोएब इब्राहिम के साथ साल 2018 में शादी के बंधन में बंधने वाली दीपिका ने पिछले साल अपनी गर्भावस्था की घोषणा की थी। तब से लवली कपल इस फेज का भरपूर लुत्फ उठा रहा है और इसकी झलकियों से फैंस को भी खुश कर रहा है।
जहां शोएब इस समय टीवी ड्रामा 'अजूनी' में व्यस्त हैं, वहीं दीपिका प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं। इस बीच फैंस कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं कि क्या दीपिका मां बनने के बाद पर्दे पर वापसी करेंगी या एक्टिंग को छोड़ देंगी? अब एक्ट्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में, एक इंटरव्यू में दीपिका ने कन्फर्म किया कि वह एक्टिंग में वापसी नहीं करेंगी। एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं प्रेग्नेंसी के इस फेज को एंजॉय कर रही हूं और अपने पहले बच्चे का स्वागत कर रही हूं। एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल पर है। मैंने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था और लगातार 10-15 साल तक काम करती रही। जैसे ही मेरी गर्भावस्था की यात्रा शुरू हुई, मैंने शोएब से कहा कि मैं काम नहीं करना चाहती और अभिनय छोड़ना चाहती हूं। मैं एक गृहिणी और मां के रूप में जीवन जीना चाहती हूं।''
दीपिका को आखिरी बार 'स्टार प्लस' के शो 'कहां हम कहां तुम' में देखा गया था और तब से वह टेलीविजन से दूर हैं। वर्तमान में अभिनेत्री अपने व्लॉग के साथ खुद को व्यस्त रख रही हैं, जहां वह अपनी प्रेग्नेंसी, हेल्थ अपडेट, शोएब के साथ डिलर डेट और परिवार के साथ टाइम बिताने समेत जीवन के अन्य छोटे-छोटे डिटेल्स साझा करती हैं।
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो दीपिका कक्कड़ ने साल 2010 में 'नीर भरे तेरे नैना देवी' शो के साथ शोबिज की दुनिया में कदम रखा था। वह शोएब से 'ससुराल सिमर का' के सेट पर मिलीं, जहां इस जोड़ी ने मुख्य किरदार निभाया था। उन्हें शो के दूसरे एडिशन में एक संक्षिप्त रूप में देखा गया था। दीपिका को 'झलक दिखला जा 8', 'नच बलिए 8' और 'बिग बॉस 12' जैसे रियलिटी शोज में भी देखा गया है। वह सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो 'बिग बॉस 12' की विनर भी रही हैं।
Shoaib Ibrahim ने अपनी अम्मी के नए घर का कराया टूर, लिविंग रूम से किचन तक, सब है शानदार। झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, दीपिका कक्कड़ के अभिनय छोड़ने के फैसले पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।