टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है, क्योंकि वह अपने पहले बेबी की उम्मीद कर रही हैं। दीपिका ने 22 जनवरी 2023 को अपने पति व टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के साथ एक जॉइंट इंस्टा पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की आनाउंसमेंट की थी। तब से उनके फैंस उनके बेबी के आने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।
दरअसल, 6 फरवरी 2023 को दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक व्हाइट प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फूलों की क्यारी के पास बनी बेंच पर बैठी दीपिका अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे के लिए मुस्कुराती हुई पोज दे रही हैं। बालों को खुला रखते हुए नो-मेकअप लुक में भी 'मॉम-टू-बी' दीपिका की खूबसूरती और चेहरे की चमक देखने लायक है। उन्होंने अपने लुक को व्हाइट स्लिप-ऑन सैंडल्स से स्टाइल किया था। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होने कैप्शन में लिखा है, ''पहले से कहीं ज्यादा अपने नए रुप के साथ प्यार में पड़ रही हूं।''
इससे पहले, शोएब इब्राहिम ने 1 फरवरी 2023 को अपने इंस्टा अकाउंट से एक लवली फोटो शेयर की थी, जिसमें दीपिका ब्लैक ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं, वहीं शोएब रेड टी-शर्ट और ब्लू जींस में हमेशा की तरह काफी डैशिंग लग रहे थे। हालांकि, ये तस्वीर के साथ लिखा गया शोएब का कैप्शन था, जिसने फैंस का दिल जीत लिया था। उन्होंने अपनी पत्नी पर प्यार बरसाते हुए लिखा था, ''बस थैंक्यू कहना चाहता हूं दीपिका, मेरे मुस्कुराने के लिए, मुझे हार मानते वक्त प्रोत्साहित करने के लिए, मुझे दुखी होने पर दिलासा देने के लिए, आप मेरे लिए अल्लाह की सबसे बड़ी नेमत हैं। आप जो कुछ भी हैं, उसके लिए धन्यवाद, आप जो कुछ भी करती हैं उसके लिए धन्यवाद।''
बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 22 जनवरी 2023 को फैंस के साथ अपनी गुडन्यूज शेयर की थी। कपल ने एक जॉइंट पोस्ट के जरिए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में दोनों व्हाइट कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए कैमरे के लिए बैक साइड से पोज देते दिख रहे थे। हालांकि, ये उनकी कैप थी, जिस पर 'मॉम टू बी' और 'डैड टू बी' लिखा था। शोएब ने बताई 3 महीने तक प्रेग्नेंसी छिपाने की वजह, बोले- 'हो गया था मिसकैरेज', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, आपको दीपिका की लेटेस्ट फोटो कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।